ग्राम नहारिया में जारी है, स्वास्थ्य उपचार शिविर
कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आदिवासी ग्राम बाहुल्य ग्राम नहारिया में स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण सतत किया जा रहा है। मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ प्रमोद कुमार चतुर्वेदी ने ग्राम में पहुंचकर ग्रामवासियों से चर्चा की और जारी स्वास्थ्य उपचार केम्प मेें मरीजों को देखा। उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि वे साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार सुंदरियाल ने ग्राम की आंगनबाडी केन्द्रो के माध्यम से मुहैया कराई जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने विभागीय अमले से कहा कि क्षेत्र के बच्चों पर सतत नजर रखंे उन्हें आवश्यकतानुसार पोषण आहार और दवाईयां मुहैया कराएं। इसी प्रकार की कार्यवाही गर्भवती महिलाओं के संबंध में कियान्वित करने के निर्देश दिए। ग्राम के सभी पेयजल स्त्रोतों का शुद्धिकरण कार्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा किया जा रहा है और ग्रामीणजनों को शुद्ध पेयजल का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है।
ममता रथ
ग्राम नहारिया में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने हेतु शीघ्र ही ममता रथ को भेजने का आश्वासन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा दिया गया। उन्होंने कहा कि रथ के माध्यम से ग्राम के सभी लोगों की रक्त पट्टिका भी संग्रहित की जाएगी और उन्हें आवश्यकतानुसार दवाईयां मुहैया कराई जाएगी।
जनसुनवाई कार्यक्रम में 139 आवेदन प्राप्त हुए, मौके पर अधिकांश आवेदनों का निराकरण
कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा आज आहूत जनसुनवाई कार्यक्रम में 139 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत कर मूलभूत, व्यक्तिगत समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री ओझा ने मौके पर अधिकांश आवेदनों का निराकरण किया। लंबित आवेदनों को संबंधित विभागोे के लिए आॅन लाइन प्रेषित किए गए है और उन्हें समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। जनसुनवाई कार्यक्रम में अधिकांश आवेदन विभिन्न प्रकार की पेंशन प्राप्त ना होने के अलावा पात्रतापर्चियां प्राप्त ना होना, इन्दिरा आवास आवंटन, स्वरोजगार के प्रकरणों में वित्त पोषण कराए जाने इत्यादि प्रमुख है। संबंधित आवेदकों को शासन के दिशा निर्देशों की जानकारी दी गई वही विभागों के अधिकारियों को समय सीमा में कार्यवाही करने की हिदायत दी गई। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में विदिशा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री एके सिंह, नायब तहसीलदार सुश्री कल्पना कुशवाह, अधीक्षक श्री खेमचंद अहिरवार के अलावा अन्य विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।
समग्र पोर्टल हेतु पंजीयन जारी
जिले के वाहन चालकों एवं परिचालकों का पंजीयन समग्र पोर्टल पर किया जाना है कि जानकारी देते हुए जिला परिवहन अधिकारी श्री राजेश गुप्ता ने बताया है कि चालक एवं परिचालक अपने क्षेत्र की स्थानीय निकाय अथवा जनपद पंचायत में जाकर अपना पंजीयन जरूर कराएं। इसके पश्चात् जिला परिवहन कार्यालय में उपस्थित होकर समग्र पंजीयन क्रमांक एवं लायसेंस सहित उपस्थित होना सुनिश्चित करें ताकि समग्र पोर्टल में चालकों एवं परिचालको की समुचित जानकारी अंकित की जा सकें और उन्हें शासन के द्वारा मुहैया कराई जाने वाली सुविधाओं का लाभ दिलाया जा सकें।
शिल्पियों से राष्ट्रीय पुरस्कार योजना तहत कृतियां आमंत्रित
राष्ट्रीय पुरस्कार योजना अंतर्गत जिले की शिल्पियों से आवेदन एवं कृतियां 30 सितम्बर तक आमंत्रित की गई है। शिल्पी अपनी कलाकृतियां मप्र हस्तशिल्प एवं हाथ करघा विकास निगम भोपाल व क्लस्टर्स में स्थित विकास केन्द्रों पर अंतिम तिथि 30 सितम्बर तक जमा कर सकते है। ततसंबंध में अन्य विस्तृृत जानकारी के लिए दूरभाष क्रमंाक 0755-2676932 अथवा 2582775 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता आयोजन 26 एवं 27 को
भारतीय नस्ल की उन्नत गौवंशीय पशुओं के पालन को बढ़ावा देने और अधिक दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रारंभ की गई गोपाल पुरस्कार योजना तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 26 एवं 27 सितम्बर को पशु चिकित्सालय बरईपुरा विदिशा के प्रागंण में किया गया है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उन ही दुग्ध उन्नत गौवंशीय पशुओं को शामिल किया जाएगा जो खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुए है। समस्त विकासखण्डो की सम्मिलित वरीयता सूची तैयार कर परीक्षण के उपरांत जिले में अधिकतम दूध देने वाली दस गायो का चयन किया जाएगा। इसमें अधिकतम दूध देने वाली गायो को क्रमशः प्रथम पुरस्कार 50 हजार, द्वितीय 25 हजार और तृतीय 15 हजार रूपए तथा सात सांत्वना क्रमशः पांच-पांच हजार रूपए प्रदान किए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें