योगी आदित्यनाथ बने गोरक्ष पीठाधीश्वर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 14 सितंबर 2014

योगी आदित्यनाथ बने गोरक्ष पीठाधीश्वर

योगी आदित्यनाथ बने गोरक्ष पीठाधीश्वर
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ का रविवार को नाथ संप्रदाय की परंपरा के अनुसार गोरक्षपीठ के पीठधीश्वर यानी महंत के रूप में तिलकाभिषेक किया गया। उन्होंने गुरु गोरक्षनाथ की परिक्रमा कर महंत बनने की प्रक्रिया पूरी की। इसके बाद बह्मलीन गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवैद्यनाथ की समाधि यात्रा शुरू की गई।

तिलकोत्सव में गोरक्षपीठ के उत्तराधिकारी योगी आदित्यनाथ को पीठाधीश्वर बनाने से पहले पांच गृहस्थों ने पीठाधीश्वर की गद्दी पर बैठाया। इसके बाद तिलक व अंग-वस्त्र भेंट कर आदित्यनाथ को गोरक्षपीठ का पीठाधीश्वर घोषित किया गया। इसके बाद नए महंत ने गुरु गोरक्षनाथ की प्रतिमा की परिक्रमा की।

योगी के गोरक्षपीठाधीश्वर बनने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि यात्रा शुरू हुई। गोरखपुर सशस्त्र पुलिस के नेतृत्व में 8 आरक्षी 2 दीवान एवं एक बिगुलर की उपस्थिति में ब्रह्मलीन महंत को राइफल की सलामी दी गई। इसके बाद समाधिस्थल पर परंपरा के अनुसार घंट, घड़ियाल, बिगुल की ध्वनि के बीच पूजा-अर्चना कर ब्रह्मलीन महंत के शांत शरीर को समाधिस्थ कर दिया गया।

गोरक्षपीठ से जुड़े एक संत ने बताया कि समाधि में खड़ाऊं, गीता और वेद सहित कई धार्मिक ग्रंथ भी रखे गए। इस मौके पर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती, महंत चांदनाथ, चेताईनाथ, नृत्यगोपाल दास, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी, वरिष्ठ नेता विनय कटियार, विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री दिनेश, राष्ट्रीय स्वंयसवेक संघ के क्षेत्र प्रचारक शिव नारायण व कई सांसद एवं विधायक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: