बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (21 अक्टूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 21 अक्तूबर 2014

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (21 अक्टूबर)

गरीब परिवार के आकाश को मिला नया जीवन, हृदय रोग का हुआ सफल आपरेशन
balaghat map
परसराम धुर्वे अपने पुत्र आकाश के ईलाज को लेकर काफी चिंतित रहता था। उसके पुत्र को बीमारी ही कुछ ऐसी थी कि उसका उपचार कराना परसराम के बस में नहीं था। गरीब परसराम अपना सब कुछ बेचकर भी एक लाख रु. जुटाने की हिम्मत नहीं कर सकता था। उसे अपने पुत्र का भविष्य अधंकारमय नजर आता था। लेकिन मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना ने परसराम की सारी मुश्किल दूर कर दी है। परसराम धुर्वे को अब अपने 8 वर्षीय पुत्र का भविष्य उज्जवल नजर आने लगा है। जिले की परसवाड़ा तहसील के ग्राम घोड़ादेही के निवासी परसराम धुर्वे के 8 वर्षीय पुत्र आकाश को जन्म से ही हृदय रोग (सी.एच.डी.)था। परसराम को बताया गया था कि पुत्र के ईलाज के लिए एक-दो लाख रु. लगेंगें। इतनी बड़ी राशि का इंतजाम करने में परसराम असमर्थ था।कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल 9 अक्टूबर 2014 को परसवाड़ा तहसील के ग्रामों के भ्रमण पर गये तो ग्राम घोड़ादेही में परसराम ने अपनी समस्या उन्हें बताई थी। कलेक्टर ने मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आकाश के हृदय का आपरेशन कराने की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये थे। उन्होंने परसराम से कहा था कि आपरेशन के लिए रुपये की चिंता करने की कोई बात नहीं है। आपरेशन का पूरा खर्च सरकार उठायेगी। उन्होंने परसराम को अगले दिन ही पुत्र को साथ में लेकर बालाघाट आने कहा था। परसराम 10 अक्टूबर को अपने पुत्र आकाश को लेकर बालाघाट आया था। सिविल सर्जन डॉ. आर.के. पंडया ने आकाश की जांच करने के बाद उसे आपरेशन के लिए नागपुर के श्योरटेक हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर भिजवा दिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला ने मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना का प्रकरण तैयार कर आकाश के आपरेशन के लिए एक लाख रु. का चेक नागपुर के अस्पताल को भेज दिया। नागपुर के अस्पताल में आकाश के हृदय का सफलता पूर्वक आपरेशन हो गया है और 15 अक्टूबर को उसकी अस्पताल से छुट्टी भी हो गई है। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल की पहल से आकाश का आपरेशन हो जाने से परसराम अब काफी खुश है। 

कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी जनता की समस्या
प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया था। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने जिले के विभिन्न स्थानों से शिकायत एवं समस्या लेकर आये लोगों की बातों को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को उन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।

अब तक छात्रवृत्ति नहीं मिली
जनसुनवाई में महात्मा गांधी नगर पालिका स्कूल बालाघाट की कक्षा 12 वीं की छात्रा ऋतु बंसोड़ शिकायत लेकर आई थी कि उसे कक्षा 11 वीं की छात्रवृत्ति अब तक नहीं मिली है। इस पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को प्रकरण की जांच कर छात्रा को छात्रवृत्ति दिलाने के निर्देश दिये है। 

बीमा राशि के लिए 5 हजार रु. की मांग
जनसुनवाई में ग्राम दैतबर्रा की विधवा महिला कलाबाई बावने शिकायत लेकर आई थी कि उसके पति की 07 दिसम्बर 2012 को मृत्यु हो गई है। उसे जनश्री बीमा योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ मिलना चाहिए। लेकिन उसे ग्राम पंचायत सालेबर्ड़ी के सरपंच द्वारा इसका लाभ नहीं दिया जा रहा है। सरपंच द्वारा इन योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए 5 हजार रु. की मांग की जाती है। कलेक्टर ने इस समस्या को सुनने के बाद जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से इस प्रकरण की जांच करने कहा है। 

बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग
जनसुनवाई में ग्राम सोनगुड्डा के सरपंच एवं ग्रामीण ग्राम के पटेलटोला एवं कलमटोला में बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग लेकर आये थे। इन टोलों में बिजली मिलने से 70 परिवारों को सिंचाई की सुविधा मिलने के साथ ही उनके बच्चों को पढ़ाई के लिए बेहतर सुविधा हो जायेगी। कलेक्टर ने सहायक आयुक्त आदिवासी को इन ग्रामों के विद्युतीकरण का प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिये है। 

सरपंच ने आवास की राशि नहीं दी
जनसुनवाई में ग्राम पादरीगंज के बैगाटोला की उषाबाई शिकायत लेकर आई थी कि उसे सतपुड़ा ग्रामीण बैंक से नोटिस मिला है कि आवास निर्माण के लिए दी गई किश्त का उपयोग कर आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ करें। उषाबाई का कहना है कि उसे अब तक कोई राशि नहीं मिली है तो वह आवास कैसे बनायेगी। ग्राम पंचायत के सरपंद द्वारा कहा गया कि मेरे पास गिट्टी, रेत, लोहा, सीमेंट आदि की व्यवस्था है तो तू राशि लेकर क्या करेगी। उषा बाई का कहना है कि सरपंच द्वारा उसके आवास की 50 हजार रु. की राशि का गबन कर लिया गया है। कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को इस प्रकरण की जांच करने कहा है। 

आवास के लिए मदद की गुहार
जनसुनवाई में ग्राम कनिया के धुरू एवं केशव शिकायत लेकर आये थे कि वे टूटे-फूटे झोपड़े में रहते है। उनके पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं है। ग्राम के सरपंच व सचिव द्वारा अब तक उनके लिए आवास मंजूर नहीं किया गया है। इन दोनों व्यक्तियों की समस्या सुनने के बाद कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से कहा है कि वे इंदिरा आवास योजना की 3 प्रतिशत राशि से धीरू व केशव के लिए आवास मंजूर करायें। 

ओमप्रकाश सनोडिया बने लांजी के एस.डी.एम. 
कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यविभाजन में आंशिक फेरबदल करते हुए डिप्टी कलेक्टर श्री ओमप्रकाश सनोडिया को लांजी का एस.डी.एम. नियुक्त किया है। सुश्री सुमनलता माहोर को बालाघाट में डिप्टी कलेक्टर का प्रभार दिया गया है। 

24 अक्टूबर को रहेगा स्थानीय अवकाश
दीपावली के दूसरे दिन 24 अक्टूबर को बालाघाट जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा। इस दिन म.प्र. शासन के जिले में स्थित सभी कार्यालयो में अवकाश रहेगा। कलेक्टर द्वारा जिले के लिए घोषित तीन स्थानीय अवकाश में से यह अंतिम अवकाश है। 

प्राकृतिक आपदा से मृत दो व्यक्तियों के वारिसों को 1.50 लाख रु. की सहायता मंजूर
जिले की कटंगी एवं तिरोड़ी तहसील के दो व्यक्तियों की प्राकृतिक आपदा में मृत्यु हो जाने के कारण कटंगी के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री मेहताब सिंह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधानों के तहत उनके वारिसों को एक लाख 50 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की  है। कटंगी तहसील के ग्राम पाथरवाड़ा के निवासी रंजीत भलावे की गत दिनों नाले में बहकर मृत्यु हो जाने के कारण उसके वारिस पिता नंदकिशोर को एक लाख रु. की सहायता राशि मंजूर की गई है। इसी प्रकार तिरोड़ी तहसील के ग्राम दिग्धा के निवासी भैयालाल की सांप के काटने से मृत्यु हो जाने के कारण उसकी वारिस पत्नी रत्नकला बाई को 50 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की गई है। कटंगी एवं तिरोड़ी के तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है कि वे इन हितग्राहियों को शीघ्र सहायता राशि का वितरण सुनिश्चित करें।

मतपत्र मुद्रण के लिए 03 नवम्बर तक निविदा आमंत्रित
आगामी समय में होने वाले पंचायत चुनावों के मतपत्र मुद्रण के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा कलेक्ट्रेट कार्यालय से 100 रु. का आवेदन फार्म लेकर आगामी 3 नवम्बर 2014  को अपरान्ळ 3 बजे तक जमा कराई जा सकती है। निविदा 03 नवम्बर को अपरान्ह 4 बजे उपस्थित निविदाकारों के समक्ष खोली जायेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय(स्था.) से सम्पर्क किया जा सकता है।  

हत्या के फरार अज्ञात आरोपियों पर 15 हजार रु. का ईनाम घोषित
बालाघाट जोन के पुलिस महानिरीक्षक श्री डी. सी. सागर ने ग्राम बिरनपुर के निवासी मदनलाल उईके की 08 अक्टूबर 2014 को हत्या कर फरार होने वाले अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी पर 15 हजार रु. का ईनाम घोषित किया है। जो कोई भी व्यक्ति इन आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करायेगा या उनके बारे में पुख्ता सूचना देगा उसे 15 हजार रु. का ईनाम दिया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा। ग्राम बिरनपुर के निवासी मदनलाल उईके की अज्ञात लोगों द्वारा 08 अक्टूबर 2014 को हत्या कर दी गई है और उसकी लाश को जंगल मे ले जाकर जलाने के बाद राख एवं अस्थियों को तालाब में बहा दिया गया है। इस प्रकरण में थाना बहेला में अज्ञात आरोपी के विरूध्द भा.दं.सं. की धारा 302 एवं 201 तथा अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। इस घटना के फरार होने वाले अज्ञात आरोपियों के बारे में जो कोई भी व्यक्ति सूचना देगा, जिससे उनकी गिरफ्तारी संभव होगी, उसे 15 हजार रु. का नगद पुरूस्कार दिया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जायेगा। 

वाणिज्यिक कर कार्यालय नवीन भवन में स्थानांतरित
वाणिज्यिक कर अधिकारी, बालाघाट वृत्त का कार्यालय वार्ड नं. -30 गोंदिया रोड पर श्री संजय मसानी के मकान में स्थानांतरित हो गया है। वाणिज्य कर से संबंधी कार्यों के लिए कार्यालय के नवीन स्थान पर सम्पर्क किया जा सकता है। कार्यालय के दूरभाष नं. 07632-244034 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। 

जिला शिक्षा अधिकारी ने किया स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण
जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती निर्मला पटले द्वारा गत दिवस विकासखण्ड लांजी के विभिन्न विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शासकीय उ.मा.वि. मोहझरी, के प्राचार्य श्री डी.के. धुर्वे एवं ओमेन्द्र रोकड़े लिपिक अनुपस्थित पाये गये। प्राचार्य द्वारा अर्जित अवकाश का आवेदन निर्धारित प्रारूप में नहीं दिया गया बल्कि साधारण कागज में रखा पाया गया, जो नियमानुसार अवकाश की श्रेणी में नहीं आता है।इसके पूर्व भी प्राचार्य कई बार विद्यालय से अनुपस्थित पाये गये है। जिसके कारण विद्यालय के शिक्षकों पर इनका प्रभावी नियंत्रण नहीं है। अनाधिकृत अनुपस्थिति के लिए संस्था प्राचार्य के अनुपस्थिति दिनांक का वेतन रोके जाने के निर्देश दिये गये एवं प्राचार्य श्री धुर्वे के विरूध्द अनुशासानात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय म.प्र. भोपाल की ओर तैयार कर भेजा जा रहा है। इसी प्रकार संस्था में पदस्थ लिपिक ओमेन्द्र रोकड़े बिना किसी अवकाश आवेदन के 03 दिन से विद्यालय में अनुपस्थित पाये गये जिससे संबंधित लिपिक के विरूध्द अनुपस्थित दिनांक का वेतन रोके जाने एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव तैयार कर वरिष्ठ कार्यालय को ओर भेजा जायेगा। विद्यालय में पदस्थ प्राचार्य एवं वरिष्ठ व्याख्याता प्रायः किसी न किसी कारण से अनुपस्थित पाये जाते है। अतएव प्राचार्य के अनुपस्थिति के समय श्री गणेश मरली वरिष्ठ अध्यापक संस्था के प्रभारी के रूप में कार्य करेगें। संस्था में छात्र/छात्रा की उपस्थिति बढ़ाने एवं नियमित अध्यापन कार्य करने के निर्देश सभी शिक्षकों को दिये गये। शासकीय हाईस्कूल देवलगांव के निरीक्षण के दौरान अध्यापन कार्य प्रचलन में पाया गया। सभी बच्चों को छात्रवृत्ति, निःशुल्क सायकल वितरण, एवं पाठय पुस्तकों वितरण किया जा चुका है। संस्था का निर्माण आर.एम.एस.ए. के तहत प्रारंभ किया जा चुका है। निर्माण कार्य गुणवतापूर्ण करने के निर्देश संबंधितों को दिए गये। विद्यालयों के छात्र/छात्राओं को कठिन प्रश्नों को हल कराने के निर्देश उपस्थित शिक्षकों को दिए गए। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शासकीय उ.मा.वि. साडरा का भी निरीक्षण किया गया। विद्यालय मे श्रीमती यशोधरा रणदिवे दिनांक 16 एवं 17 अक्टूबर को अनुपस्थित पायी गयी। श्रीमती रणदिवे को उक्त 02 दिवस की अनुपस्थिति के लिए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय में निदानात्मक कक्षाएं लगाने के निर्देश दिए गये। संस्था में सभी छात्र/छात्राओं को पाठयपुस्तक एवं सायकल का वितरण किया जा चुका है। सभी प्राचार्यो को निर्देशित किया गया कि विद्यालय में नियमित रूप से उपस्थित रहे एवं अध्यापन कार्य का नियमानुसार संचालन सुनिश्चित करें। विद्यालय में निदानात्मक कक्षाएं संचालित करने के भी निर्देश दिये गये।

19 अक्टूबर को कृषि उपज मंडी समिति की बैठक
आगामी 29 अक्टूबर को कृषि उपज मंडी समिति बालाघाट की बैठक का आयोजन किया गया है। मंडी अध्यक्ष श्री थानसिंह चंदाहे की अध्यक्षता में आयोजित यह बैठक उक्त निर्धारित दिनांक को दोपहर 12 बजे से मंडी कार्यालय कक्ष गोंगलई में प्रारंभ होगी। इस बैठक में माह सितम्बर 2014 की आय-व्यय का ब्यौरा सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। मंडी समिति के सभी सदस्यों को बैठक में उपस्थित रहने के लिए सूचना भेज दी गई है। पूर्व में यह बैठक 17 अक्टूबर को होने वाली थी। लेकिन अपरिहार्य कारणों से उसे स्थगित कर दिया गया था। 

पुलिस, होमगार्ड व पर्यवेक्षक पद के लिए आनलाईन आवेदन आमंत्रित
म.प्र. शासन द्वारा नागरिक सुरक्षा के लिए पुलिस व होमगार्ड के 615 पदों पर तथा महिला पर्यवेक्षक व पर्यवेक्षक आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता के 735 पदों पर भर्ती करने के लिए आनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। पुलिस व होमगार्ड के लिए आनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर तथा महिला पर्यवेक्षक व पर्यवेक्षक आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता के लिए आनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2014 निर्धारित है। अधिक जानकारी के लिए व्यापम की वेवसाईट पर या निकटतम एम.पी. आनलाईन कियोस्क पर सम्पर्क किया जा सकता है। 

कोई टिप्पणी नहीं: