फेसबुक के सह संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने आज कहा कि उनकी सोशल नेटवर्क वेबसाइट के लिए भारत में दिन दोगुनी रात चौगुनी वृद्धि की संभावना है। वे गांवों को डिजिटल दुनिया से जोड़ने के तौर तरीकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विचार विमर्श करेंगे।
अमेरिकी कंपनी फेसबुक के सीईओ जुकरबर्ग भारत की अपनी पहली यात्रा पर आए हैं। उन्होंने कहा कि वे महत्वाकांक्षी डिजिटल इंडिया कार्य्रकम में सरकार की मदद को लेकर उत्साहित हैं। जुकरबर्ग ने यहां कहा कि भारत असीमित संभावनाओं वाला अदभुत देश है। यह बड़े अरमानों का स्थल है और फेसबुक यहां के लिए बहुत प्रतिबद्ध है। हम यहां अपने लिए बहुत वृद्धि देखते हैं। कल मैं प्रधानमंत्री से मिलने वाला हूं। वे गांवों को आनलाइन करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं और हम उत्साहित हैं कि इसमें फेसबुक कैसे मदद कर सकती है। उन्होंने कहा कि भारत में लगभग 24.3 करोड़ इंटरनेट उपयोक्ता हैं और 10 करोड़ से अधिक लोगों की फेसबुक प्रोफाइल है। लेकिन अब भी एक अरब से अधिक लोगों की इंटरनेट तक पहुंच नहीं है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में भारत यात्रा पर आने वाले जुकरबर्ग तीसरे अमेरिकी सीईओ हैं। इससे पहले अमेजन के जेफ बेजोस तथा माइक्रोसाफट के सत्य नाडेला इन्हीं दिनों भारत आए हैं। जुकरबर्ग ने घोषणा की कि फेसबुक 10 लाख डालर का कोष बना रही है जिसका उपयोग किसानों, आव्रजकों व महिलाओं के उपयोग हेतु एप डेवलप करने में किया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें