ए.आई.एस.एपफ. राष्ट्रीय परिषद् की बैठक हैदराबाद में 26-27 अक्टूबर को - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 21 अक्टूबर 2014

ए.आई.एस.एपफ. राष्ट्रीय परिषद् की बैठक हैदराबाद में 26-27 अक्टूबर को

  • शैक्षिक व छात्रा समस्याओं पर रहेगा केन्द्रित, ए.आई.एस.एपफ राज्य कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न, 15-16 नवम्बर को छात्राओं का कन्वेंशन बेगूसराय में, कई अहम पैफसले ।

aisf-news-bihar
पटनाः- आॅल इंडिया स्टूडेन्ट्स पेफडरेशन ;ए.आई.एस.एपफ की राष्ट्रीय की बैठक 26-27 अक्टूबर को हैदराबाद में होगी । बैठक में शैक्षिक व छात्रा समस्याओं तथा शिक्षा व रोजगार के सवालों पर कई अहम पैफसले होंगे । बैठक में बिहार के छात्रों का प्रतिनिध्त्वि ए.आई.एस.एपफ के राज्य अध्यक्ष परवेज आलम, राज्य सचिव सुशील कुमार करेंगे ।
ए.आई.एस.एपफ राज्य कार्यकारिणी के बैठक में राज्य के अंदर संगठन के भावी कार्यक्रमांे लेकर कई अहम पैफसले लिये गये । संगठन के राज्य अध्यक्ष परवेज आलम के अध्यक्षता में हुई बैठक में ए.आई.एस.एपफ ने कई कन्वेंशन करने के पैफसले लिये गये । जिसके तहत संगठन का राज्य स्तरीय छात्रा कन्वेंशन 15-16 नवम्बर को बेगूसराय में होगा । जिसमें कई राष्ट्रीय व राज्य स्तर के महिला व छात्राओं के बीच कार्य करने वाली नेत्राी शामिल होंगी । वहीं टेक्निकल स्टूडेन्ट्स का राज्य स्तरीय कन्वेंशन 4 दिसम्बर को बोध्गया में, हाई स्कूली स्टूडेन्ट्स का राज्य स्तरीय कन्वेंशन मोतिहारी में 20-21 दिसम्बर और लाॅ स्टूडेन्ट्स का राज्य स्तरीय कन्वेंशन 17 जनवरी को पटना में होगा । चारों कन्वेंशनों का मकसद सम्बन्ध्ति छात्रा-छात्रों की समस्याओं को उजागर करना तथा विशेष ध्यान केन्द्रित कर संघर्ष तेज करना होगा । बैठक में राज्य सचिव सुशील कुमार, राज्य उपाध्यक्ष निखिल कुमार झा, राज्य कार्यकारिणी सदस्य मणि कुमार, अंकित कुमार, पिं्रस कुमार, किशोर कुमार, अमित कुमार भी शामिल थे ।

कोई टिप्पणी नहीं: