विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (22 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 सितंबर 2014

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (22 सितम्बर)

कृषि महोत्सव का आयोजन 25 से 20 अक्टूबर तक कलेक्टर द्वारा तैयारियों का जायजा

vidisha news
जिले में कृषि महोत्सव का आयोजन 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक किया जाएगा। आयोजन के मद्देनजर जिले में अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने सोमवार को टीएल बैठक में दी। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जिले में कृषि महोत्सव का आयोजन किया जाना चाहिए। आयोजन के उद्धेश्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि 16 विभागों के अधिकारियों को उक्त आयोजन में सहभागिता निभानी है। 

विशेष ग्राम सभा
जिले के सभी ग्राम पंचायतों में 25 सितम्बर को विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कृषि महोत्सव के उद्धेश्यों को रेखांकित किया जाएगा। इसके अलावा अन्य विभागांे से संबंधित प्रकरणों का अनुमोदन किया जाएगा। 

क्रांति रथ
कृषि महोत्सव आयोजन के उद्धेश्यों और ग्रामीणजनों की समस्याओं से अवगत होने के उद्धेश्य से जिले के सभी विकासखण्डों में एक-एक क्रांति रथ आयोजन अवधि तक भ्रमण करेगा जो विकासखण्ड के सभी ग्रामों में पहुंचकर उद्धेश्यों की प्राप्ति करेगा। प्रत्येक रथ हर दिन दो ग्रामों का भ्रमण करेगा और तीसरे ग्राम में रात्रि विश्राम करेगा और इन ग्रामो मंे सांस्कृतिक कार्यक्रमों अंतर्गत कृषि गीत प्रतियोगिता, कृषक संगोष्ठी एवं प्रशिक्षण, विभागीय योजनाओं की जानकारी, सबसे अच्छी फसल उत्पाद करने वाले एवं अच्छे पशुपालक का चिन्हांकन कर संबंधित को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत े बैंक खाते खोलने हेतु अभिप्रेरित किया जाएगा। 

शिविरों का आयोजन
क्रांति रथ जिन ग्रामों में रात्रि में रूकेगा उन ग्रामों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी विभागों के जिलाधिकारी, खण्ड स्तरीय और ग्राम स्तरीय अमला मौजूद रहकर विभागीय योजनाआंे की जानकारी देगा वही विभाग से संबंधित प्राप्त आवेदनों, मौखिक शिकायतों को निराकृत कराएगा। 

ग्राम स्तरीय कार्यक्रम
क्रांति रथ जिन ग्रामों का भ्रमण करेगा उनमें किसान मित्र बनाने, विभागीय योजनाआंे तहत चयनित हितग्राहियों को किट प्रदाय, मृदा परीक्षण के लिए मिट्टी के नमूने एवं चयनित वन पट्टाधारियोें को योजनाओं का लाभ दिलाने, कृषि, उद्यानिकी फसलों की नवीन तकनीकी और फसलों के रखरखाव, बलराम तालाब की स्वीकृति, पौधो का सशुल्क वितरण, स्प्रिंकलरों के प्रकरण, नवीन दुग्ध उत्पादन समितियों का गठन और पशुपालकों को किटो का वितरण, केसीसी, नवीन पम्प कृषक योजना के प्रकरण तैयार करना, मेरा खेत मेरी माटी नवीन योजना का शुभारंभ किया जाएगा। इसके अलावा खसरा खतौनी का वितरण, आंगनबाडियों में विशेष पोषण दिवसों का आयोजन, छात्रवृत्ति वितरण, राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्रों को खाद्यान्न पर्चियों का वितरण, मत्स्यपालन योजनाओं के प्रकरण तैयार करना और मछुआ के्रडिट कार्डो का वितरण और वन भू-अधिकार अधिनियम के तहत प्रकरण तैयार करने की भी कार्यवाही की जाएगी।  

रथ का रूट चार्ट
क्रांति रथ भ्रमण कार्यक्रम अंतर्गत 25 सितम्बर सेे 20 अक्टूबर तक के लिए ग्रामवार कैलेण्डर तैयार किया गया है। क्रांति रथ के साथ प्रभारी अधिकारी भी नियुक्त किए गए है। सातो क्रांति रथ क्रमशः 26-26 दिनों तक भ्रमण करेंगे और 175-175 ग्रामों में रात्रि विश्राम करेगे इस दौरान इन सभी ग्रामों में संगोष्ठियों, खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न

कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक आहूत की गई थी। कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ मंजू जैन समेत समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे। बैठक में जिन बिन्दुआंे पर विचार विमर्श किया गया उनमें जिला चिकित्सालय में एपीएल मरीजों को जारी होने वाली ओपीडी पर्ची के लिए शुल्क निर्धारण करने और कम्प्यूटर से ओपीडी पर्ची जारी करने, दुकानों के अनुबंध का नवीनीकरण नही कराने वालों के प्रस्ताव निरस्त करने, रोगी कल्याण समिति के लेखा एवं लिपकीय एवं कम्प्यूटर आपरेटर को मानदेय पर रखने, आपातकालीन काॅल वाहन का भुगतान और समिति के आय व्यय की जानकारी का अनुमोदन किया गया।

वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही 25 को

विदिशा नगरपालिका परिषद के अंतर्गत आने वाले 39 वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही 25 सितम्बर को आयोजित की गई है। यह कार्यवाही कलेक्टेªट सभाकक्ष में सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी। संबंधितों से अपेक्षा व्यक्त की गई कि वे उक्त कार्यवाही में उपस्थित होकर अवलोकन कर सकते है।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना तहत आवेदन आमंत्रित, तिरूपति दर्शन हेतु दो सौ तीर्थयात्रिओं का चयन होगा

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के तीर्थ यात्री दो नवम्बर को तिरूपति दर्शन हेतु विशेष टेªन से रवाना होगे। इच्छुक तीर्थ यात्री अपने आवेदन 26 अक्टूबर तक नजदीक के तहसील कार्यालय में जमा कर सकते है। जिले को प्राप्त लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर तीर्थयात्रिओं का चयन कम्प्यूटर रेण्डम प्रणाली से किया जाएगा। ऐसे तीर्थ यात्री जो पूर्व में उक्त योजना का लाभ ले चुके है वे आवेदन ना करें। 

स्वास्थ्य कार्यो का जायजा

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत क्रियान्वित कार्यो का सोमवार को कलेक्टर श्री एमबी ओझा द्वारा समीक्षा बैठक आहूत कर जायजा लिया गया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अमले से अपेक्षा व्यक्त की कि विभागीय अमला अपनी सेवाएं देकर स्वास्थ्य क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हासिल करें। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि बीपीएलधारी ऐसे व्यक्ति जो कैंसर रोग से पीडि़त है उनका शत प्रतिशत इलाज कराने के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाए ताकि जिले में एक भी बीपीएलधारी कैंसर रोग से पीडि़त ना पाया जाए। उन्होंने निष्क्रिय आशा कार्यकर्ताओं को शीघ्र हटाने की चेतावनी दी। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की माॅनिटरिंग के लिए जिन अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है वे औचक निरीक्षण कर अपना प्रतिवेदन शीघ्र जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में ममता अभियान के क्रियान्वयन एवं प्रगति, संस्थाओं पर एजेंसी द्वारा रखे गए सफाई एवं सुरक्षाकर्मियों, पोषण पुर्नवास केन्द्रों एवं एसएनसीयू, टीकाकरण, आरबीएसके, परिवार कल्याण कार्यक्रम, एचएमआईएस डेसबोर्ड और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के विभिन्न घटकों की गतिविधियों का भौतिकी एवं वित्तीय प्रगति की भी समीक्षा की गई। कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ मंजू जैन, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे।

शौर्या दलों का गठन

जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर शौर्या दल का गठन किया जाना है के संबंध में कलेक्टर श्री एमबी ओझा द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए है। शौर्या दल का मुख्य उद्धेश्य ग्राम मंे हिंसा को रोकना विशेषकर महिला एवं बालिका हिंसा, सामाजिक कुरीतियों को कम करना और शासकीय योजनाओं का पर्याप्त प्रचार-प्रसार कर हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाना है यह दल बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी कुप्रथाओं के साथ-साथ कन्या भू्रण हत्या को हतोत्साहित करने में अपनी अहम भूमिका निभाए। अब तक गठित शौर्या दलो के सदस्यों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण मुहैया कराए जाने हेतु कलेक्टर द्वारा राशि पुर्नवंटित की गई है। उन्होंने प्रशिक्षण कैलेण्डर तैयार कर संबंधितों को उद्धेश्यों, कार्यो की भलीभांति जानकारी मुहैया कराएगा। 

शाला का उन्नयन

vidisha news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा अपने भ्रमण के दौरान ग्राम गुनुआ की प्राथमिक शाला का उन्नयन मीडिल स्कूल में किए जाने की घोषणा के अनुपालन में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कार्यवाही पूर्ण की गई है।ग्यारसपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा ने उन्नयन हुए स्कूल का शुभारंभ आज किया। उन्होंने मीडिल स्कूल में प्रवेशित 21 विद्यार्थियों का स्वागत टीका लगाकर किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे खूब मन लगाकर पढाई करेें। इस अवसर पर श्री मुकेश चैकसे, श्री जगदीश दांगी के अलावा स्थानीय सरपंच सरफराज और बीआरसी श्री लक्ष्मण सिंह यादव समेत अन्य अधिकारी व विद्यालय के शिक्षकगण मौजूद थे। 

खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला स्थगित

सिरोंज विकासखण्ड में 25 सितम्बर को आयोजित होने वाला खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला अपरिहार्य कारणों से कलेक्टर श्री एमबी ओझा द्वारा स्थगित किया गया है। आयोजन की नवीन तिथि पृथक से जारी की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: