अमेरिका के साथ होने वाले समझौतों पर कैबिनेट की मंजूरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 25 सितंबर 2014

अमेरिका के साथ होने वाले समझौतों पर कैबिनेट की मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान होने वाले समझौतों को बुधवार को मंजूरी दे दी। इनमें दोनों देशों के बीच शिक्षा, पर्यावरण, गैस और अंतरिक्ष विज्ञान समेत कई क्षेत्रों होने वाले समझौते शामिल हैं।

कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत अमेरिका के साथ अच्छे रिश्तों के पक्ष में है और लिए गए निर्णय इसी दिशा में संकेत हैं। सरकार की एक विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को भारत के मानव संसाधन विकास मंत्रलय और अमेरिका के नेशनल साइंस फाउंडेशन के बीच एक नए कार्यक्रम की पहल के लिए संयुक्त घोषणापत्र पर दस्तखत होने की मंजूरी दी। कैबिनेट ने एक अन्य फैसले में दोनों देशों के बीच पांच साल के लिए गैस हाइड्रेटों में सहयोग के लिए करार को मंजूरी दी।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत परियोजना को आगे बढ़ाते हुए देश के हर घर में और सामुदायिक शौचालय बनाने के पांच वर्षीय कार्यक्रम को भी मंजूरी प्रदान की गई। साथ ही केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्वच्छ गंगा कोष की स्थापना पर भी मुहर लगाई। साथ ही कैबिनेट ने निर्मल भारत अभियान को नये रूप में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में समाहित करने पर मुहर लगाई।

 सरकार ने नेपाल के साथ बिजली ग्रिड जोड़ने संबंधी समझौते को मंजूरी दी दी। इससे दोनों देशों के बीच बिजली पारेषण, ग्रिड संपर्क सुविधा तथा बिजली व्यापार में मजबूती आएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगस्त 2014 में नेपाल यात्रा के दौरान  बिजली व्यापार समझौता पर बातचीत 45 दिन में पूरी कर लेने का फैसला किया गया था।

 मंत्रिमंडल ने मंगल मिशन की सफलता पर इसरो के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों के प्रयासों की सराहना करते हुए सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, कैबिनेट ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया जिसमें पहले प्रयास में भारत को सफलता दिलाकर हमें गौरवांवित कराने वाले भारत के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों के अत्यधिक प्रयासों की गर्मजोशी से सराहना और प्रशंसा की गई है।

सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (सीसीएस) ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर लददाख में गतिरोध की स्थिति पर बुधवार को विचार-विमर्श किया। एलएसी पर पिछले 11 दिन में चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की है। सैन्य सूत्रों ने कहा कि चुमार इलाके में एलएसी पर हालात जस की तस बने हुए हैं और हालात पर बात करने के लिए फ्लैग वार्ता के चीन के अनुरोध पर विचार अब भी चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: