टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (25 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 25 सितंबर 2014

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (25 सितम्बर)

बृजपुरा में कलेक्टर ने किया स्वच्छता अभियान का शुभारंभ
  • 19 नवंबर तक चलेगा विशेष स्वच्छता अभियान     

tikkamgarh map
टीकमगढ़/25 सितंबर 2014/स्वच्छ म0प्र0 अभियान के तहत जिले में 25 सितम्बर से 19 नवंबर 2014 तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। इसी क्रम में आज कलेक्टर केदार लाल शर्मा ने टीकमगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत जुड़ावन ग्राम पंचायत के बृजपुरा गांव से स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुधा राय, जनपद पंचायत टीकमगढ़ के अध्यक्ष दलूराम अहिरवार, सरपंच गोकल प्रसाद लोधी, जिला पंचायत सीईओ अनय द्विवेदी, सहायक कलेक्टर प्रियंक मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि विशेष स्वच्छता अभियान के तहत अभियान चलाकर शौचालय विहीन परिवारों के घरों में शौचालय निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि 19 नवंबर के पूर्व जिले की 40 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच करने की प्रवृत्ति से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। ग्रामों में पेयजल सा्रेतों के आसपास जमा गंदगी को श्रमदान के माध्यम से दूर करने की भी उन्होंने ग्रामीणजनों से अपील की। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि समग्र स्वच्छता अभियान का आशय केवल शौचालय के निर्माण से ही नहीं, बल्कि सभी तरह की गंदगी को दूर करना इसका उद्देश्य है।  जिला पंचायत सीईओ अनय द्विवेदी ने कहा कि कुछ ग्रामवासी शौचालय निर्माण के बावजूद इसका उपयोग नहीं करते हैं, बल्कि कूड़ा-करकट व अन्य सामग्री रखने में शौचालय का उपयोग किया जाता है। उन्होंने इस प्रवृत्ति को छोड़ने की अपेक्षा की। जिला एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष ने भी स्वच्छता का महत्व बताकर अभियान के दौरान लोगों से शौचालय निर्माण कराने की अपील की। निर्मल भारत अभियान के जिला समन्वयक मनीष जैन ने बताया कि विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान महिला एवं बाल विकास, शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जनजागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने जानकारी दी कि 15 अक्टूबर को हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर 100 से अधिक दर्ज छात्र संख्या वाली स्कूलों में सामूहिक हाथ धुलाई की गतिविधि भी आयोजित की जायेगी। कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर श्री शर्मा की पहल पर शौचालय का प्रयोग करने वाले ग्रामीणजनों ने अपने अनुभव साझा किये। ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय का प्रयोग करने से अब शौच क्रिया के लिये दूर नहीं जाना पड़ता है। बरसात के मौसम एवं रात्रि पहर में बाहर शौच जाने की दिक्कत अब नहीं रह गई है। किन्हीं कारणोंवश शौचालय निर्माण नहीं कराने वालों व्यक्तियों ने भी शीघ्र ही शौचालय निर्माण कराने का संकल्प लिया। कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा उपस्थित समस्तजनों को अपने गांव, जिले और प्रदेश को साफ व निर्मल रखने का प्रयास करने की शपथ भी दिलाई गई।    

कोई टिप्पणी नहीं: