विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (24 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 24 सितंबर 2014

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (24 सितम्बर)

विशेष ग्रामसभा अब 26 को

प्रशासनिक कारणवश विशेष ग्रामसभा के आयोजन की तिथि में परिवर्तन किया गया है। अब विशेष ग्रामसभाएं 25 सितम्बर की जगह 26 सितम्बर को आयोजित की जाएगी। ततसंबंध में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव श्री ब्रजेश कुमार द्वारा आदेश जारी किए गए है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आरके शर्मा ने पूर्व उल्लेखित जानकारी देते हुए बताया है कि जिले की सभी पंचायतों में विशेष ग्रामसभाओं का आयोजन 26 सितम्बर की प्रातः 11 बजे से किया जाएगा। विशेष ग्रामसभाओं में मुख्यमंत्री जी एवं केन्द्रीय कृषि मंत्री के संबोधन का क्षेत्रीय टीव्ही चैनलांे एवं रेडियो एवं वेबकास्ट पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि ग्रामीणजन लाइव प्रसारण देख, सुन सकें।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक पहुंचे ग्राम नहारिया, स्वरोजगारमूलक योजनाआंे से लाभांवित कराए ग्रामवासियों को

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने आज संयुक्त रूप से आदिवासी बाहुल्य ग्राम नहारिया में जारी स्वास्थ्य परीक्षण का निरीक्षण किया। आंगनबाडी भवन में आयोजित स्वास्थ्य उपचार केम्प में उपस्थित ग्रामवासियों से कलेक्टर श्री ओझा ने संवाद स्थापित कर उनकी मूलभूत समस्याओं को सुना। ग्रामवासियों द्वारा रोजगार मुहैया कराए जाने के आव्हान पर कलेक्टर श्री ओझा ने मनरेगा के तहत स्वीकृत कार्य, खंती खनन एवं मेढ़ बंधान को शीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश संबंधितों को दिए ताकि ग्राम के जाॅबकार्डधारियों को अविलम्ब रोजगार मिल सकें। कलेक्टर श्री ओझा ने ग्रामवासियों से कहा कि वे स्वसहायता समूहों का गठन कर स्वरोजगारी बनें। इसके लिए उन्होंने भौगोलिक परिस्थितिनुसार भैंस, बकरी पालन के समूह गठित करने के निर्देश ग्राम सचिव को दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने ग्रामवासियों से कहा कि वे स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत दी जा रही दवाईयों का सेवन जरूर करंे। इस दौरान उनके द्वारा ग्राम की वायोवृद्धों से पेंशन प्राप्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। श्रीमती राधाबाई ने बताया कि पिछले चार माह से पेंशन की राशि पोस्ट आफिस से मिली नही है। मौके पर मौजूद क्षेत्र के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को निर्देश दिए गए कि संबंधित पोस्ट आफिस के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कराया जाए। कलेक्टर श्री ओझा ने ग्राम की महिलाओं से कहा कि वे साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। इसी प्रकार की कार्यवाही बच्चों के मामलो में बरतने की समझाईंश उनके द्वारा दी गई। उन्होंने इस दौरान आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से मुहैया कराई जाने वाली सुविधाओं की अद्यतन जानकारियां ग्रामीणजनों से जानी। मुख्य मार्ग से ग्राम पहंुंच मार्ग की सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत स्वीकृत की गई है जिसका शीघ्र कार्य प्रारंभ कराए जाने का आश्वासन उन्होंने दिया। कलेक्टर श्री ओझा ने ग्राम स्तरीय अमले से कहा कि वे ग्राम पर सतत नजर रखें और किसी का स्वास्थ्य खराब होता है तो अविलम्ब चिकित्सक एवं एसडीएम की जानकारी में लाए। इस अवसर पर बासौदा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री ओपी श्रीवास्तव, त्योंदा तहसीलदार श्री रमेश मेहरा, एसडीओपी श्री अनुराग पांडे, चिकित्सकगण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एमके मुद्गल सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

कृषि महोत्सव का शुभांरभ आज से

जिले में कृषि महोत्सव का आयोजन 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक किया जाएगा इसके लिए जिला एवं विकासखण्ड स्तरों पर पृथक-पृथक कार्ययोजनाएं बनाई गई है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग (आत्मा) परियोजना संचालक श्री आनंद बडोनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय कृषि विज्ञान एवं प्रदर्शनी का आयोजन 25 सितम्बर गुरूवार को जालोरी गार्डन में प्रातः 10 बजे से किया गया है। इसके अलावा प्रत्येक विकासखण्ड मुख्यालय पर कृषक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। इसी दिन सभी विकासखण्डो में एक-एक क्रांति रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। कृषि महोत्सव के दौरान विभिन्न विभागों के द्वारा अनेक गतिविधियों का संचालन किया जाएगा जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाडि़यों में विशेष पोषण दिवस का आयोजन किया जाएगा। वन विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र एवं कृषि क्रांति रथ के माध्यम से पौधों का सशुल्क वितरण, पंचायत एवं गामीण विकास विभाग द्वारा ‘‘मेरा खेत मेरी माटी योजना’’ के नवीन कार्यो का शुभारंभ व ग्राम संपर्क एवं खेत सड़क योजना के कार्यो की शुरूआत की जाएगी। सहकारिता विभाग द्वारा केसीसी वितरण का अभियान, ऊर्जा विभाग द्वारा कृषकों को स्थाई पम्प कनेक्शन लेने हेतु प्रोत्साहित करना और ‘‘नवीन पम्प कृषक अनुदान योजना’’ का प्रचार प्रसार और बिलों के भुगतान हेतु कृषकों को जागरूक करना इत्यादि शामिल है। इस दौरान पशु चिकित्सा विभाग द्वारा चिन्हित पशुपालकों को किट का वितरण और कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण का विशेष अभियान संचालित किया जाएगा।

तहसीलदारो को राशि पुर्नवंटित

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने तहसीलो में लंबित प्राकृतिक आपदा के प्रकरणों में संबंधितों को त्वरित आर्थिक सहायता मुहैया कराए जाने के उद्धेश्य से तहसीलदारों को राशि पुर्नवंटित करने के आदेश जारी कर दिए है। उनके द्वारा संबंधितों को निर्देश दिए गए है कि कोषालयों से राशि शीघ्र आहरण कर पीडि़तों को उपलब्ध कराई जाए और की गई कार्यवाही से जिला कार्यालय को भी अवगत कराया जाए। विदिशा तहसीलदार को 42 हजार आठ सौ रूपए, शमशाबाद तहसीलदार को 13 हजार तीन सौ रूपए, कुरवाई के तहसीलदार को 18 हजार दो सौ रूपए, त्योंदा तहसीलदार 37 हजार आठ सौ रूपए, लटेरी तहसीलदार को 29 हजार चार सौ रूपए, सिरोंज तहसीलदार को 21 हजार रूपए और नटेरन तहसीलदार को 11 हजार 750 रूपए की राशि पुर्नवंटित की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: