खराब फॉर्म से जूझ रहे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म टीम के लिए चिंता का सबब बनी हुई है। इंग्लैंड दौरे पर बुरी तरह फ्लॉप रहे कोहली बुधवार को घरेलू मैदान पर भी वेस्ट इंडीज के साथ पहले मैच में सिर्फ 2 रन बना सके। भारत यह मैच 124 रन से बुरी तरह हार गया।कोहली की खराब फॉर्म पर चिंता व्यक्त करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर ने कहा है कि कोहली को बैटिंग ऑर्डर में नीचे भेजा जाना चाहिए ताकि वह अपनी लय वापस पा सकें।
गावसकर ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, 'जो बल्लेबाज पहले सेंचुरी बनाता रहा हो और अब वह 10-20 रन भी नहीं बना पा रहा हो तो स्थिति गंभीर हो जाती है। कोहली के साथ तकनीकी समस्याएं हैं। टीम मैनेजमैंट को उन्हें नंबर-4 या नंबर-5 पर भेजना चाहिए। वनडे क्रिकेट में आप एक ही बैटिंग ऑर्डर के साथ नहीं खेल सकते बल्कि उसमें लचीलापन होना चाहिए।'
गावसकर ने कहा कि कोहली की समस्या ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों और शरीर से दूर खेलने की है। यह समस्या आगे और भी उजागर हो सकती है। इसलिए कोहली को फॉर्म में वापसी के लिए नंबर-5 पर उतारा जाना चाहिए। गावसकर ने इस बात से इनकार किया कि वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले वनडे में मिली बड़ी हार से टीम इंडिया का मनोबल गिरेगा। साथ ही उन्होंने वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों की भी तारीफ की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें