जन प्रतिनिधि हुए गैर जिम्मेदार, जिंदगी-मौत के बीच झूलती जनता- उमेश तिवारी
- सभी तैयारी पूर्ण, फिर क्यों नही आ रही ’’डायलसिस मशीन’’
जिला चिकित्सालय सीधी हमेसा बदहाली एवं अव्यवस्था का सिकार रहा है। सीधी जिले की लगभग 15 लाख जनता जिला चिकित्सालय से स्वास्थ की उम्मीद करती है। लेकिन जिला मुख्यालय सीधी में स्थित जिला चिकित्सालय में उसके स्थापना समय से लेकर कभी भी स्वीकृत विशेषज्ञ चिकित्सकों, चिकित्सकों, स्टाफ नर्सो एवं अन्य कर्मचारियों के पदों मंे सभी पदस्थापनायें नही हो सकी। आवश्यक जाॅच की मशीनों तथा अन्य जांच उपकरणों की कमी जिला चिकित्सालय में हैं ही उससे भी बडी सर्मनाक बात यह है कि यहाॅ लगी एक्स-रे मशीन अकसर खराब रहती हैं, पट्टी, रूई, सिरंेज मरीजों को ही खरीदना पड़ता है। परिणाम यह है कि काॅम चलाऊ व्यवस्था के तहत जिला चिकित्सालय सीधी का काम चल रहा है। उक्त बाते पे्रश विज्ञप्ति में टोंकों-रोंकों-ठोंकों क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी ने कही है। श्री तिवारी ने कहा है कि म0प्र0 के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह बयानों के द्वारा झूॅठ का धूहा बांधते हूए अपने को सबसे बडा जन हितैषी- जन कल्यांणकारी कार्य करने वाला मुख्य मंत्री कहते है। उन्होंने घोषणा की थी की जिला चिकित्यालय सीधी मंें बेडों की संख्या 100 और बढाई जायेगी, लेकिन वर्ष 2003 में जिला चिकित्सालय सीधी में 200 विस्तार थे 2003 से प्रदेश में भा0ज0पा0 की सरकार है लेकिन जिला चिकित्सालय सीधी में बेडों की संख्या 201 नही हो पाई। मरीजों को अस्पताल की गैलरी मंे भर्ती कर चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जाता हैं। उमेश तिवारी ने बताया है कि प्रदेश के सभी जिला चिकित्सयालयों में ’’डायलसिस मशीन’’ लगाने का निर्णय किया गया और इस हेतु चिकित्सकों को प्रशिक्षित भी किया गया। ’’डायलसिस मशीन’’ ले जाने हेतु प्रदेश के सभी जिलों को भोपाल बुलाया गया। ’’डायलसिस मशीन’’ की घटिया क्वालिटी होने के कारण चिकित्सकों ने मशीन लेने से मना कर दिया। जानकारी में आया है कि घटिया ’’डायलसिस मशीन’’ की खरीदी कमीशन ले कर की गई थी। श्री तिवारी ने कहा है कि जिला चिकित्सालय सीधी मंे ’’डायलसिस मशीन’’ स्थापित करने की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है एक चिकित्सक ने प्रशिक्षण भी प्राप्त कर लिया है साथ ही अन्य आवश्यक स्टाप को प्रशिक्षित किया जा चुका है। लेकिन प्रदेश मंे ब्याप्त भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी के कारण सीधी को ’’डायलसिस मशीन’’ कब मिलेगी, मिलेगी भी की नही मिलेगी कहा नही जा सकता। जिला चिकित्सालय मंे ’’डायलसिस मशीन’’ न होने का खामियाजा गरीब एवं आम जनता को जीवन एवं मौत के बीच झूल कर भुगतान पड रहा है। जिला चिकित्सालय की दुर्दसा के सम्पूर्ण जुम्मेदार जिले के जनप्रतिनिधि हैं। जनसरोेकारेंा एवं जन सुविधाओं से आंख बंद करना जन प्रतिनिधियों की आदत बन गई है।
देश को जीवन्त रखने का कार्य किसानों ने किया है-श्रीमती पाठक
सीधी 26 सितम्बर 2014 सांसद श्रीमती रीती पाठक ने कहा है कि किसानों नेे इस भारत वर्ष को जीवन्त रखने का कार्य किया है। वह आज यहां जिला स्तरीय किसान सम्मेलन में मुख्य अतिथि की हैंसियत से बोल रहीं थीं। श्रीमती पाठक ने कहा कि हम जिला स्तरीय किसान सम्मेलन को एक उत्साहजनक मेले के रूप में मनाने जा रहे हैं, जो किसानों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। उन्होंने म0प्र0 में मनाए जा रहे कृषि महोत्सव का जिक्र करते हुए कहा कि यह मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के कुशल नेतृत्व का नतीजा है। उन्होंने कहा कि कृषि महोत्सव एक नई क्रांति एवं एक नई विचारधारा है, जो किसानों के हितवर्धन के लिए है। उन्होंने कहा कि कृषि क्रांति रथ यात्रा को एक क्रांति के रूप में शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि कृषि क्रांति रथ गांवों में जाएगा और उसके साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी जाएंगे, जो ग्रामवासियों की समस्याओं का निराकरण करेंगे। उन्होंने किसानों से कहा कि रथ के साथ उनका उत्साह और मनोबल बना रहना चाहिए। विधायक श्री केदारनाथ शुक्ल ने कहा कि कृषि महोत्सव के दौरान गांवों में जाने वाला कृषि क्रांति रथ एक साधारण रथ नहीं है, बल्कि एक महत्वपूर्ण रथ है, जिसके माध्यम से किसानों को कई प्रकार के लाभ प्राप्त होंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि किसान रथ के साथ जाने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी ईमानदारी से कार्य करेंगे। श्री शुक्ल ने कहा कि राज्य सरकार दबे-कुचले और गरीब तबके के लोगो के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इस कृषि क्रांति रथ के माध्यम से गरीबों एवं जरूरतमंदों को लाभ मिले, इस पर सभी को ध्यान देना है। विधायक श्री कुंवर सिंह टेकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के कुशल नेतृत्व में खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा किसानों को अनेक सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि क्रांति रथ के माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। जिलाध्यक्ष भाजपा श्री के.के.तिवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश में कृषि के क्षेत्र मंे नये आयाम स्थापित हुए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में कृषि को लाभ का धंधा बनाने हेतु कई योजनाएं शुरू की हैं। कार्यक्रम को रामपुर नैकिन जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री राम प्रसाद बैश्य ने भी सम्बोधित किया। सम्मेलन में किसानों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का प्रसारण
उक्त अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के भोपाल में आयोजित हुए कार्यक्रम के सम्बोधन का स्क्रीन पर सीधे प्रसारण किया गया।
जिला स्तरीय अ.जा.स. एवं नि. समिति की बैठक 30 सितम्बर को
सीधी 26 सितम्बर 2014 यहां कलेक्ट्रेट सभागार में 30 सितम्बर 2014 को संध्या 5 बजे जिला स्तरीय अनुसूचित जाति सलाहकार एवं निगरानी समिति की बैठक का आयोजन रखा गया है।
करमाई में 11 अक्टूबर को खण्ड स्तरीय अंत्योदय मेले का आयोजन
सीधी 26 सितम्बर 2014 मझौली जनपदीय अंचल के ग्राम करमाई में आगामी 11 अक्टूबर 2014 को खण्ड स्तरीय अंत्योदय मेले का आयोजन रखा गया है। अंत्योदय मेले में माननीय श्री अजीत सिंह जस्टिस उच्च न्यायालय जबलपुर तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अन्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भी उपस्थित रहेंगे।
लार्वा/रैपिड फीवर सर्वे हेतु टीम का गठन
सीधी 26 सितम्बर 2014 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सीधी शहर के 24 वार्डों में लार्वा/रैपिड फीवर सर्वे के कार्य हेतु टीम का गठन किया है। इसका नोडल अधिकारी श्री पी. एलीकोण्डा रेड्डी को बनाया गया है। टीम में श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय एवं श्रीमती श्यामवती सिंह धुर्वे, श्री शिव राखन प्रसाद द्विवेदी एवं श्रीमती बेला सिंह, श्री अर्जुन सिंह एवं श्रीमती गीता द्विवेदी, श्री केशरी प्रसाद मिश्रा एवं श्रीमती रानी पटेल तथा श्री वेशलाल पनिका, श्रीमती सुशीला वर्मा एवं श्रीमती गीता तिवारी को रखा गया है।
औद्योगिक क्षेत्रों में प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित
सीधी 26 सितम्बर 2014 अनुसूचित जाति के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले युवाओं को प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में विभिन्न औद्योगिक इकाईयों में प्रशिक्षण हेतु 10 अक्टूबर 2014 तक आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए हैं। उक्ताशय की जानकारी देते हुए कार्यपालन अधिकारी ए.एस.शुक्ल ने बताया कि अनुसूचित जाति के ऐसे युवक जो कम से कम 8 वीं उत्तीर्ण हों, 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार हों, उन्हें मण्डीदीप (जिला रायसेन), पीथमपुर (जिला धार), में स्थापित औद्योगिक इकाईयों में प्रशिक्षण दिलाया जायेगा। तत्पश्चात प्लेसमेंट कराया जावेगा। इच्छुक सदस्य सादे कागज में अपना पूर्ण विवरण, नाम पिता का नाम, स्थाई पता, पत्र व्यवहार का पता, मोबाइल नम्बर, परिवार की वार्षिक आय, जन्म तिथि, शैक्षणिक योग्यता, सहमति पत्र संलग्न कर निर्धारित तिथि के भीतर अपने आवेदन पत्र जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कलेक्ट्रेट परिसर सीधी में जमा करें।
जप्तशुदा वाहनों के संबंध में दावे 9 अक्टूबर तक आमंत्रित
सीधी 26 सितम्बर 2014 उपखण्ड मजिस्ट्रेट सीधी ने जप्तशुदा वाहनों के संबंध में इच्छुक व्यक्तियों से 9 अक्टूबर 2014 तक अपने न्यायालय में दावे-आपत्तियां आमंत्रित किए हैं। इन वाहनों में मोटर सायकल हीरो होण्डा सीडी 100, अपाची एफ.टी.एफ. 181, इंडिका कार, मोटर सायकल डिस्कवर एम.पी.53, हीरो होण्डा स्प्लेंडर नम्बर एम.पी. 04, तथा मोटर सायकल यामाहा नम्बर एम.पी. 53 शामिल हैं।
कृषि महोत्सव की समीक्षा बैठक 27 सितम्बर को सजवानी में
सीधी 26 सितम्बर 2014 कृषि महोत्सव की समीक्षा बैठक 27 सितम्बर 2014 को संध्या 6 बजे से ग्राम सजवानी के पंचायत भवन में रखी गई है।
ए.एन.एम. निलंबित एव बी.एम.ओ. को नोटिस
सीधी 26 सितम्बर 2014 अपर कलेक्टर सीधी ने कृषि महोत्सव रथ यात्रा के दौरान मऊ में अनुपस्थित रहने के कारण श्रीमती प्रभा जायसवाल ए.एन.एम. कार्यालय विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी रामपुर नैकिन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जबकि उक्त स्थल पर अनुपस्थित रहने के कारण श्री संदीप भगत विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी रामपुर नैकिन को कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाव तलब किया है।
देश को जीवन्त रखने का कार्य किसानों ने किया है-श्रीमती पाठक
सीधी 26 सितम्बर 2014 सांसद श्रीमती रीती पाठक ने कहा है कि किसानों नेे इस भारत वर्ष को जीवन्त रखने का कार्य किया है। वह आज यहां जिला स्तरीय किसान सम्मेलन में मुख्य अतिथि की हैंसियत से बोल रहीं थीं। श्रीमती पाठक ने कहा कि हम जिला स्तरीय किसान सम्मेलन को एक उत्साहजनक मेले के रूप में मनाने जा रहे हैं, जो किसानों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। उन्होंने म0प्र0 में मनाए जा रहे कृषि महोत्सव का जिक्र करते हुए कहा कि यह मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के कुशल नेतृत्व का नतीजा है। उन्होंने कहा कि कृषि महोत्सव एक नई क्रांति एवं एक नई विचारधारा है, जो किसानों के हितवर्धन के लिए है। उन्होंने कहा कि कृषि क्रांति रथ यात्रा को एक क्रांति के रूप में शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि कृषि क्रांति रथ गांवों में जाएगा और उसके साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी जाएंगे, जो ग्रामवासियों की समस्याओं का निराकरण करेंगे। उन्होंने किसानों से कहा कि रथ के साथ उनका उत्साह और मनोबल बना रहना चाहिए। विधायक श्री केदारनाथ शुक्ल ने कहा कि कृषि महोत्सव के दौरान गांवों में जाने वाला कृषि क्रांति रथ एक साधारण रथ नहीं है, बल्कि एक महत्वपूर्ण रथ है, जिसके माध्यम से किसानों को कई प्रकार के लाभ प्राप्त होंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि किसान रथ के साथ जाने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी ईमानदारी से कार्य करेंगे। श्री शुक्ल ने कहा कि राज्य सरकार दबे-कुचले और गरीब तबके के लोगो के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इस कृषि क्रांति रथ के माध्यम से गरीबों एवं जरूरतमंदों को लाभ मिले, इस पर सभी को ध्यान देना है। विधायक श्री कुंवर सिंह टेकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के कुशल नेतृत्व में खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा किसानों को अनेक सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि क्रांति रथ के माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। जिलाध्यक्ष भाजपा श्री के.के.तिवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश में कृषि के क्षेत्र मंे नये आयाम स्थापित हुए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में कृषि को लाभ का धंधा बनाने हेतु कई योजनाएं शुरू की हैं। कार्यक्रम को रामपुर नैकिन जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री राम प्रसाद बैश्य ने भी सम्बोधित किया। सम्मेलन में किसानों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का प्रसारण
उक्त अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के भोपाल में आयोजित हुए कार्यक्रम के सम्बोधन का स्क्रीन पर सीधे प्रसारण किया गया।
जिला स्तरीय अ.जा.स. एवं नि. समिति की बैठक 30 सितम्बर को
सीधी 26 सितम्बर 2014 यहां कलेक्ट्रेट सभागार में 30 सितम्बर 2014 को संध्या 5 बजे जिला स्तरीय अनुसूचित जाति सलाहकार एवं निगरानी समिति की बैठक का आयोजन रखा गया है।
करमाई में 11 अक्टूबर को खण्ड स्तरीय अंत्योदय मेले का आयोजन
सीधी 26 सितम्बर 2014 मझौली जनपदीय अंचल के ग्राम करमाई में आगामी 11 अक्टूबर 2014 को खण्ड स्तरीय अंत्योदय मेले का आयोजन रखा गया है। अंत्योदय मेले में माननीय श्री अजीत सिंह जस्टिस उच्च न्यायालय जबलपुर तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अन्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भी उपस्थित रहेंगे।
लार्वा/रैपिड फीवर सर्वे हेतु टीम का गठन
सीधी 26 सितम्बर 2014 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सीधी शहर के 24 वार्डों में लार्वा/रैपिड फीवर सर्वे के कार्य हेतु टीम का गठन किया है। इसका नोडल अधिकारी श्री पी. एलीकोण्डा रेड्डी को बनाया गया है। टीम में श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय एवं श्रीमती श्यामवती सिंह धुर्वे, श्री शिव राखन प्रसाद द्विवेदी एवं श्रीमती बेला सिंह, श्री अर्जुन सिंह एवं श्रीमती गीता द्विवेदी, श्री केशरी प्रसाद मिश्रा एवं श्रीमती रानी पटेल तथा श्री वेशलाल पनिका, श्रीमती सुशीला वर्मा एवं श्रीमती गीता तिवारी को रखा गया है।
औद्योगिक क्षेत्रों में प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित
सीधी 26 सितम्बर 2014 अनुसूचित जाति के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले युवाओं को प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में विभिन्न औद्योगिक इकाईयों में प्रशिक्षण हेतु 10 अक्टूबर 2014 तक आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए हैं। उक्ताशय की जानकारी देते हुए कार्यपालन अधिकारी ए.एस.शुक्ल ने बताया कि अनुसूचित जाति के ऐसे युवक जो कम से कम 8 वीं उत्तीर्ण हों, 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार हों, उन्हें मण्डीदीप (जिला रायसेन), पीथमपुर (जिला धार), में स्थापित औद्योगिक इकाईयों में प्रशिक्षण दिलाया जायेगा। तत्पश्चात प्लेसमेंट कराया जावेगा। इच्छुक सदस्य सादे कागज में अपना पूर्ण विवरण, नाम पिता का नाम, स्थाई पता, पत्र व्यवहार का पता, मोबाइल नम्बर, परिवार की वार्षिक आय, जन्म तिथि, शैक्षणिक योग्यता, सहमति पत्र संलग्न कर निर्धारित तिथि के भीतर अपने आवेदन पत्र जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कलेक्ट्रेट परिसर सीधी में जमा करें।
जप्तशुदा वाहनों के संबंध में दावे 9 अक्टूबर तक आमंत्रित
सीधी 26 सितम्बर 2014 उपखण्ड मजिस्ट्रेट सीधी ने जप्तशुदा वाहनों के संबंध में इच्छुक व्यक्तियों से 9 अक्टूबर 2014 तक अपने न्यायालय में दावे-आपत्तियां आमंत्रित किए हैं। इन वाहनों में मोटर सायकल हीरो होण्डा सीडी 100, अपाची एफ.टी.एफ. 181, इंडिका कार, मोटर सायकल डिस्कवर एम.पी.53, हीरो होण्डा स्प्लेंडर नम्बर एम.पी. 04, तथा मोटर सायकल यामाहा नम्बर एम.पी. 53 शामिल हैं।
कृषि महोत्सव की समीक्षा बैठक 27 सितम्बर को सजवानी में
सीधी 26 सितम्बर 2014 कृषि महोत्सव की समीक्षा बैठक 27 सितम्बर 2014 को संध्या 6 बजे से ग्राम सजवानी के पंचायत भवन में रखी गई है।
ए.एन.एम. निलंबित एव बी.एम.ओ. को नोटिस
सीधी 26 सितम्बर 2014 अपर कलेक्टर सीधी ने कृषि महोत्सव रथ यात्रा के दौरान मऊ में अनुपस्थित रहने के कारण श्रीमती प्रभा जायसवाल ए.एन.एम. कार्यालय विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी रामपुर नैकिन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जबकि उक्त स्थल पर अनुपस्थित रहने के कारण श्री संदीप भगत विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी रामपुर नैकिन को कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाव तलब किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें