प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो पर राष्ट्र को संबोधन मन की बात पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग को शिकायत की है। कांग्रेस का कहना है कि मोदी का संदेश आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन है। बता दें कि मोदी ने 3 अक्तूबर को रेडियो पर मन की बात के जरिए अपना संदेश देशवासियों को पहुंचाया था। मोदी ने विजयदशमी की बधाई देते हुए कहा था कि जनता स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े। विजयदशमी पर गंदगी की बुराई को खत्म करें।
मोदी ने कहा कि वह नियमित तौर पर लोगों से रेडियो के माध्यम से मुखातिब होते रहेंगे। हरियाणा और महाराष्ट्र में इसी महीने चुनाव होने हैं और चुनावी प्रचार चरम पर है। खुद पीएम मोदी ने बीजेपी के लिए प्रचार की कमान संभाल रखी है और स्टार प्रचारक बने हुए हैं। कांग्रेस ने मोदी के संदेश को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें