केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को कहा कि केंद्र प्रस्तावित नई शिक्षा नीति पर छात्रों, शिक्षकों और माता-पिता से सुझाव आमंत्रित करेगा, जिसकी प्रक्रिया अगले साल से शुरू होगी।
ईरानी ने कहा, 'नई शिक्षा नीति के लिए हम सभी राज्यों के पास जाएंगे। हम छात्रों, शिक्षकों और अभिवावकों से इसके लिए सुझाव आमंत्रित करेंगे और उनसे चर्चा करेंगे कि यह नीति कैसी होनी चाहिए।'
सरकार इस प्रक्रिया में समाज को शामिल करने के लिए प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और इंटरनेट सभी मीडिया का इस्तेमाल करेगी। उन्होंने कहा कि पूर्व की सभी शिक्षा नीतियां शिक्षाविदों ने तैयार कीं। उन्होंने कहा कि जिसके लिए इस नीति का सर्वाधिक महत्व है उन्हें कभी नहीं जोड़ा गया।
ईरानी ने कहा, 'मैं अतीत पर दोषारोपण करने के लिए यहां नहीं हूं। मैं भविष्य का रास्ता तैयार करने के लिए यहां हूं।' मंत्री ने कहा कि देश के लिए नई शिक्षा नीति की प्रक्रिया अगले साल से शुरू हो जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें