सीमा पर रात भर फायरिंग, बीएसएफ की 63 पोस्टों को बनाया निशाना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 अक्तूबर 2014

सीमा पर रात भर फायरिंग, बीएसएफ की 63 पोस्टों को बनाया निशाना

border-security-force-carries-out-massive-retaliatory-strikes-at-international-borde
जम्मू एवं कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर पाकिस्तानी सैनिकों ने रात भर गोलीबारी करते हुए बीएसएफ की 63 चौकियों को निशाना बनाया| पाक सेना द्वारा कानाचक, अरनिया और परगवाल सेक्टर में करीबन हर पोस्ट पर गोलाबारी हुई है। सांबा, हीरानगर और आरएसपुरा सेक्टर में भी बीएसएफ की चौकियों को निशाना बनाया गया है। उधर, भारत ने भी पाकिस्तान की इस कायरतापूर्ण कार्रवाई का माकूल जवाब दिया है| अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारत ने पाकिस्तान की कई चौकियों को नष्ट कर दिया है। भारत ने पाकिस्तानी सीमा की 50 चौकियों पर फायरिंग कर उसे करारा जवाब दिया है।

इस बीच गोलीबारी को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित तीन जिलों के लोगों को घर छोड़कर भागना पड़ा है। जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों में लगातार गोलीबारी की भागे ग्रामीणों को अस्थाई शिविरों में रखा गया है। इस बीच पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में कई ग्रामीण घायल भी हुए हैं| 

पुलिस ने कहा, “घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।” जम्मू एवं सांबा जिलों में अरनिया, परगवाल, कानचक, रामगढ़ और दूसरे स्थानों पर पाकिस्तान रेंजर्स एवं बीएसएफ के बीच सोमवार शाम को शुरू हुई गोलीबारी मंगलवार को भी जारी है।

भारत और पाकिस्तान के बीच 2003 में हुई युद्धविराम संधि के उल्लंघन के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को पाकिस्तान से जम्मू एवं कश्मीर में युद्धविराम संधि का उल्लंघन बंद करने के लिए कहा। उन्होंने पाकिस्तान को आगाह किया किया भारत में अब समय बदल गया है। मंत्री का यह बयान जम्मू एवं कश्मीर में पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में पांच आम नागरिकों की मौत और 29 लोगों के घायल होने की खबर मिलने के बाद आया।

कोई टिप्पणी नहीं: