शिवसेना ने मेरे गठबंधन के प्रस्ताव का जवाब नहीं दिया : राज ठाकरे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 10 अक्तूबर 2014

शिवसेना ने मेरे गठबंधन के प्रस्ताव का जवाब नहीं दिया : राज ठाकरे

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने गुरुवार को दावा किया कि भाजपा और शिवसेना के बीच गठबंधन टूटने के बाद 15 अक्तूबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की खातिर वह शिवसेना से गठबंधन करना चाहते थे, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।

राज ने एक खबरिया चैनल से कहा, 'शिवसेना-भाजपा गठबंधन 25 सितम्बर को खत्म होने के बाद उसी रात मैंने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की।' उन्होंने कहा, 'इस बात पर सहमति बनी कि दोनों दलों (मनसे और शिवसेना) के नेता चर्चा को आगे बढ़ाएंगे लेकिन हमारी तरफ से बार-बार प्रयास के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला।'

यह पूछने पर चुनाव बाद गठबंधन पर उनकी पार्टी का क्या रुख होगा तो राज ने जवाब देने से बचते हुए कहा, 'इस चुनाव में मेरे निशाने पर शिवसेना नहीं बल्कि कांग्रेस, राकांपा और भाजपा है।' बहरहाल, शिवसेना ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे आने वाले समय में राज के बयान पर प्रतिक्रिया देंगे।शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, 'जो भी प्रतिक्रिया देनी है वह उद्धव देंगे। महाराष्ट्र के हित में राज ठाकरे के रुख का स्वागत है, चुनावों के बाद देखते हैं क्या होता है।'

कोई टिप्पणी नहीं: