अमेरिकी गठबंधन के लड़ाकू विमानों ने बुधवार को सीरिया के पूर्वी प्रांत दैर अल-जुर के अल-बुकमाल कस्बे में अमेरिका नीत गठबंधन ने बुधवार को सुन्नी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 10 ठिकानों पर हमला किया। इस बीच तुर्की ने संकेत दिया है कि सीरिया में अमेरिका नीत गठबंधन की कार्रवाई में वह भी साझीदार हो सकता है। बुधवार का हमला भी मंगलवार की ही तरह था। यह जानकारी सीरियाई मानवाधिकार निगरानी संस्था (एसओएचआर) ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले दी है।
सीरिया के सीमावर्ती कस्बे अल-बुकमाल में किए गए हमलों में आतंकवादियों के बैरकों और अड्डों को निशाना बनाया गया। सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी सना ने अमेरिका और उसके सहयोगियों द्वारा हमले किए जाने की पुष्टि की है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मोहम्मद अल-खालिफ ने कहा कि हमले में सुरक्षा चौकी और एक औद्योगिक स्कूल को निशाना बनाया गया। इस जगह को आईएस ने अड्डा बना रखा था।
अल-खालिफ ने कहा कि अपने मृत और घायल साथियों को इराक ले जाने वाले जेहादियों ने नागरिकों को घरों से बाहर नहीं निकलने दिया ताकि लोग आईएस के ढांचे को कितना नुकसान हुआ इसका आकलन वे नहीं कर सके। इससे पहले एसओएचआर की रिपोर्ट में कहा गया था कि तुर्की से उड़ान भरने वाले लड़ाकू विमानों ने आईएस के ठिकानों को निशाना बनाया। अमेरिका ने मंगलवार को पहली बार सीरिया में आईएस ठिकानों को निशाना बनाया। आईएस के खिलाफ हमलों में बहरीन, सऊदी अरब, कतर, और संयुक्त अरब अमीरात भाग ले रहे हैं।
सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार ने मंगलवार को कहा था कि वह जेहादी समूहों के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों का समर्थन करती है। इस बीच सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के दूत स्टेफन डी मिस्तुरा ने घोषणा की है कि वे चाहते हैं कि सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ अमेरिका नीत सैनिक अभियान के साथ ही राजनीतिक संवाद को भी प्रोत्साहन दिया जाए। मिस्तुरा ने मंगलवार को कहा, "आतंकवाद से लड़ाई जायज प्रक्रिया के साथ होना जरूरी है।"
संयुक्त राष्ट्र प्रतिनिधि ने गठबंधन के हवाई हमले पर टिप्पणी करने से मना कर दिया और संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून की पूर्व की टिप्पणी का उल्लेख किया। मिस्तुरा द्वारा पत्रकारों से बातचीत करने से एक घंटा पहले बान ने कहा था कि वे अमेरिकी कार्रवाई का समर्थन करते हैं। उन्होंने आईएस द्वारा अंतर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को तत्काल खतरे का उदाहरण दिया। मिस्तुरा ने सीरिया के हालात और सीरिया में जिहादी गुटों के खिलाफ लड़ाई का आकलन करने के लिए अरब लीग के विदेश मंत्रियों के साथ मुलाकात की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें