शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोमवार को सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 135 सीटें देने की मांग ठुकरा दी। इससे दोनों पार्टियों के बीच सीटों का बंटवारा उलझकर रह गया। उद्धव ने कड़ा रुख अपनाते हुए भाजपा के साथ गठबंधन टूटने की संभावना और अकेले दम पर चुनाव लड़ने के संकेत दिए। उन्होंने कहा, "हर चीज का विकल्प है।"
शिवसेना प्रमुख ने मीडिया से कहा, "भाजपा ने 135 सीटें देने की मांग रखी, मैंने मना कर दिया। हर चीज का विकल्प है..मैंने स्पष्ट कर दिया है कि इस बात से हम पीछे नहीं हट सकते।" उद्धव ने हालांकि कहा कि सीट बंटवारे पर भाजपा से बातचीत अभी चल रही है और 15 अक्टूबर को चुनाव होने से पहले अंतिम निर्णय होने तक 25 साल पुराने गठबंधन के बारे में वह कुछ भी नकारात्मक नहीं सोचते।
शिवसेना प्रमुख ने दो दिन पहले बयान दिया था कि शिवसेना-भाजपा गठबंधन सत्ता में आई तो महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा। इस बयान से उन्होंने बदले हुए रुख का संकेत दे दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें