बिहार के छपरा में आज मूर्ति विसर्जन को लेकर जमकर बवाल हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक मूर्ति विसर्जन के लिए दुर्गा प्रतिमा लेकर जा रहे लोगों को रोकने की प्रशासन की कोशिश पर भीड़ हिंसक हो उठी और रास्ते में उसने भारी आगजनी और तोड़फोड़ की. लोगों के उग्र रूप को देखते हुए आईटीबीपी की 6 कंपनियों को छपरा बुलाना पड़ा है.
जानकारी के मुताबिक दिन और मुहूर्त देखकर होने वाले दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम यहां आज ही होना था लेकिन बकरीद और मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम एक ही दिन पड़ जाने से जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का अंदेशा भी बढ़ गया था. इस दौरान भीड़ अल्पसंख्यक मोहल्ले से गुजरे इससे पहले ही प्रशासन ने कार्रवाई की. दुर्गा विसर्जन के लिए जा रही भीड़ को प्रशासन द्वारा रोक लिया गया और लाउडस्पीकर भी जब्त किया लिया. फिर क्या था भीड़ बेकाबू हो गई और जमकर बवाल हुआ. पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया जिसके बाद भीड़ हिंसक हो उठी.
भीड़ ने इसके बाद गाड़ी, ट्रक और यहां तक की जेसीबी मशीन को भी आग के हवाले कर दिया. पुलिस, प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच झड़प भी हुई. आलम यह हो गया कि लोगों को काबू में करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी. इलाके में अभी भी तनाव बना हुआ है.
मौके पर आईजी मुजफ्फरपुर और सारण कमिश्नर पहुंचे. आईटीबीपी के जवानों को भी तैनात कर दिया गया है. प्रशासन ने स्वयं भारी पुलिस बल के बीच मूर्ति का विसर्जन किया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें