उदयपुर 7 अक्टूबर 2014, साहित्यकार डाॅ. दिलीप धींग को ‘आचार्य हस्ती अहिंसा अवार्ड-2014’ प्रदान किया जायेगा। राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित यह पुरस्कार आर.सी. बाफना फाउंडेषन, जलगाँव (महाराष्ट्र) की ओर से प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है। फाउंडेषन के संस्थापक अध्यक्ष रतनलाल सी. बाफना ने बताया कि अहिंसा, शाकाहार, प्राणिरक्षा और पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट साहित्य-सृजन, विविध उत्प्रेरक कार्य तथा व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु कवि डाॅ. धींग का इस सम्मान हेतु चयन किया गया है। सम्मान के अन्तर्गत डाॅ. धींग को एक लाख रुपये की सम्मान-राषि, प्रषस्ति-पत्र आदि प्रदान किये जायेंगे।
मूलतः बम्बोरा (उदयपुर-राजस्थान) निवासी डाॅ. धींग तीन दषक से जैनविद्या, श्रुताराधना, अहिंसा और शाकाहार-प्रचार से जुड़े हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय प्राकृत अध्ययन व शोध केन्द्र के निदेषक डाॅ. दिलीप धींग के सृजन में अहिंसा और मानवीय मूल्य केन्द्रीय तŸव हैं। अहिंसा और शाकाहार के विषय में उनके द्वारा लिखित शोधपूर्ण लेख, चिन्तनपरक निबंध, कविताएँ, संस्मरण आदि देषभर में बहुचर्चित हुए हैं। पाँच दर्जन पुस्तकों के लेखक-संपादक डाॅ. दिलीप धींग को इससे पूर्व भी अनेक प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुके हैं।
1991 में स्थापित आचार्य हस्ती अहिंसा अवार्ड से अब तक तीस व्यक्ति सम्मानित हो चुके हैं, जिनमें एक विदेषी और तीन संस्थाएँ सम्मिलित हैं। डाॅ. नेमीचन्द, डाॅ. उदयलाल जारोली (अब, उदयमुनि), हुकमचन्द साँवला, डाॅ. कल्याण गंगवाल, पùश्री मुजफ्फर हुसैन, अच्युत देषपाण्डे आदि अब तक सम्मानित होने वालों में शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें