कांग्रेस ने राबर्ट वाड्रा की कथित संलिप्तता वाले भूमि सौदे के मुददे को उठाए जाने को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि वह हर चीज को सनसनीखेज बनाना और राजनीतिक रंग देना चाहते हैं। उन्होंने तीन अक्तूबर को लोगों से मन की बात करने के लिए आकाशवाणी का इस्तेमाल किए जाने को लेकर मोदी पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया।
कांग्रेस प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि हरियाणा सरकार और प्रशासन कानूनों, आचार संहिता तथा इस बात भली भांति वाकिफ है कि किस चीज की इजाजत है और किस चीज की नहीं। मोदी हर चीज को सनसनीखेज बनाने और राजनीतिक रंग देना चाहते हैं।
दरअसल, वह हिसार में मोदी के उस बयान पर जवाब दे रहे थे जिसके तहत प्रधानमंत्री ने भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा राबर्ट वाड्रा और डीएलएफ के बीच भूमि सौदे को मंजूरी दिए जाने पर चुनाव आयोग से संज्ञान लेने को कहा था। उन्होंने आरोप लगाया था कि इसे आनन फानन में किया गया क्योंकि कांग्रेस 15 अक्तूबर के चुनाव में निश्चित रूप से हार का सामना करने वाली है।
शर्मा ने कहा कि हुड्डा और उनके मंत्रीमंडलीय सहकर्मी कानून से वाकिफ हैं और मोदी को माकूल जवाब देंगे। शर्मा ने मोदी पर 3 अक्तूबर को मन की बात करने के लिए आकाशवाणी का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें