पाकिस्तान ने भारत पर ही लगाया सीजफायर तोड़ने का आरोप - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 7 अक्तूबर 2014

पाकिस्तान ने भारत पर ही लगाया सीजफायर तोड़ने का आरोप

Pak-alleges-India-for-ceasefire-violation
पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में भारी गोलाबारी में जहां पांच लोगों की मौत हुई है और करीब 50 घायल हुए हैं, वहीं पाकिस्तान अब उल्टा भारत पर उकसावे की कार्रवाई का आरोप लगा रहा है। पाकिस्तान ने भारत पर ही सीजफायर के उल्लंघन का आरोप जड़ दिया है। यही नहीं उसने पूछा है कि बकरीद के मुबारक मौके पर भारत की तरफ से फायरिंग क्यों हो रही है?

पाकिस्तान ने यह भी आरोप लगाया कि भारतीय सैनिकों द्वारा की गई गोलीबारी में उसके चार नागरिकों की मौत हो गई है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, 'पाकिस्तान आज चारवाह सेक्टर में भारतीय सैनिकों के सीजफायर के उल्लंघन और उकसावे वाली फायरिंग की निंदा करता है।' पाकिस्तान के मुताबिक फायरिंग की शुरुआत आधी रात से हुई और सुबह तक चलती रही।

पाकिस्तान की ओर से आगे कहा गया है, 'बकरीद जैसे पाक मौके पर भारत की ओर से यह उकसावे वाली कार्रवाई पूरी तरह से अवांछित है। इसमें चार लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन घायल हुए हैं। यह बेहद दुखद है कि भारतीय सैनिकों की इस हरकत ने कई परिवारों को ईद मनाने से वंचित कर दिया।'

पाकिस्तान की तरफ से यह बयान उस समय आया जब जम्मू-कश्मीर के पुंछ के केरनी सेक्टर में उसके जवान करीब पौने छह बजे एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग कर रहे थे। इससे पहले जम्मू के अरनिया और आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर्स की रातभर चली फायरिंग में 5 नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 35 लोग जख्मी हो गए थे। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय मोर्चों पर पाक रेंजर्स ने रविवार को रातभर फायरिंग की थी।

पाकिस्तान ने पिट्टल, चेनाज और नारायणपुर समेत 15 भारतीय पोस्ट को भी निशाना बनाया था। ईद को देखते हुए बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई करने में शुरुआत में थोड़ा धैर्य दिखाया, लेकिन जब पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी नहीं रुकी तो बीएसएफ ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: