लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर शुक्रवार को होने वाली एकता के लिए दौड के मद्देनजर राजपथ के आसपास के सभी सरकारी कार्यालय और भवन आज दोपहर बाद दो बजे से कल सुबह साढे नौ बजे तक बंद रहेंगे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश के पहले गृह मंत्री वल्लभभाई पटेल की जयंती पर कल सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विजय चौक से एकता के लिए दौड़ का शुभारंभ करेंगे। इसे देखते हुए राजपथ के आस-पास के सभी सरकारी कार्यालयों और भवनों को आज दो बजे से कल सुबह साढे नौ बजे तक बंद रखा जायेगा। राष्ट्रपति भवन और संसद भवन स्थित सरकारी कार्यालय भी आजरात दस बजे से कल सुबह साढे नौ बजे तक बंद रहेंगे।
सरदार पटेल की जयंती पर कल देश भर के प्रमुख शहरों में इस दौड़ के अलावा अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस दौड़ में विशेष रूप से युवा और स्कूली छात्रों के साथ साथ बडी संख्या में लोग हिस्सा लेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें