फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डे को लेकर मिली शिकायतें - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 अक्तूबर 2014

फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डे को लेकर मिली शिकायतें

centre-receives-complaints-against-flipkart-big-billion-day-sale
फ्लिपकार्ट की भारीभरकम छूट के साथ बिक्री पेशकश पर व्यापारियों की ओर से मिली कई शिकायतों के बाद केद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि वह उनकी चिंताओं पर गौर करेगी और यह देखेगी कि क्या ई-कामर्स खुदरा कारोबार को लेकर और स्पष्टता की जरूरत है. फ्लिपकार्ट की सोमवार को ‘बिग बिलियन डे’ सेल के दौरान विभिन्न उत्पादों पर भारी छूट की पेशकश की गई. इसको लेकर छोटे बड़े व्यापारियों ने काफी चिंता जताई है कि इस तरह के अभियान से परंपरागत खुदरा बाजार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.

वाणिज्य और उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘हमें काफी जानकारी मिली है. कई लोगों ने चिंता जताई है. हम इसे देखेंगे.’ यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार ई-कामर्स खुदरा क्षेत्र के लिए किसी विशेष नीति पर विचार कर रही है, निर्मला ने कहा कि हम इस मामले को देखेंगे. उन्होंने कहा, ‘काफी शिकायतें मिल चुकी हैं. हम मामले का अध्ययन करेंगे. क्या किसी अलग नीति की जरूरत है या फिर स्थिति स्पष्ट करने की जरूरत है, हम जल्द इस बारे में बताएंगे.’ हाल के समय में कई ई कामर्स पोर्टल भारी छूट की पेशकश कर चुके हैं.

फ्लिपकार्ट ने कहा है कि ‘बिग बिलियन डे’ सेल के दौरान उसके पोर्टल पर शापिंग करने वाले लोगों की संख्या 15 लाख रही. कंपनी ने यह भी दावा किया है कि इस योजना के तहत सिर्फ 10 घंटे में 600 करोड़ रुपये के उत्पाद बेचे गए. इससे पहले इसी सप्ताह व्यापारियों के प्रमुख संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री से ऑनलाइन कारोबार की निगरानी व नियमन के लिए कदम उठाने की मांग की थी. विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह जल्द आएगी.

कोई टिप्पणी नहीं: