राज ठाकरे ने मोदी पर साधा निशाना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 6 अक्तूबर 2014

राज ठाकरे ने मोदी पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुल कर प्रशंसा करने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के भांडुप में एक रैली को संबोधित करते हुए उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र भाजपा में चेहरों का अकाल पड गया है, जहां देखो वहां सिर्फ मोदी ही नजर आते हैं। उन्होंने मोदी द्वारा गुजराती पहचान को प्रचारित करने पर उन पर प्रांतीयता करने का आरोप लगाया।

 राज ने कहा कि महाराष्ट्र में गोपीनाथ मुंडे के जाने के बाद भाजपा में चेहरों के मामले में अनाथ हो गयी। भाजपा में अब एक ही चेहरा है जो दिल्ली से महाराष्ट्र तक दिखता है। यहां के नेताओं की कोई इज्जत ही नहीं है। राज ने मोदी व गुजराती के बहाने मराठी अस्मिता को उभारने की कोशिश की। ठाकरे ने कहा, कि ओबामा मोदी के स्वागत में बोले, केम छो मिस्टर प्राइम मिनिस्टर। राज ने कहा, क्या यह हमारी राष्ट्रभाषा है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी होशियार लोग हैं, वे सबकुछ पढ कर आते हैं। उन्हें मालूम है कि मोदी क्या बोलने से खुश होंगे। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री की पहचान देश के पीएम के रूप में है या गुजराती नेता के रूप में। 

कोई टिप्पणी नहीं: