बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला तेज करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को आरोप लगाया कि संघर्षविराम का बार-बार उल्लंघन किए जाने और नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी में नागरिकों की मौत होने के बावजूद पाकिस्तान का मुकाबला करने के लिए केंद्र सरकार के पास साहस की कमी है। मोदी पर निशाना साधते हुए उद्धव ने कहा कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में शिवसेना की बड़ी भूमिका थी। महाराष्ट्र के लोग मोदी के दबाव के आगे नहीं झुकेंगे, जो अब दिल्ली के 'शहंशाह' हैं।
विधानसभा चुनाव के लिए मराठवाड़ा क्षेत्र के जालना जिले में तीरथपुरी और पातरुर में रैलियों को संबोधित करते हुए उद्धव ने कहा, केंद्र सरकार संघर्षविराम के बार-बार हो रहे उल्लंघन और नियंत्रण रेखा पर भारतीयों के मारे जाने पर भी पाकिस्तान को कुछ कहने का साहस नहीं कर रही है। उन्होंने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर निशाना साधते हुए लोगों से अपील की कि वे विधानसभा चुनावों में बीजेपी को हराकर उसे सबक सिखाएं। उन्होंने अपना यह आरोप दोहराया कि बीजेपी महाराष्ट्र को बांटने और मुंबई को राज्य से अलग करने की कोशिश कर रही है।
उद्धव ने बीजेपी की इस दलील को भी खारिज कर दिया कि दोनों भगवा पार्टियों के बीच 25 साल पुराना गठबंधन इसलिए टूटा कि शिवसेना मुख्यमंत्री पद का दावा कर रही थी। उन्होंने कहा कि यह बीजेपी है, जो गठबंधन टूटने के लिए जिम्मेदार है। बीजेपी महाराष्ट्र को बांटना चाहती है और अलग विदर्भ राज्य का गठन करना चाहती है। उन्होंने कांग्रेस और एनसीपी पर भी राज्य को अपनी निगरानी में रौंदने का आरोप लगाया। उद्धव ने कहा, किसान दयनीय हालत में है, क्योंकि उनके पास पानी, बिजली नहीं है और कर्ज में डूबे हुए हैं। सिर्फ शिवसेना ही किसानों और आम आदमी के लिए राहत ला सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें