नगरीय निर्वाचन के लिये ई.व्ही.एम. की प्रथम स्तरीय जांच आज से प्रारम्भ
सीहोर, 22 सितम्बर,2014, म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निर्वाचन 2014 के लिये ई.व्ही.एम. की प्रथम स्तरीय जांच 23 सितम्बर 2014 से प्रारम्भ होगी। प्रथम स्तरीय जांच के लिए श्री फरहतउल्ला खान संयुक्त कलेक्टर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस सिलसिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सुदाम खाडे द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। संयुक्त कलेक्टर श्री खान प्रथम स्तरीय जांच का कार्य पूर्ण होने तक अपनी निगरानी में एफएलसी कार्य पूर्ण कराएंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सुदाम खाडे ने बताया कि पुराने कलेक्ट्रेट सीहोर में स्थित ई.व्ही.एम. स्टोर रूम में ई.व्ही.एम की प्रथम स्तरीय जांच प्रातः 10ः30 बजे से प्रारम्भ कर दी जाएगी। प्रथम स्तरीय जांच के समय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। प्रथम स्तरीय जांच के लिये पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। जांच कार्य के दौरान जिला मुख्यालय के 02 मास्टर ट्रेनर्स भी उपस्थित रहेंगे । प्रथम स्तरीय जांच कार्य के लिये ई.सी.आई.एल. हैदराबाद से इंजीनियर्स आ चुके हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. खाडे द्वारा जिले के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, जिला पंचायत सदस्यों एवं जनपद पंचायत सदस्यों से उपस्थित होने का आग्रह किया गया है। गौरतलब है कि प्रथम स्तरीय जांच का कार्य समाप्त होने तक प्रतिदिन निरंतर चलेगा।
कृषि तकनीकी सप्ताह अन्तर्गत पशु स्वास्थ्य षिविर का आयोजन
सीहोर, 22 सितम्बर,2014, सी. आर. डी. ई. कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ, जिला सीहोर द्वारा कृषि तकनीकी सप्ताह का आयोजन 23सितम्बर,2014 तक किया जाएगा। जिसका मुख्य उद्देष्य कृषकों को कृषि की नवीन तकनीकों का प्रचार - प्रसार करना है। आज इछावर विकासखण्ड के ग्राम ढाबलामाता में पशु स्वास्थ्य षिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मो. नवीन खाॅन, मुकेष गुफानियाॅ (सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी) पशुपालन विभाग, इछावर एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के डाॅ. सुरेष चन्द कांटवा एवं ग्राम के 92 पशुपालकों उपस्थित थे। इस अवसर पर ग्राम के 320 पशुओं का उपचार व टीकाकरण किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र के विषेषज्ञ, डाॅ. सुरेष चन्द कांटवा द्वारा पशुपालकों को टीकाकरण का महत्व तथा अन्तः व वाह्रय परीजीवियों की रोकथाम के विषय पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पशुपालकों को दुग्ध उत्पादन हेतु समय से टीकाकरण कराना, डिर्वमिंग कराना व संतुलित मात्रा में पशुओं आहार खिलाना अति आवष्यक है, साथ ही पशुओं के रखरखाव की विस्तृत जानकारी पशुपालकों को दी गयी। पशु स्वास्थ्य षिविर में रिपीट ब्रीडिंग व परजीवों की समस्या अधिक पायी गयी, जिसकी रोकथाम व उपचार के बारे में डाॅ. सुरेष चन्द्र कांटवा द्वारा विस्तार से पशुपालकों को जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में पशुपालकों द्वारा अन्तः व वाह्रय परजीवियों की पहचान, रोकथाम एवं उनके लक्षणों आदि प्रष्नों का निराकरण अधिकारियों/विषेषज्ञों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बडी संख्या में पषुपालकों उपस्थित थे।
पंचायतों की प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन आज
सीहोर, 22 सितम्बर,2014, जिला सीहोर में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 के लिये मतदाता सूची तैयार करने का कार्य प्रारंभ हो चुका है । म0प्र0राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार जिला सीहोर की सभी ग्राम पंचायतों में प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन 23 सितम्बर 2014 को प्रातः 10.30 बजे किया जा रहा है तथा मतदाता सूची का प्रकाशन होते ही दावे आपत्ति करने का कार्य प्रारंभ हो जायेगा। मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिये पात्र व्यक्ति 23 सितम्बर से 15 अक्टूबर 2014 तक अपने आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप-ग में प्राधिकृत अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सुदाम खाड़े ने बताया कि जिला सीहोर में जनपद पंचायत सीहोर में 144 पंचायतों, आष्टा में 134 पंचायतांे में, नसरूल्लागंज में 87 पंचायतों में, बुधनी में 62 पंचायतों में तथा इछावर में 70 पंचायतों में दावे आपत्ति प्राप्ति केन्द्र बनाये गये हैं । पंचायतों के अलावा प्रत्येक जनपद पंचायत कार्यालय एवं प्रत्येक अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय में भी मतदाता सूची का अवलोकन किया जा सकता है । उल्लेखनीय है कि जो व्यक्ति 01 जनवरी, 2014 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं वे मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिये पात्र हैं। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिये आवेदन पत्र के साथ एक कलर पासपोर्ट साइज फोटो तथा निवास के प्रमाण स्वरूप राशन कार्ड, विधान सभा निर्वाचन के तहत प्रदत्त फोटोयुक्त मतदाता सूची के परिचय पत्र की प्रति तथा अन्य दस्तावेज के अलावा, आयु के प्रमाण के स्वरूप शैक्षणिक दस्तावेजों की छाया प्रति जमा करना होगी । जो मतदाता निर्वाचन क्षेत्र से बाहर चले गए हैं अथवा मृत हो गए हैं उनके नाम काटने के लिए आपत्ति निर्धारित प्रारूप ‘‘ग‘‘ में प्रस्तुत करना होगी । नाम में संशांेधन के लिए प्रारूप ‘‘ख‘‘ में आवेदन करना होगा। दावा आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15.10.2014 है । दावे आपत्तियों का निराकरण रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा किया जाएगा । रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के आदेश से असंतुष्ट व्यक्ति निर्धारित प्रारूप ‘‘घ‘‘ में अपील जिला सीहोर के अपील प्राधिकारी अपर कलेक्टर सीहोर के समक्ष आदेश से पांच दिन के अंदर अपील प्रस्तुत कर सकेंगे। दावा आपत्ति निराकरण के बाद त्रि-स्तरीय पंचायतों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 14 नबम्बर, .2014 को होगा। इस बार पंचायतों तथा नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची का उपयोग किया जाएगा। मतदाता सूची कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में मतदाता जागरूकता के संबंध में जिला अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. आर.आर. भौसले जिला पंचायत सीहोर ने सभी अधिकारियों से निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभाग के माध्यम से मतदाता जागरूकता के संबंध में गतिविधियां निरंतर प्रारंभ रखें । नगरीय निकाय व त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये प्रत्येक ग्राम पंचायत में तथा नगरीय क्षेत्रों में प्रत्येक वार्ड में मतदाता जागरूकता समितियों का गठन अतिशीघ्र किया जायेगा । प्रत्येक ग्राम पंचायत में तथा नगरीय क्षेत्रों में प्रत्येक वार्ड में ई.व्ही.एम. का प्रदर्शन एक बार पुनः किया जायेगा । उल्लेखनीय है कि इस बार पंचायतों तथा नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिये फोटोयुक्त मतदाता सूची उपयोग की जायेगी ।
ममता रथ संचालन की समीक्षा बैठक संपन्न
सीहोर, 22 सितम्बर,2014, सीहोर जिले के सभी विकासखण्डों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित ममता रथों के संचालन एवं इस दौरान आयोजित गतिविधियों का ए.एन.एम.प्रषिक्षण केन्द्र सीहोर में गत दिवस एक जरूरी बैठक आयोजित कर समीक्षा की गई। बैठक में प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री प्रवीण कृष्ण के निर्देष पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन की उप संचालक एवं सीहोर जिले की प्रभारी अधिकारी डाॅ. प्रज्ञा तिवारी तथा एस. पी. एम. यू. अपर्णा मानके द्वारा ममता रथों की विस्तृत समीक्षा की गई। इस अवसर पर जिले में संचालित समस्त ममता रथों के प्रभारी एवं ब्लाॅक स्तर के समस्त जिम्मेदार अधिकारी समीक्षा बैठक में उपस्थित थे। बैठक में उप संचालक एन.एच.एम.भोपाल डाॅ.प्रज्ञा तिवारी द्वारा निर्देषित किया गया कि ग्राम की प्रत्येक गलियों में ममता रथ को संचालित किया जाए तथा प्रत्येक स्थान पर ममता रथों के भ्रमण के दौरान 12 अपेक्षित व्यवहारों की सी.डी.चलाई जाएं। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं तथा बच्चें, जिनका पंजीयन नहीं हुआ हो उनके नाम ग्राम स्वास्थ्य पंजी में तथा ए.एन.सी.एवं टीकाकरण में दर्ज किए जाएं। डाॅ.तिवारी ने निर्देशित किया कि ममता रथ संचालन के दौरान उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को सूचीबद्ध कर उनके उचित प्रबंधन की व्यवस्था की जाएं। आयरन की 200 गोलियों का वितरण सुनिष्चित किया जाएं। इस अवसर पर 19 से 49 वर्ष की अन्य महिलाआंे को आयरन सुक्रोज बढ़वाने हेतु नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्रों में भेजने की व्यवस्था किए जाने के निर्देष भी उपस्थित बीएमओ को दिए गए। ममता रथ दलों द्वारा लक्ष्य दंपत्तियों को परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत ओरल पिल्स, कण्डोम इत्यादि का वितरण भी किया जाएं। इस अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य षिविर में गंभीर कुपोषित बच्चों की जांच कर उन्हें पोषण पुनर्वास केन्द्र के लिए रेफर किए जाना सुनिष्चित किया जाएं। डाॅ.प्रज्ञा तिवारी ने निर्देष दिए कि ममता रथ दलों द्वारा आवष्यकतानुसार ओ.आर.एस.का घोल तथा जिंक की गोलियां बच्चों के लिए दस्त प्रबंधन हेतु उनकी माताओं को प्रत्येक ममता रथ पर स्थापित कार्नर से दवाएं उपलब्ध कराई जाएं। ज्ञात हो कि सीहोर जिले के विकासखण्ड इछावर,आष्टा,बुदनी,नसरूल्लागंज एवं सामु.स्वा.केन्द्र श्यामपुर में ममता रथों का संचालन 1 सितंबर 2014 से किया जा रहा है। ममता रथांे के माध्यम से निर्धारित रूट चार्ट अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर स्वास्थ्य से संबंधित 12 व्यवहारों की फिल्मों का प्रदर्षन किया जा रहा है। इस अवसर पर स्वास्थ्य षिविर भी आयोजित कर जरूरतमंदों को दवाओं का वितरण किया जा रहा है। सीएमएचओ डाॅ. आर. के. गुप्ता ने बताया कि ममता अभियान के अंतर्गत ममता रथ के माध्यम से आम लोगों को जागरूक कर मातृ एवं षिषु मृत्यु दर में लक्ष्यअनुसार कमी लाना प्रमुख उद्देष्य है। आज आयोजित समीक्षा बैठक में सभी निर्देषों का कड़ाई से पालन किए जाने के निर्देष सीएमएचओ द्वारा दिए गए। इस अवसर पर सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. टी. एन. चतुर्वेदी, डीपीएम श्री जनेद कमाल, समस्त बीएमओ, बीईई, जिला आईईसी सलाहकार, समस्त बी.सी.एम, ममता रथ दल के प्रभारी, वाहन चालक, तकनीकी एक्सपर्ट, जहां ममता रथों का संचालन किया जा रहा है उस सेक्टर के सेक्टर मेडिकल आॅफिसर, सुपरवाइजर, ए.एन.एम.,एम.पी.डब्ल्यू समीक्षा बैठक में उपस्थित थे। प्रभारी अधिकारी एन.एच.एम.भोपाल द्वारा ममता रथ का सूक्ष्म निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा जरूरी दिषा निर्देष दिए बी.एम.ओ.को दिए गए। प्रभारी अधिकारी द्वारा ममता रथ संचालन की विस्तृत समीक्षा रिपोर्ट प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को सौंपी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें