भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा जिम्बाब्वे की अपनी जोड़ीदार कारा ब्लैक के साथ मंगलवार को वर्ष के आखिरी डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट बीएनपी परिबास क्वालीफाई कर गईं। वर्ष का यह आखिरी डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट 17 से 26 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। सानिया-कारा की जोड़ी इस टूर्नामेंट में प्रवेश करने वाली चौथी जोड़ी है।सानिया इसके साथ ही डब्ल्यूटीए की आठ टीमों वाली युगल स्पर्धा में पहली बार हिस्सा लेंगी। सनिया-कारा की जोड़ी इस समय जबरदस्त फॉर्म में है और मौजूद सीजन में वे दो खिताब जीत चुकी हैं।
सानिया-कारा के अलावा टूर्नामेंट में सारा ईरानी और रॉबर्टा विंसी की इतालवी जोड़ी, चीन की पेंग शुआई और चीनी ताइपे की शीएह सू वेई की जोड़ी और रूस की एलेना वेस्निना और एकातेरिना मकारोवा की जोड़ी पहुंच चुकी है। सानिया ने मंगलवार को कहा, "डब्ल्यूटीए के इस टूर्नामेंट में प्रवेश करने से कारा और मैं बेहद उत्साहित हैं। हम इस टूर्नामेंट में विश्व की सर्वश्रेष्ठ युगल खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने को लेकर रोमांचित हैं।"
सानिया ने कहा, "मौजूद सीजन में जश्न मनाने के लिए हमारे पास पहले से ही काफी कुछ है। यह वर्ष हमारे लिए कोर्ट पर शानदार रहा है और हम अपनी इस सफलता को सिंगापुर में भी जारी रखना चाहेंगे।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें