फ्लिप्कार्ट पर आज 1 अरब हिट, 6 अरब 10 करोड़ रुपये का सामान बिका - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 7 अक्तूबर 2014

फ्लिप्कार्ट पर आज 1 अरब हिट, 6 अरब 10 करोड़ रुपये का सामान बिका

flipkart-gets-1-billion-hit-on-monday-sold-goods-for-inr-10-crore-dollar
देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन ई-रिटेल कंपनी फ्लिप्कार्ट ने सोमवार को कमाई का नया रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी ने दिन शुरू होते ही कई उत्पादों पर भारी छूट की पेशकश की थी, जिसका लाभ उठाने के लिए वेबसाइट पर ग्राहक ऐसे उमड़े की दिनभर में कई बार वेबसाइट क्रैश हो गया. इस दौरान वेबसाइट को एक अरब हिट्स मिले, जबकि 615 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बिक्री भी हुई. बेंगलुरु की इस ऑनलाइन रिटेल कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा, 'हमारी वेबसाइट को सोमवार को एक अरब हिट मिले और हमने 24 घंटे में 10 करोड़ डॉलर (615 करोड़ रुपये) बिक्री का लक्ष्य सिर्फ 10 घंटे में हासिल कर लिया.' छूट का ऑफर शुरू होने के कुछ ही घंटे के भीतर बड़ी संख्या में लोगों द्वारा वेबसाइट खोलने के कारण वेबसाइट दोपहर के वक्त क्रैश हो गई थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर कंपनी के खिलाफ काफी शिकायतें भी आने लगी.

कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, 'एक आंतरिक सर्वर की समस्या पैदा हो गई थी, जिसकी वजह से ट्रैफिक बढ़ने कारण कुछ समय के लिए ऑनलाइन ऑर्डर हासिल करने में दिक्कत आ गई थी. इस समस्या को दूर कर लिया गया है और ट्रैफिक क्षमता बढ़ा दी गई है. अब वेबसाइट को खोला जा सकता है.' सोमवार छह अक्टूबर का दिन कंपनी के लिए विशेष मायने रखता है. छह अक्टूबर यानी 6-10 का संबंध 610 से है. दरअसल, इसी संख्या के मकान में 2007 में फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने देश की सबसे पहली ई-कॉमर्स कंपनी की शुरुआत की थी. बंसल बंधुओं ने एक बयान में कहा, 'यह हमारे लिए अभूतपूर्व दिन है. यह देश में हमारी अब तक की सबसे बड़ी बिक्री है. हम सुबह 8 बजे से ही ग्राहकों से मिल रही प्रतिक्रिया से उत्साहित हैं.'

गौरतलब है कि कंपनी ने प्रमुख समाचारपत्रों में छूट के विज्ञापन दिए थे. इसके कारण ग्राहक वेबसाइट पर सामान खरीदने के लिए टूट पड़े. कंपनी ने कहा, 'हमने भारतीय ई-कॉमर्स क्षेत्र में एक इतिहास रच दिया है.' फ्लिपकार्ट किताबें, इलेक्ट्रॉनिक्स और लाइफस्‍टाइल जैसी 70 श्रेणियों में 1.5 करोड़ उत्पाद बेचती है और देश के 50 शहरों में एक दिन के अंतर से आपूर्ति और 13 शहरों में उसी दिन आपूर्ति की गारंटी देती है. कंपनी के मुताबिक, उसके 2.2 करोड़ रजिस्‍टर्ड यूजर हैं और हर रोज 40 करोड़ लोग वेबसाइट खोलते हैं. कंपनी ने ग्राहकों को समय पर सामानों की आपूर्ति करने के लिए 10 हजार फील्ड कर्मचारी तैनात किए हुए हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: