नई शिक्षा नीति के लिए सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे : स्मृति ईरानी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 6 अक्तूबर 2014

नई शिक्षा नीति के लिए सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे : स्मृति ईरानी

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को कहा कि केंद्र प्रस्तावित नई शिक्षा नीति पर छात्रों, शिक्षकों और माता-पिता से सुझाव आमंत्रित करेगा, जिसकी प्रक्रिया अगले साल से शुरू होगी।

ईरानी ने कहा, 'नई शिक्षा नीति के लिए हम सभी राज्यों के पास जाएंगे। हम छात्रों, शिक्षकों और अभिवावकों से इसके लिए सुझाव आमंत्रित करेंगे और उनसे चर्चा करेंगे कि यह नीति कैसी होनी चाहिए।'

सरकार इस प्रक्रिया में समाज को शामिल करने के लिए प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और इंटरनेट सभी मीडिया का इस्तेमाल करेगी। उन्होंने कहा कि पूर्व की सभी शिक्षा नीतियां शिक्षाविदों ने तैयार कीं। उन्होंने कहा कि जिसके लिए इस नीति का सर्वाधिक महत्व है उन्हें कभी नहीं जोड़ा गया।

ईरानी ने कहा, 'मैं अतीत पर दोषारोपण करने के लिए यहां नहीं हूं। मैं भविष्य का रास्ता तैयार करने के लिए यहां हूं।' मंत्री ने कहा कि देश के लिए नई शिक्षा नीति की प्रक्रिया अगले साल से शुरू हो जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: