कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा है कि विदेश में काला धन रखने वालों की लिस्ट में पार्टी के किसी बड़े नेता का नाम कांग्रेस को कतई शर्मिंदा नहीं करेगा। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में चिदंबरम ने कहा कि यह उनका (पार्टी नेता का) निजी अपराध होगा और इसे पार्टी के खाते में नहीं डाला जा सकता।
चिदंबरम का यह बयान वित्त मंत्री अरुण जेटली के बयान के जवाब में आया है। जेटली ने पिछले दिनों कहा था कि विदेश में बैंकों में काला धन जमा करने वालों की लिस्ट जब हम कोर्ट को सौंपेंगे तो कांग्रेस को शर्मिंदा होना पड़ेगा। चिदंबरम ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, ‘जेटली का बयान ब्लैक मनी से ब्लैकमेल की तरफ ले जाने वाला है।’ पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार का आज वही रुख है, जो हमारा था। उन्होंने कहा, ‘कानूनी दृष्टि से यही सही स्थिति भी है और हमारी निंदा करके वह गलती कर रही थी।’इससे पहले जेटली के बयान पर पलटवार करते हुए बुधवार को कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने कहा था कि मोदी सरकार ‘ब्लैकमेलिंग करने’ का हथकंडा अपनाना बंद करे।
उन्होंने सरकार को चुनौती दी थी कि वह पूरी सूचना के साथ सामने आए। अजय माकन ने कहा कि सरकार को ‘अर्द्धसत्य’ और ‘चुनिंदा लीकेज’ से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भी इसमें लिप्त पाया जाए, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन यह बदले की भावना से प्रेरित नहीं होना चाहिए और यह आधा सच नहीं होना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें