कांग्रेस ने मोदी के 'मन की बात' पर चुनाव आयोग से शिकायत की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 6 अक्तूबर 2014

कांग्रेस ने मोदी के 'मन की बात' पर चुनाव आयोग से शिकायत की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो पर राष्ट्र को संबोधन मन की बात पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग को शिकायत की है। कांग्रेस का कहना है कि मोदी का संदेश आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन है। बता दें कि मोदी ने 3 अक्तूबर को रेडियो पर मन की बात के जरिए अपना संदेश देशवासियों को पहुंचाया था। मोदी ने विजयदशमी की बधाई देते हुए कहा था कि जनता स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े। विजयदशमी पर गंदगी की बुराई को खत्म करें। 

मोदी ने कहा कि वह नियमित तौर पर लोगों से रेडियो के माध्यम से मुखातिब होते रहेंगे। हरियाणा और महाराष्ट्र में इसी महीने चुनाव होने हैं और चुनावी प्रचार चरम पर है। खुद पीएम मोदी ने बीजेपी के लिए प्रचार की कमान संभाल रखी है और स्टार प्रचारक बने हुए हैं। कांग्रेस ने मोदी के संदेश को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है।

कोई टिप्पणी नहीं: