प्रख्यात गजल और ठुमरी गायिका बेगम अख्तर की 100वीं जयंती पर संस्कृति मंत्रालय ने मंगलवार को उनकी स्मृति में एक विशेष सिक्का जारी किया. साथ ही बेगम के सम्मान में सालभर चलने वाला जन्मशती समारोह भी शुरू हुआ. केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्रीपद येसो नाइक ने यहां एक समारोह के दौरान पांच रुपये और 100 रुपये का सिक्का जारी किया. कई जाने-माने गायकों की प्रस्तुति के साथ बेगम अख्तर की जन्मशती समारोह की शुरुआत हुई.
मंत्रालय द्वारा जारी एक वक्तव्य में कहा गया, "एक राष्ट्रीय कार्यान्वयन समिति (एनआईसी) का भी गठन किया गया है जो वर्षभर चलने वाले कार्यक्रमों एवं गतिविधियों को आयोजित करेगी." मंत्रालय के अनुसार, बेगम अख्तर के जन्मशती समारोह के अंतर्गत दिल्ली, लखनऊ, हैदराबाद, भोपाल और कोलकाता में शताब्दी महोत्सव भी आयोजित किए जाएंगे.
वर्षभर चलने वाले इस समारोह के अंतर्गत बेगम अख्तर से जुड़े दस्तावेजों, प्रकाशनों, और उनकी गायन विरासत को संरक्षित किया जाएगा और उसका डिजिटलीकरण किया जाएगा, प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी और कार्यशालाओं और सेमिनार का आयोजन किया जाएगा तथा युवा कलाकारों को स्कॉलरशिप दी जाएगी. बेगम अख्तर का जन्म सात अक्टूबर 1914 को उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले में हुआ. उन्हें गायकी के लिए संगीत नाटक अकादमी अवार्ड से नवाजा गया था. मल्लिका-ए-गजल के उपनाम से जानी जाने वाली बेगम अख्तर भारत सरकार की ओर से पद्मश्री और पद्मभूषण से भी सम्मानित हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें