सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (15 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 15 सितंबर 2014

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (15 सितम्बर)

मृतकों को सात लाख की राहत राशि स्वीकृत

sidhi news
सीधी 15 सितम्बर 2014   जिला प्रशासन ने उत्तराखण्ड में अतिवृष्टि से सीधी जिले के मलदेवा निवासीगण मृतकों श्रीमती राम पियारी के वारिस पति श्री उमाशंकर मिश्र एवं मृतक श्री मोतीलाल मिश्र की वारिस पत्नी श्रीमती मानवती को 3.50 लाख रूपए के मान से कुल 7 लाख रूपए की राहत राशि मंजूर की है।

शासकीय पत्राचार में स्लोगन अंकित कराने के निर्देश

सीधी 15 सितम्बर 2014   त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 में मतदाताओं को जागरूक करने के मकसद से शासकीय कार्यालयों से किए जाने वाले पत्राचार के अंत में ‘‘ग्राम स्वराज’’, ‘‘मेरा वोट मेरा राज’’ जैसे स्लोगन अंकित कराने के कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए गए है।

मृतक के वारिस को सहायता अनुदान स्वीकृत

सीधी 15 सितम्बर 2014   उपखण्ड अधिकारी चुरहट ने सोन नदी में डूबने से मृत्यु हो जाने के फलस्वरूप गुजडेर निवासी मृतक बालेन्द्र के वारिस पिता ामहेश मिश्र को एक लाख रूपए की सहायता अनुदान राशि मंजूर की है।

दो सहायक अध्यापक निलंबित

सीधी 15 सितम्बर 2014   मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिहावल ने कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने के कारण श्री राम बिहारी कोल सहायक अध्यापक एवं श्री लल्लू प्रसाद कोल सहायक अध्यापक प्राथमिक/माध्यमिक शाला हर्दी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

तहसीलदार एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को कारण बताओ नोटिस

सीधी 15 सितम्बर 2014   उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था0निर्वा0) सीधी ने राज्य निर्वाचन आयोग को जानकारी उपलब्ध कराने में उदासीनता बरतने के कारण श्री आर.पी.त्रिपाठी तहसीलदार एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रामपुर नैकिन को कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाव तलब किया है। 

स्टेंडिंग कमेटी की बैठक 16 सितम्बर को

सीधी 15 सितम्बर 2014   त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 हेतु गठित स्टेंडिंग कमेटी की बैठक यहां कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 16 सितम्बर 2014 को संध्या 5 बजे से रखी गई है।

कलेक्टर ने किया रामपुर नैकिन का भ्रमण

सीधी 15 सितम्बर 2014   पिछले दिनों रामपुर नैकिन के भ्रमण पर पहुंचे कलेक्टर सीधी ने एक समीक्षा बैठक के दौरान हाथ धुलाई कार्यक्रम के क्रियान्वयन में रूचि ना लेने के कारण सुजीत शुक्ला सहायक मानचित्रकार मनरेगा जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के विरूद्ध कार्रवाई करने के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामपुर नैकिन को निर्देश दिए। कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान वहां बेड पर चादरों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। 

हाथ धुलाई कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में दिशा निर्देश जारी

सीधी 15 सितम्बर 2014   जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सीधी ने 15 अक्टूबर 2014 को समस्त शालाओं में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस के संबंध में जिले के विकासखण्ड समन्वयकों को विभिन्न दिशा निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों में कहा गया है कि विश्व हाथ धुलाई दिवस के उपलक्ष्य में ‘‘गिनीज वल्र्ड रिकार्ड’’ दर्ज कराने हेतु भाग लेने वाली चिन्हित शालाओं का आॅनलाइन पंजीकरण 20 सितम्बर 2014 तक कराया जावेगा। इस कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जिले की समस्त शालाओं में 02 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2014 तक स्वच्छता के मुद्दों पर भाषण प्रतियोगिता/रंगोली/स्वच्छता रैली आदि का आयोजन किया जावेगा। इस कार्यक्रम में समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित की जावेगी। 15 अक्टूबर 2014 को 11 बजे से 12 बजे तक शाला में आयोजित हाथ धुलाई कार्यक्रम की वीडियोग्राफी ग्राम पंचायत द्वारा कराई जावेगी। इस हेतु ग्राम पंचायत को रूपए एक हजार ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आवंटित किए गए हैं। ग्राम पंचायत द्वारा प्रत्येक शाला में हाथ धुलाई यूनिट की स्थापना अनिवार्य रूप से 2 अक्टूबर तक किया जाना शासन द्वारा निर्दिष्ट है। कार्यक्रम हेतु प्रत्येक शाला में मग, साबुन, बाल्टी 2 नग व नेपकीन की व्यवस्था मध्यान्ह भोजन मद (एम.एम.ई.) से संबंधित शाला प्रभारी द्वारा की जावेगी। गिनिज वल्र्ड रिकार्ड दर्ज कराने हेतु प्रत्येक शाला में 50 बच्चों पर एक शिक्षक को वालेन्टियर के रूप में नियुक्त किया जाएगा। समस्त शालाओं में निर्मित शौचालय, मूत्रालय की साफ-सफाई एवं आवश्यक रखरखाव कराने हेतु शाला प्रभारी को दायित्व सौंपे जाएंगे। समस्त चिन्हित शालाओं में हैण्डपम्प भी सुचारू रूप से संचालित किए जाएंगे।

मतदाता जागरूकता संबंधी बैठक 16 सितम्बर को

सीधी 15 सितम्बर 2014   नगर परिषद रामपुर नैकिन एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 को लेकर मतदाता जागरूकता के संबंध में यहां कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 16 सितम्बर 2014 को सायं 5 बजे से बैठक का आयोजन रखा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: