पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी के बेटे अब्दुल कादिर गिलानी और उनके सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ एक युवक की हत्या करने के आरोप में एक मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि वीआईपी मूवमेंट के लिए रास्ता न देने के चलते कादिर के सिक्युरिटी गार्ड ने एक बाइक सवार युवक को कथित तौर पर गोली मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंगलवार शाम 23 वर्षीय ताहिर मलिक बाइक से डिफेंस एरिया जा रहा था, तभी गिलानी के सबसे बडे बेटे अब्दुल कादिर और उसके सुरक्षाकर्मियों से बहस हो गई।
हालांकि, मृतक युवक को साइड में चलने का संकेत दिया। लेकिन उसे अचानक सडक से बाई ओर मुडने में थोड समय लगा। सुरक्षाकर्मी ने ताहिर पर गोली चला दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने गिलानी के आवास पर प्रदर्शन किया। आखिरकार पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें