उपचार हेतु सहायता राशि स्वीकृत
टीकमगढ़, 24 सितंबर 2014। म0प्र0 राज्य बीमारी सहायता निधि से जिले के ग्राम महाराजपुरा निवासी जमना प्रसाद तनय स्व0 परमानंद सेन को बीमारी के उपचार हेतु 50 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह ग्राम पूंछा तहसील पलेरा निवासी रामदेवी पत्नी अमर सिंह को 1 लाख 30 हजार रूपये की राशि, ग्राम खरौ तहसील लिधौरा निवासी रतीराम ढीमर तनय भदई ढीमर को 75 हजार रूपये की राशि, ग्राम रोरई निवासी नन्नू आदिवासी तनय प्यारे लाल आदिवासी को 50 हजार रूपये की राशि तथा ग्राम बड़ागांव धसान निवासी सीताराम नामदेव तनय स्व0 मोहनलाल नामदेव को 1 लाख रूपये की राशि उपचार के लिये स्वीकृत हुयी है।
सर्पदंश एवं बिजली गिरने से हुयी मृत्यु पर सहायता राशि स्वीकृत
टीकमगढ़, 24 सितंबर 2014। अनुविभागीय अधिकारी जतारा ने तहसीलदार पलेरा के प्रतिवेदन पर ग्राम बम्हौरीकला निवासी मातादीन तनय भरोसे काछी एवं ग्राम खजरी निवासी लली पत्नी नरेश वंशकार की विगत् दिनों सर्प के काटने से मृत्यु हो जाने पर 50-50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। आर्थिक सहायता राशि आरबीसी 6-4 की कंडिका 5-2 के तहत स्वीकृत की गई है। इसी तरह एसडीएम द्वारा नायब तहसीलदार दिगौड़ा के प्रतिवेदन पर विगत् 2 सितम्बर को ग्राम कारी में आकाशीय बिजली गिरने से मृत हुयी काशीबाई के पति व निकटतम वारिस राजाराम अहिरवार को 1 लाख 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
अपराधियों की गिरफ्तारी पर पुरष्कार घोषित
टीकमगढ़, 24 सितंबर 2014। पुलिस अधीक्षक द्वारा लूट एवं हत्या की घटना कारित कर फ्रार चल रहे अपराधियों क्रमशः कंचनपुरा थाना मोहनगढ़ निवासी राघवेन्द्र सिंह ठाकुर एवं कांटी थाना कोतवाली निवासी प्रेमलाल आदिवासी की गिरफ्तारी पर पांच-पांच हजार रूपये की ईनामी राशि घोषित की गई है। अपराधियों को गिरफ्तार करने अथवा गिरफ्तारी की सटीक सूचना देने वाले व्यक्ति को उक्त ईनामी राशि से पुरष्कृत किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि अपराधी राघवेन्द्र द्वारा लिधौरा निवासी गौरीशंकर द्विवेदी तनय राजाराम द्विवेदी के साथ लूटपाट की घटना की गई थी। इसी तरह प्रेमलाल आदिवासी द्वारा स्वयं की पत्नि रामदेवी के उपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाने की घटना कारित की गई थी, जिससे पत्नि रामदेवी की अस्पताल में मौत हो गई थी। अतः दोनों अपराधियों की विरूद्ध संबंधित थानों में प्रकरण दर्ज कर तलाश की जा रही थी, किंतु हरसंभव कोशिश के बावजूद अपराधियों की गिरफ्तारी संभव नहीं होने पर एसपी ने ईनामी राशि की घोषणा की है।
मतदाता जागरूकता अभियान संबंधी बैठक 26 को
टीकमगढ़, 24 सितंबर 2014। त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2014 के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के प्रचार-प्रसार व कैम्पस एम्बेस्डर के प्रशिक्षण के संबंध में 26 सितम्बर को बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक जिला पंचायत सभागार में प्रातः 11 बजे से आयोजित की गई है। जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी द्वारा सभी संबंधितों से नियत तिथि व समय पर बैठक में उपस्थित रहने के लिये कहा गया है।
स्वसहायता समूहों को खाद्यान्न एवं प्रतिपूर्ति राशि जारी
टीकमगढ़, 24 सितंबर 2014। जिले की 2 हजार 370 शालाओं को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत सितम्बर, अक्टूबर एवं नवंबर माह के लिये खाद्यान्न का आवंटन कर दिया गया है। स्वसहायता समूहों के लिये गेहूं एवं चावल का आवंटन शालावार जारी किया गया है तथा समस्त जनपद पंचायत सीईओ को तत्काल खाद्यान्न का उठाव कर अधिकार पत्र स्वसहायता समूहों को जारी करने के निर्देश दिये गये हैं, साथ ही बीआरसी को मासिक रूप से लीड एवं लिंक समितियों के माध्यम से स्वसहायता समूहों को खाद्यान्न समय पर उपलब्ध कराने की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। स्वसहायता समूहों को प्राथमिक शाला के लिये 3 .59 रूपये एवं माध्यमिक शाला के लिये 5.38 रूपये प्रति छात्र के मान से प्रतिपूर्ति राशि जारी की गई है।
2 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित
टीकमगढ़, 24 सितंबर 2014। आगामी 2 अक्टूबर, गांधी जयंती के अवसर पर जिले में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दिन समस्त देशी-विदेशी मदिरा की दुकानें पूर्णतः बंद रहेंगी। कलेक्टर केदार लाल शर्मा ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा है कि शुष्क दिवस के दिन मदिरा का अवैध रूप से निर्माण, आधिपत्य एवं विक्रय न होना सुनिश्चित् करें। किसी भी प्रकार की मदिरा का क्रय-विक्रय होने की स्थिति में वृत्त प्रभारी जिम्मेदार होंगे।
पृथ्वीपुर-ओरछा मार्ग पर आवागमन आज से शुरू होगा
टीकमगढ़, 24 सितंबर 2014। जिला दण्डाधिकारी द्वारा विगत् 25 जून को पृथ्वीपुर-ओरछा मार्ग में वर्षाकाल तक आवागमन प्रतिबंधित किया गया था। अब बरसात समाप्त होने एवं जामनी तथा बेतवा नदियों का जल स्तर कम हो जाने के कारण उक्त प्रतिबंधात्मक आदेश निरस्त किया गया है। अब 25 सितम्बर की प्रातः से पृथ्वीपुर-ओरछा मार्ग में आवागमन शुरू हो जायेगा।
1 अक्टूबर को मनाया जायेगा वृद्धजन दिवस
टीकमगढ़, 24 सितंबर 2014। वरिष्ठ नागरिकों को समाज में सम्मान एवं अधिकार प्रदान करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष जिला स्तर पर वृद्धजन दिवस का आयोजन जिला चिकित्सालय परिसर में किया जायेगा। इस अवसर पर वृद्धजनों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा। कलेक्टर केदार लाल शर्मा ने सीईओ जनपद पंचायत टीकमगढ़ एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी टीकमगढ़ को वृद्धजन दिवस की तैयारी हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित् करने के निर्देश दिये गये हैं।
पंचायत निर्वाचन हेतु स्टैण्डिंग समिति गठित
टीकमगढ़, 24 सितंबर 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी केदार लाल शर्मा ने आगामी त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के दौरान पारदर्शिता व निष्पक्षता बरतने के उद्देश्य से जिला स्तर पर तत्काल प्रभाव से स्टैण्डिंग समिति का गठन किया है। समिति के अध्यक्ष जिला कलेक्टर होंगे, जबकि समिति में सदस्य की हैसियत से पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीईओ जिला पंचायत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस व तहसीलदार सहित समस्त जनपद पंचायतों के सीईओ शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें