दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने अपनी नयी टीम की घोषणा की है. उपाध्याय को यह प्रभार संभाले हुए तीन माह से ज्यादा समय हो चुका है. केंद्रीय नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श कर चुके उपाध्याय ने अपनी टीम में किसी भी विधायक को शामिल नहीं किया है. इसके बजाय, उन्होंने पाषर्दों को महत्वपूर्ण भूमिकाएं सौंपी हैं.
दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी को महासचिव पद पर बनाए रखा गया है जबकि दो पाषर्दों- आशीष सूद और रेखा गुप्ता को भी इस पद पर नियुक्त किया गया है. पार्टी की संरचना में महासचिव के पद को महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यदि पार्टी दिल्ली में सरकार बनाती है तो सभी बड़े सांगठनिक कार्य इन्हें करने होंगे.
दिल्ली भाजपा की नयी टीम की सूची कल देर रात जारी की गई थी.
उपाध्याय ने आठ नये उपाध्यक्ष भी नियुक्त किए हैं. इनके नाम हैं- तिलक राज कटारी, रजनी अब्बी, विशाखा सैलानी, जय प्रकाश, शिखा राय, अभय वर्मा, किरण चड्डा और कुलजीत चहल. इसके साथ ही आठ नये सचिव भी नियुक्त किए गए हैं. नयी महिला शाखा की अध्यक्ष कमलजीत शेरावत को बनाया गया है. नकुल भारद्वाज को युवा शाखा का अध्यक्ष बनाया गया है. उपाध्याय की टीम में अमन सिन्हा, पूनम झा आजाद, हरीश खुराना, राजीव बारबरा और दीपिका शर्मा को प्रवक्ता बनाया गया है जबकि प्रवीण शंकर कपूर को नया मीडिया संयोजक बनाया गया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें