जिले में कृषि महोत्सव का शुभारंभ
- मुख्यमंत्री ने खेती को फायदे का धंधा बनाया -विधायक श्री दांगी
- खेती के साथ समानातंर व्यवसाय भी अपनाएं-कलेक्टर श्री ओझा
- धान के पीछे धन छुपा है-श्री पाठक
जिले में कृषि महोत्सव का शुभांरभ आज अतिथियों द्वारा किया गया। उक्त आयोजन 20 अक्टूबर तक सतत जारी रहेगा। जिला मुख्यालय पर यह कार्यक्रम जालोरी गार्डन मंे सम्पन्न हुआ। कृषि महोत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी ने कहा कि खेती फायदे का धंधा कैसे बने यह प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कर दिखलाया है। उन्होंने कहा कि कृषि को और अधिक उन्नत बनाए जाने के लिए कृषक किन बातों का विशेष ध्यान रखें इन ही उद्धेश्यों की प्राप्ति के लिए कृषि महोत्सवों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने कहा कि किसान खेती के साथ-साथ समानातंर व्यवसायों का भी क्रियान्वयन करें। इसके लिए उन्होंने पशुपालन व्यवसाय अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि खेती के साथ-साथ पशुपालन करने पर कृषकों को आर्थिक सबलता में वृद्धि होगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने जनता के नाम भेजे संदेश का भी कलेक्टर श्री ओझा ने वाचन किया। उन्होंने महोत्सव में शामिल कृषकों से कहा कि वे मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कृषि क्षेत्र मंे हुए परिवर्तनों को अपनाते हुए पैदावार मंे वृद्धि करें। उन्होंने उद्यानिकी, मत्स्यपालन के लिए भी समुचित प्रबंध किए जाने पर बल दिया। जिला पंचायत की कृषि समिति के सभापति श्री सोहन पाठक ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने क लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है। अब ऐसे पम्प किसानों को सस्ती दरों पर उपलब्ध कराए जा रहे है जो अक्षय ऊर्जा से चलते है इससे ना तो डीजल खरीदने की आवश्यकता है और ना ही बिजली के बिल जमा करने की। श्री पाठक ने फसल परिवर्तन, किस्म परिवर्तन पर जोर देते हुए कहा कि क्षेत्र के किसान भाई धान के पीछे छुपे धन को भी देखे। धान उत्पादन में लागत कम मुनाफा अधिक है। विदिशा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री अरविन्द सिंह बघेल ने कहा कि किसानों को जानकारी देने के लिए अनेक माध्यम उन्नत किए गए है इसके पीछे सरकार की मंशा है कि उन्नत कृषि को अपनाकर क्षेत्र के कृषक जिले को माडल के रूप में प्रतिस्थापित करें। कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि श्री तोरण सिंह दांगी, पूर्व विधायक श्री मोहर सिंह ठाकुर ने भी सम्बोधित किया। इससे पहले किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री डीएल बिलैया ने आयोजन के उद्धेश्यों को रेखांकित किया और उद्धेश्यों की प्राप्ति के लिए जिला, खण्ड स्तर पर बनाई गई कार्ययोजना की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान कृषक श्री लालजी, श्री तुलसीराम को उत्तम किस्म के बीजो की किटे प्रदाय की गई। आयोजन प्रागंण मंे विभिन्न कृषि यंत्रों का प्रदर्शन किया गया जिनका अवलोकन कृषकों द्वारा किया गया। इसके अलावा महोत्सव में कृषि संगोष्ठी के माध्यम से कृषकों को उन्नत कृषि, यंत्रो की जानकारी दी गई वही उनकी कृषि संबंधी समस्याओं का समाधान कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किया गया। आगंतुको के प्रति आभार विदिशा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री एके सिंह के द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीप्ति शुक्ला द्वारा किया गया।
रथ रवाना
कृषि महोत्सव के उद्धेश्यों की प्राप्ति हेतु बनाए गए क्रांति रथ को अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें कृषि की आधुनिक तकनीकियों, उन्नत खाद, बीज का प्रदर्शन फ्लैक्स के माध्यम से किया गया है वही कृषि को बढावा देने के लिए तैयार की गई सीडी का प्रदर्शन एलसीडी के माध्यम और कलापथक दलो द्वारा स्थानीय बोली मंें कृषकों को जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही है। प्रत्येक क्रांति रथ हर रोज दो-दो ग्रामो का भ्रमण करेगा और तीसरे ग्राम में रात्रि विश्राम करेगा। उक्त ग्राम में विशेष शिविरो का आयोजन किया जाएगा जिसमें 16 विभागों के अधिकारी मौजूद रहकर विभागीय योजनाआंे की जानकारी ग्रामीणजनो को देगे और योजनाओं से लाभांवित कराएगे। इस दौरान विभाग से प्राप्त समस्यायुक्त आवेदनों का मौके पर निराकरण कराने की कारगर पहल करेगे।
लोक सेवा दिवस
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री आरके शर्मा ने मध्यप्रदेश लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी और प्रत्येक कार्यालय में अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा शपथ ली गई।
वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न
विदिशा नगरपालिका अंतर्गत आने वाले 39 वार्डो के लिए आरक्षण की कार्यवाही आज उप जिला निर्वाचन (स्थानीय) अधिकारी श्री जेपी शर्मा के द्वारा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री योगेश परमार, विदिशा तहसीलदार श्री रविशंकर राय, विदिशा नगरपालिका अधिकारी श्री आरपी मिश्रा के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। स्थानीय निर्वाचन कार्यालय से विदिशा नगरपालिका के वार्ड आरक्षण की प्राप्त जानकारी अनुसार अनुसूचित जाति के लिए कुल-6 वार्ड आरक्षित हुए है जिनमें वार्ड क्रमांक-18, 20, 25, 29, 32 और 34 शामिल है। इन वार्डो में से अनुसूचित जाति महिला के लिए वार्ड क्रमांक- 25, 29, 32 आरक्षित हुए है। अनुसूचित जनजाति के लिए वार्ड क्रमांक-36 आरक्षित हुआ है। इसी प्रकार अन्य पिछडा वर्ग के लिए आरक्षित वार्डो की कुल संख्या दस है। जिसमें वार्ड क्रमांक-10, 15, 16, 17, 19, 21, 26, 35, 38 और 39 शामिल है। इन वार्डो में से अन्य पिछडा वर्ग की महिलाओं के लिए वार्ड क्रमांक-10, 15, 17, 19 और 38 आरक्षित हुए है। अनारक्षित कुल वार्डो की संख्या 22 है जिसमें वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 11, 12, 13, 14, 22, 23, 24 27, 28, 30, 31, 33 एवं 37 शामिल है। इन वार्डो में से महिलाओं के लिए वार्ड क्रमांक 1, 3, 6, 8, 11, 13, 14, 28, 30, 31, और 37 आरक्षित हुए है। टोकन (ड्रा) प्रणाली से हुए आरक्षण कार्यवाही मंे कुमारी शगुन शर्मा के द्वारा टोकन निकाले गए।
स्वास्थ्य उपचार शिविर जारी
जिला चिकित्सालय के द्वारा विदिशा नगरपालिका क्षेत्र की मलिन बस्तियों में निवासरत नागरिक खासकर बच्चों एवं महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क किया जा रहा है और उन्हें दवाईयां भी मुहैया कराई जा रही हैं सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ मंजू जैन ने जानकारी देेते हुए बताया कि गुरूवार को पूरनपुरा में शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें करीब 250 महिला एवं बच्चों का इलाज डाॅ अर्चना पटेल केे द्वारा किया गया है। शिविरों के जारी कार्यक्रम अनुसार 26 सितम्बर शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से शाम चार बजे तक करैयाखेड़ा रोड और मोहनगिरी क्षेत्र में तथा 27 सितम्बर शनिवार को रायपुरा बस्ती में उपचार केम्प का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय पार्षदो और गणमान्य नागरिकों से आग्रह किया है कि वे रोगोपचार केम्प में अधिक से अधिक नागरिकों के स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने में सहयोग प्रदान करें।
अधिक दर पर यूरिया बेचने वालो की शिकायत दर्ज कराएं
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने विदिशा नगर में अधिक दर पर यूरिया विक्रय की शिकायत प्राप्त होने पर जांच दल से जांच कराई है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री डीएल बिलैया ने जिले के कृषकों से आग्रह किया है कि शासन द्वारा यूरिया की दरे 287 रूपए निर्धारित की गई है। इस निर्धारित दर से अधिक दामो पर यदि किसी दुकानदारो के द्वारा बिक्री की जाती है तो अविलम्ब अवगत कराए ताकि संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जा सकें। उन्होंने बताया है कि विदिशा नगर में एक शिकायत प्राप्त होने पर तहसीलदार श्री रविशंकर राय, कृषि विभाग के एसडीओ श्री खान और ग्रामीण कृषि विकास विस्तार अधिकारी को मौके पर भेजकर जांच कराई गई। उनके जांच दल ने पाया कि दुकानदार द्वारा निर्धारित दर 287 रूपए में ही यूरिया की बिक्री की गई है। यूरिया संबंधी शिकायतों के लिए कृषकगण विभाग के उप संचालक श्री बिलैया के मोबाइल नम्बर - 9424386019 पर और आत्मा परियोजना संचालक श्री आनंद बडोनिया के मोबाइल नम्बर-9425021049 पर अथवा कार्यालयीन दूरभाष क्रमांक-07592-232176 पर सूचना दे सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें