वकील के साथ दुष्कर्म मामले पर सुनवाई मंगलवार को - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 सितंबर 2014

वकील के साथ दुष्कर्म मामले पर सुनवाई मंगलवार को

  • छत्तीसगढ़ पुलिस ने दुष्कर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।


supreme court of india
सर्वोच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ की एक महिला वकील के साथ हुए कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले पर पुलिस की अकर्मण्यता को लेकर दायर याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा। महिला ने अपने पति के परिवार के सदस्यों और दो अन्य पर 29 नवंबर, 2013 को दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश आर.एम.लोढ़ा की अध्यक्षता वाली पीठ अदालत कक्ष से बाहर निकलने ही वाली थी कि महिला ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म होने की बात कहते हुए न्याय की गुहार लगाई। 

उसने कहा कि शिकायत दर्ज करने के बावजूद छत्तीसगढ़ पुलिस ने दुष्कर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।  उसकी आवाज पूरी तरह स्पष्ट न होने के कारण सर्वोच्च न्यायालय ने एक अन्य महिला वकील से कहा कि वह उसके पास बैठ कर उसकी बातें सुने और फिर न्यायालय को बता दे। 

महिला वकील ने कहा कि उसने नेफथलीन की गोलियां खा ली हैं। इसके बाद न्यायालय ने उसे केंद्र सरकार के स्वास्थ्य योजना के तहत प्राथमिक उपचार केंद्र भेजने का निर्देश दिया। उसे बाद में राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेज दिया गया। मामले पर स्वत: संज्ञान लेते सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि मामले की सुनवाई मंगलवार को होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: