विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज आज विदिशा आएंगी
केन्द्रीय विदेश मंत्री और स्थानीय सांसद श्रीमती सुषमा स्वराज मंगलवार 16 सितम्बर को विदिशा आएंगी। श्रीमती स्वराज का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार मंगलवार की दोपहर 12.20 बजे बेगमगंज से हेलीकाप्टर द्वारा गंजबासौदा के लिए प्रस्थान कर, दोपहर 12.35 बजे गंजबासौदा आएंगी और यहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगी। इसके पश्चात् दोपहर 1.35 बजे गंजबासौदा से विदिशा विकासखण्ड के ग्राम निमखिरिया के लिए प्रस्थान कर दोपहर 1.50 बजे निमखिरिया पहुंचेगी और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होगी। श्रीमती स्वराज सांय 4.50 बजे ग्राम निमखिरिया से बीदपुरा (सांची) के लिए हेलीकाप्टर से प्रस्थान करेगी।
कलेक्टर व एसपी द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा
केन्द्रीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज के ग्राम निमखिरिया आगमन और स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के संबंध में अब तक की गई तैयारियों का कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने संयुक्त रूप से जायजा लिया। ग्राम निमखिरिया पहुंचकर सभा स्थल और हेलीपेड स्थल का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी, सांसद प्रतिनिधि श्री तोरन सिंह दांगी, समाजसेवी श्री मुकेश टण्डन, ग्यारसपुर जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री श्री संजय खाण्डे के अलावा अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
आंगनबाड़ी समय पर खुले-कलेक्टर श्री ओझा
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आज टीएल बैठक के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए उनसे कहा कि जिले के सभी शासकीय स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों का समय पर संचालन कराया जाना सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि अखबारो के माध्यम से ग्रामों की जानकारियां प्राप्त हो रही है जिसमें अधिकांश क्षेत्रों की आंगनबाड़ी समय पर नही खुलने की जानकारियां प्रमुखता से प्रकाशित की जा रही है। उन्होंने दोनों विभागों के जिलाधिकारियों से कहा विकासखण्ड स्तरीय समीक्षा बैठके आहूत कर खण्ड स्तरीय अमले में कसावट लाए। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से जो भी भुगतान किया जाए वह ई-पेमेन्ट के माध्यम से हो। उन्होंने कहा कि आरोग्य केन्द्र आंगनबाड़ी केन्द्रो के माध्यम से संचालित किए जा रहे है इन केन्द्रो पर आवश्यक दवाईयां स्वास्थ्य विभाग मुहैया कराए और समय-समय पर आरोग्य केन्द्रों के कार्यो की समीक्षा, क्रास माॅनिटरिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें। टीएल बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण से प्राप्त आवेदनों पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री आरके शर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम तहत दो लाख से अधिक परिवार लाभांवित
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निर्धारित केडेगरी के दो लाख 73 हजार 730 परिवारों के 12 लाख 80 हजार 399 सदस्यों को निर्धारित मापदण्डो के अनुसार खाद्यान्न और केरोसिन प्रदाय किया जा रहा है। तदानुसार परिवार के प्रत्येक सदस्य को खाद्यान्न गेहूं एवं चावल मिलाकर पांच किलो इसके अलावा प्रत्येक परिवार को शक्कर एवं आयोडीनयुक्त नमक क्रमशः एक-एक किलो और चार लीटर केरोसिन पात्रतापर्चियों के आधार पर उचित मूल्य दुकानो के माध्यम से प्रदाय किया जा रहा है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के दो लाख 12 हजार 921 परिवारों के दस लाख चार हजार 574 सदस्य और शहरी क्षेत्र के 60 हजार 809 परिवारों के दो लाख 75 हजार 825 सदस्य योजनाओं से लाभांवित हो रहे है। इसके अलावा अनुसूचित जाति एवं जनजाति परिवार के 18 हजार 275 परिवारों के 83 हजार 185 सदस्यों को भी उक्त योजना का लाभ दिलाया जा रहा है।
किसान सम्मेलन का आयोजन अब 18 को, बीमा राशि का वितरण
जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तर पर किसान सम्मेलन का आयोजन 18 सितम्बर को गल्ला मंडी विदिशा मंे दोपहर तीन बजे से आयोजित किया गया है। पूर्व में उक्त कार्यक्रम 17 सितम्बर को आयोजित होना था अपरिहार्य कारणों से तिथि में परिवर्तन किया गया है जो अब गुरूवार 18 सितम्बर को आयोजित किया गया है। प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में गुरूवार को ही जिले में कृषि महोत्सव के आयोजन हेतु गठित जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आहूत की गई है। यह बैठक दोपहर तीन बजे से कलेक्टेªट सभाकक्ष मंे आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि किसान सम्मेलन में राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना के खरीफ 2013 के बीमा दावा राशि के प्रमाण पत्र समारोह में संबंधितों को वितरित किए जाएंगे। ततसंबंध में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री डीएल बिलैया ने बताया है कि जिले के 78 हजार 952 किसानो को बीमा राशि 74 करोड़ 59 लाख 46 हजार 207 रूपए विभिन्न बैंकों के माध्यम से वितरित किए जाएंगे। जिसमें सर्वाधिक काॅ-आपरेटिव बैंक के द्वारा 52 हजार 991 किसानों को 35 करोड 78 लाख की राशि के प्रमाण पत्र प्रदाय किए जाएंगे।
जिले में 813.2 मिमी वर्षा दर्ज हुई
जिले में अब तक 813.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है वही गतवर्ष उक्त अवधि में 1444.2 मिमी औसत वर्षा हुई थी। जबकि जिले की सामान्य वर्षा 1133.8 मिमी है। जिले की तहसीलो में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर अब तक दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया है कि विदिशा तहसील में 884.6 मिमी, बासौदा मंे 747.6 मिमी, कुरवाई में 974 मिमी, सिरोंज में 715 मिमी, लटेरी मंे 943 मिमी, ग्यारसपुर में 780 मिमी, गुलाबगंज में 806 मिमी और नटेरन में 656 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। 15 सितम्बर की प्रातः आठ बजे तक जिले मंे 22.6 मिमी औसत वर्षा हुई है तदानुसार जिन तहसीलों में वर्षा दर्ज की गई है उनमें विदिशा में 19 मिमी, बासौदा में 17.6 मिमी, कुरवाई में 22.4 मिमी, सिरोंज में 17 मिमी, लटेरी में 10 मिमी, ग्यारसपुर में 43 मिमी, गुलाबगंज में 18 मिमी और नटेरन में 34 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
महर्षि व्यासजी तथा शुकदेवजी के प्राकट्य पर केन्द्रित रही कथा
विदिषा-15 सितम्बर 2014/स्थानीय सत्संग भवन में द्वितीय दिवस जारी रही श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा में प्रवचनकर्ता वेदाचार्य पं. केषवकृष्ण शास्त्री ने श्रीमद् भागवत महापुराण के सृजक महर्षि वेदव्यासजी तथा महापुराण को अमरत्व प्रदान करने वाले महर्षि शुकदेवजी महाराज के प्राकट्य पर विषद प्रकाष डाला। इन्ही दोनों पिता-पुत्र महर्षियों ने इस महापुराण को साक्षात भगवान श्री राधा-कृष्ण का स्वरूप निरूपित तथा प्रमाणित करते हुए इस महान ग्रंथ को परम मोक्ष्य का सर्वाधिक सुलभ साधन बनाया है। इस अवसर पर जानी-मानी नन्ही भजन गायिका कु. सौम्या शर्मा ने श्री कृष्ण-सुदामा की मित्रता पर आधारित भजन ‘‘अरे द्वारपालों...........’’ एवं ‘‘मीठे रस से भरी राधा रानी लागे...........’’ भजन सुनाए। इसके पूर्व कथा के शुभारंभ दिवस पं. केषवकृष्ण शास्त्री ने श्रीमद् भागवत महापुराण तथा कथा के परम मुक्तिदायी विषेष महत्व पर प्रकाष डाला। महाराजा परीक्षित की भांति कथामृत श्रवण से परम मोक्ष्य प्राप्ति को रेखांकित किया। इस कथा ज्ञान यज्ञ का सर्व पितृ मोक्ष्य पर्व में आयोजन इस पर्व की सार्थकता सिद्ध करने किया गया है। यह कथा समस्त श्रद्धालुओं के दिवंगत पूर्वजों को श्रद्धांजलि होने के साथ उनकी आत्मा की शांति के लिए भी है।
महर्षि व्यासजी तथा शुकदेवजी के प्राकट्य पर केन्द्रित रही कथा
विदिषा-15 सितम्बर 2014/स्थानीय सत्संग भवन में द्वितीय दिवस जारी रही श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा में प्रवचनकर्ता वेदाचार्य पं. केषवकृष्ण शास्त्री ने श्रीमद् भागवत महापुराण के सृजक महर्षि वेदव्यासजी तथा महापुराण को अमरत्व प्रदान करने वाले महर्षि शुकदेवजी महाराज के प्राकट्य पर विषद प्रकाष डाला। इन्ही दोनों पिता-पुत्र महर्षियों ने इस महापुराण को साक्षात भगवान श्री राधा-कृष्ण का स्वरूप निरूपित तथा प्रमाणित करते हुए इस महान ग्रंथ को परम मोक्ष्य का सर्वाधिक सुलभ साधन बनाया है। इस अवसर पर जानी-मानी नन्ही भजन गायिका कु. सौम्या शर्मा ने श्री कृष्ण-सुदामा की मित्रता पर आधारित भजन ‘‘अरे द्वारपालों...........’’ एवं ‘‘मीठे रस से भरी राधा रानी लागे...........’’ भजन सुनाए। इसके पूर्व कथा के शुभारंभ दिवस पं. केषवकृष्ण शास्त्री ने श्रीमद् भागवत महापुराण तथा कथा के परम मुक्तिदायी विषेष महत्व पर प्रकाष डाला। महाराजा परीक्षित की भांति कथामृत श्रवण से परम मोक्ष्य प्राप्ति को रेखांकित किया। इस कथा ज्ञान यज्ञ का सर्व पितृ मोक्ष्य पर्व में आयोजन इस पर्व की सार्थकता सिद्ध करने किया गया है। यह कथा समस्त श्रद्धालुओं के दिवंगत पूर्वजों को श्रद्धांजलि होने के साथ उनकी आत्मा की शांति के लिए भी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें