टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (22 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 सितंबर 2014

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (22 सितम्बर)

25 सितम्बर को मनाया जायेगा लोक सेवा दिवस, लेक्टर ने टीएल बैठक में दी जानकारी

tikamgarh map
टीकमगढ़, 22 सितंबर 2014। प्रति सोमवार को आयोजित होने वाली समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर केदार लाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पीजी सेल, जनसुनवाई, जनवाणी के साथ ही भू-अर्जन के लंबित प्रकरणों का तत्परता से निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर श्री शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अनय द्विवेदी, अपर कलेक्टर शिवपाल सिंह सहित समस्त विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री शर्मा ने बैठक में जानकारी देते हुये बताया कि राज्य शासन द्वारा 25 सितम्बर को लोक सेवा दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों को शपथ भी दिलवाई जायेगी। लोक सेवा दिवस पर मुख्य समारोह का आयोजन प्रदेश की राजधानी भोपाल में होगा। जिला स्तर पर प्रभारी मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में समारोह का आयोजन होगा। उन्होंने जिलाधिकारियों को ई-गवर्नेंस मैनेजर के साथ समन्वय स्थापित कर आयोजन की रूपरेखा बनाने के निर्देश दिये।  कलेक्टर श्री शर्मा ने रोजगार अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि रोजगार मेले के आयोजन के दौरान प्रदेश के पीथमपुर, मंडीदीप एवं मालनपुर जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में स्थापित कंपनियों के अधिकारियों को उम्मीदवारों के चयन हेतु बुलवायें। इस कार्य में एकेव्हीएन के अधिकारियों से भी चर्चा करें। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि जिले में आगामी 2 अक्टूबर से ई-रजिस्ट्री परियोजना की शुरूआत होना है। अतः इसके लिये आवश्यक तैयारी कर लें। उन्होंने कोषालय अधिकारी से तिमाही बजट आवंटन के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि जिलाधिकारी यह सुनिश्चित् करें कि जनप्रतिनिधियों के क्षेत्र भ्रमण के दौरान तहसील तथा विकासखण्ड कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहें। 

पुरष्कार हेतु कलाकृतियां आमंत्रित

टीकमगढ़, 22 सितंबर 2014। शिल्पी कल्याण योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय पुरष्कार हेतु शिल्पियों से 30 सितम्बर 2014 तक कलाकृतियां आमंत्रित की गई हैं। सर्वोत्तम कलाकृतियां बनाने वाले शिल्पकार को राष्ट्रपति द्वारा 1 लाख रूपये की नगद धनराशि व ताम्रपत्र प्रदान किया जाता है। राष्ट्रीय श्रेष्ठता प्रमाण पत्र प्राप्त शिल्पी को 75 हजार रूपये की धनराशि प्रदान की जाती है। योजना के तहत वर्ष 2013 के पुरष्कार प्रदान किये जाने के लिये शिल्पकार अपनी कलाकृतियां 30 सितम्बर तक हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये दूरभाष क्रमांक 0731-2539666 अथवा 0755-2676932 पर सम्पर्क किया जा सकता है। 

पांच हजार रूपये का पुरष्कार घोषित

टीकमगढ़, 22 सितंबर 2014। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा क्रमांक 80 अ में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर प्रतापपुरा निवासी 25 वर्षीय कमलेश बाई की पुत्री 4 वर्षीय कु0 नंदिनी का अपहरण करने वाले अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी पर 5 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। विदित रहे कि थाना ओरछा अंतर्गत चैकी नाराई नाका में विगत् 26 मार्च 2014 को फरियादिया कमलेश बाई पत्नि मुन्ना आदिवासी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि रात्रि में सोते समय अज्ञात व्यक्ति द्वारा मकान में प्रवेश कर बच्ची का अपहरण कर लिया गया है। फरियादिया के कथन पर ओरछा थाने में धारा 456 व 363 के तहत अपराध क्रमांक 83/14 दर्ज किया गया था। इसके बाद बच्ची की हरसंभव तलाश करने व इश्तहार प्रकाशित करने के बाद भी बच्ची का पता न चलने पर ईनामी राशि की घोषणा की गई है। 

रोजगार मेले का आयोजन आज

टीकमगढ़, 22 सितंबर 2014। संयुक्त कलेक्टर भवन परिसर स्थित जिला रोजगार कार्यालय में 23 सितम्बर को प्रातः साढ़े 10 बजे से रोजगार मेला एवं कैरियर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। मेले में एसईएल मैन्यूफैक्चरिंग कम्पनी सीहोर, शिवशक्ति बायोटेक सागर, एसआईएस इंडिया लिमिटेड अनूपपुर एवं एसबीआई छतरपुर के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षुओं, फील्ड वर्कर, सिक्योरिटी गार्ड एवं अभिकर्ता एजेंट की नियुक्ति की जायेगी। जिला रोजगार अधिकारी द्वारा जिले के पात्र शिक्षित बेरोजगारों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की गई है। 

बुजुर्ग तीर्थ यात्री अब रामेश्वरम् की यात्रा करेंगे

टीकमगढ़, 22 सितंबर 2014। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों हेतु 8 से 13 अक्टूबर तक वैष्णोदेवी की तीर्थ यात्रा प्रस्तावित की गई थी, किंतु अब अपरिहार्य कारणों से तीर्थ यात्रा के स्थान में परिवर्तन किया जाकर रामेश्वरम् की यात्रा नियत की गई है। कलेक्टर केदार लाल शर्मा द्वारा जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों एवं तहसीलदारों को रामेश्वरम् की तीर्थ यात्रा की जानकारी प्रचार-प्रसार व मुनादी के माध्यम से देने हेतु निर्देशित किया है। तीर्थ यात्री रामेश्वरम् की यात्रा हेतु 25 सितम्बर तक संबंधित तहसील कार्यालय में अपनी सहमति दे सकते हैं। 

स्वरोजगार हेतु आवेदन आमंत्रित

टीकमगढ़, 22 सितंबर 2014। खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अंतर्गत मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की शुरूआत विगत अगस्त माह से की गई है। योजना के तहत 20 हजार रूपये से 10 लाख रूपये तक के नवीन उद्यमों की स्थापना हेतु वित्तीय सहायता का प्रावधान है। योजना के तहत न्यूनतम कक्षा 5वीं उत्तीर्ण एवं 18 से 45 वर्ष आयुवर्ग के व्यक्ति योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना के तहत स्वरोजगार स्थापना हेतु सामान्य वर्ग के व्यक्तियों को 15 प्रतिशत या अधिकतम 1 लाख रूपये का अनुदान तथा बीपीएल, एससी, एसटी तथा ओबीसी वर्ग के व्यक्तियों व महिला, अल्पसंख्यक, निःशक्तजन व्यक्तियों को 30 प्रतिशत या अधिकतम 2 लाख रूपये का अनुदान भी प्रदान किया जायेगा। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये आवेदन पत्र जिला पंचायत कार्यालय में स्थित खादी ग्रामोद्योग कक्ष से प्राप्त किया जा सकता है। 

आतिशबाजी दुकानों हेतु आवेदन 30 तक जमा होंगे

टीकमगढ़, 22 सितंबर 2014। आगामी 23 अक्टूबर को दीपावली का पर्व मनाया जाना है। इस अवसर पर अस्थायी रूप से आतिशबाजी का विक्रय करने के इच्छुक व्यक्ति दुकानों का लाइसेंस प्राप्त करने के लिये आवेदन कलेक्टर कार्यालय की शस्त्र शाखा में 30 सितम्बर तक कर सकते हैं। 

व्यावसायिक शिक्षक हेतु आवेदन आमंत्रित  

टीकमगढ़, 22 सितंबर 2014। शा. उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय टीकमगढ़ में वर्ष 2014-15 के दौरान कक्षा 9वीं के छात्रों को सुरक्षा एवं आई.टी. टेड्र में व्यवसायिक शिक्षा प्रारंभ की जा रही है। अध्यापन कार्य के इच्छुक व्यक्ति अस्थाई व्यावसायिक शिक्षक पद के लिये 25 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। पद की शैक्षणिक योग्यता, अनुभव तथा आयु सीमा एजुकेशन पोर्टल एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर भी उपलब्ध है। 

स्थानीय निकायों के निर्वाचन हेतु वित्त प्रकोष्ठ गठित 

टीकमगढ़, 22 सितंबर 2014। म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशानुसार नगरीय एवं पंचायत चुनावों में वित्त संबंधी कार्य हेतु वित्त सेवा के अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया जाकर निर्वाचन वित्त सेल का गठन किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केदार लाल शर्मा ने आयोग के निर्देशानुसार वित्तीय मामलों में कर्मचारियों के स्वत्तों एवं अन्य चुनाव संबंधी वित्तीय भुगतानों के नियमानुसार शीघ्र निराकरण हेतु निर्वाचन वित्त सेल का गठन कर दिया है। प्रकोष्ठ स्थानीय निर्वाचन कार्यालय के अधीन कार्य करेगा। निर्वाचन वित्त सेल का नोडल अधिकारी एटीओ राजेश कुमार अहिरवार 9993284490 को बनाया गया है। वित्त प्रकोष्ठ में श्री अहिरवार के अतिरिक्त आर. एस. साहू लेखापाल एवं सहायक ग्रेड-3 रमेश कुमार गुप्ता व राजीव खरे को शामिल किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शर्मा ने निर्देशित किया है कि गठित सेल द्वारा म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा उपलब्ध कराये गये बजट आवंटन का वित्तीय वर्ष में व्यय किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा तथा स्थानीय निर्वाचन के लंबित स्वत्वों के निराकरण का कार्य अपने-कार्य के साथ साथ सम्पादित करना होगा। 

स्टैण्डिंग कमेटी का गठन 

टीकमगढ़, 22 सितंबर 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी केदार लाल शर्मा ने आगामी नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के दौरान पारदर्शिता और निष्पक्षता बरतने के उद्देश्य से जिला स्तर पर स्टैण्ंिडग कमेटी का गठन किया है। कमेटी में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। जिला कलेक्टर कमेटी के अध्यक्ष होंगे, जबकि पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस, परियोजना अधिकारी डूडा, अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया तथा कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया कमेटी के सदस्य होंगे। 

आज स्थानीय अवकाश रहेगा

टीकमगढ़, 22 सितंबर 2014। मंगलवार, 23 सितम्बर को मनाये जाने वाले प्राणनाथ जयंती एवं सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या त्योहार के अवसर पर आज जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा। इस अवसर पर जिले के समस्त शासकीय कार्यालय एवं शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: