अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने मंगलवार को सीरिया में सुन्नी चरमपंथी गुट, इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर हवाई हमले शुरू कर दिए। अमेरिकी रक्षा विभाग ने यह घोषणा की। पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने ट्विटर पर लिखा, "अमेरिका और सहयोगी राष्ट्रों ने सीरिया में आईएस पर लड़ाकू, बमवर्षक विमानों और टॉमहाक मिसाइलों की मदद से हमले शुरू कर दिए हैं।"
किर्बी ने सैन्य अभियान के बारे में ज्यादा जानकारी न देते हुए कहा कि मध्य पूर्व में सामरिक अभियान के प्रभारी, अमेरिकी मध्य कमान ने राष्ट्रपति बराक ओबामा की अनुमति मिलने के बाद हमले शुरू करने का निर्णय लिया। उन्होंने सैन्य अभियान में भाग लेने वाले सहयोगी राष्ट्रों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी और न ही यह खुलासा किया कि सीरिया के किस इलाके में हमले किए जा रहे हैं।
सीएनएन ने हालांकि अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बताया है कि पूर्वी सीरिया में आईएस का गढ़ माने जाने वाले राक्का में हवाई हमले किए गए। और सहयोगी अरब देशों ने भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दो दिनों पूर्व ओबामा ने कहा था कि अमेरिका इराक में आईएस के खिलाफ जारी सैन्य अभियान को सीरिया में भी शुरू करेगा। ओबामा ने जोर देकर कहा था कि ये सैन्य अभियान इराक और अफगानिस्तान में हाल में हुए युद्धों से अलग होंगे, क्योंकि इन हमलों में अमेरिकी सैनिकों को जमीनी लड़ाई में नहीं भेजा जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें