- विधायक सखलेचा ने दिया आश्वासन
नीमच, ८ अक्टूबर । म. प्र. व राजस्थान के अफीम किसानों ने अफीम नीति के विरोध में दिल्ली में जन्तर मंतर पर पहुंचकर धरना दिया व वित्त राज्यमंत्री निर्मला सीतारमन को अफीम नीति में बदलाव को लेकर ज्ञापन दिया तथा काटे गये पट्टों को बहाल करने की बात कही । किसानों ने १९९८ से २०१२ तक के जो पट्टे काटे गये है उनकी बहाली के लिये मांग की ।
दिल्ली में जन्तर मंतर पर धरना दे रहे किसानों से मिलने के लिये जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा भी पहुंचे तथा किसानों से चर्चा करने के उपरान्त आपने वित्त राज्यमंत्री निर्मला सीतारमन से बात की जिसमें वित्त राज्यमंत्री ने १० तारीख को बैठक करने का बोला जिसमें किसानों की समस्याओं को लेकर व अफीम नीति में बदलाव तथा किसानों के काटे गये पट्टों को लेकर विस्तृत चर्चा की जावेगी । बैठक में वित्त राज्यमंत्री, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, म. प्र. व राजस्थान के सांसद व विधायक उपस्थित रहेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें