दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की आवासीय योजना में फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख बढा दी गई है। आधिकारिक सुत्रों के अनुसार, पहले इस स्कीम की अंतिम तारीख नौ अक्टूबर थी जिसे बढाकर 15 अक्टूबर कर दिया गया है। इस स्कीम के लिए 15 अक्टूबर को शाम पांच बजे तक फॉर्म जमा होंगे। वहीं, ड्रा की तिथि में भी बदलाव किया गया है। हाउसिंग स्कीम के ड्रा अब 5 नवंबर को निकाले जाएंगे। डीडीए के अधिकारियों की बैठक में इस बाबत फैसला किया गया है। गौरतलब है कि डीडीए की हाउसिंग स्कीम 2014 के तहत विभिन्न श्रेणी के कुल 25,034 फ्लैट्स रखे गए हैं। इस स्कीम के तहत पहले ड्रॉ 30 अक्टूबर तक होने वाला था।
ड्रा और फार्म जमा करने की तारीख बढाने के पीछे आवेदकों की संख्या कम होना बताया जा रहा है। एक अधिकारी के अनुसार, आवेदकों की संख्या घटने के पीछे बडा कारण यह है कि फ्लैटों की बिक्री पर 5 साल के लॉक-इन प्रावधान किया गया है। जिसके तहत कोई भी सफल आवंटी पांच साल तक की अवधि तक फ्लैटों की बिक्री नहीं कर पाएगा। वैसे इस बार आवेदन के लिए कई तरह के बदलाव भी किए गए हैं। मसलन इलाके और श्रेणी को चुनने के लिए केवल तीन विकल्प ही लोगों को दिए गए हैं। एक ही फार्म में ईडब्ल्यूएस, सामान्य व आरक्षित तीनों के लिए कॉलम है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें