दिल्ली में सरकार गठन के मसले पर आज राष्ट्रपति ने उपराज्यपाल नजीब जंग द्वारा सरकार गठन को लेकर भेजी गई उस फाइल को लौटा दिया है जिसमें उन्होंने सरकार गठन को लेकर सबसे बड़े दल को न्यौता भेजने की अनुमति मांगी थी. राष्ट्रपति ने बिना कोई राय दिए इस फाइल को लौटा दिया है. राष्ट्रपति ने इसके साथ ही दिल्ली का भविष्य एलजी के विवेकाधिकार पर छोड़ दिया है.
इसके बाद अब दिल्ली में सरकार गठन पर केन्द्र से राय लेने की जरूरत नहीं रही है. दिल्ली में सरकार गठन करना है या विधान सभा भंग कर नए सिरे से चुनाव कराना है. इस बात का फैसला करने के लिए उप राज्यपाल नजीब जंग अब पूरी तरह से स्वतंत्र हैं.
गौरतलब है कि 14 फरवरी 2014 को अरविंद केजरीवाल के दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद दिल्ली में राजनीतिक-वैधानिक संकट छाया हुआ है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें