सरकार सुप्रीम कोर्ट को बताएगी कालाधन रखने वालों के नाम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 अक्टूबर 2014

सरकार सुप्रीम कोर्ट को बताएगी कालाधन रखने वालों के नाम

govt-to-tell-supreme-court-names-of-swiss-bank-account-holders
केंद्र सरकार जल्‍द ही स्विस बैंक में ब्‍लैकमनी रखने वाले के नाम सुप्रीम कोर्ट को बता सकती है. अगर ऐसा होता है, तो यह कालाधन वापस अपने देश लाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा. जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार अगले ही हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट दाखिल करके वह लिस्‍ट सौंप सकती है, जिसमें स्विस बैंक में कालाधन रखने वाले 136 खाताधारकों के नाम होंगे. अदालत को यह दस्‍तावेज सीलबंद लिफाफे में सौंपा जाएगा. सुप्रीम कोर्ट को दिए जाने वाले 136 नाम वैसे होंगे, जिनके खिलाफ ब्‍लैकमनी रखने के पुख्‍ता सबूत हैं. केंद्र को यूरोपीय सरकारों से करीब 800 ऐसे नाम मिले है, जिनके पास कालाधन है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्तमंत्री अरुण जेटली और बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह के बीच इस मसले पर गंभीर चर्चा हुई, जिसके बाद सरकार ने बड़ा कदम उठाने का फैसला किया.

एक टीवी इंटरव्‍यू में वित्त मंत्री ने कहा कि कालाधन रखने वाले खाताधारकों के नाम को जल्द सार्वजनिक किया जाएगा. अरुण जेटली ने कहा कि भारतीय अधिकारियों ने जिन खाताधारकों के खिलाफ आरोपपत्र दायर कर दिए हैं, उनके नामों का खुलासा जल्द अदालत में किया जाएगा. अरुण जेटली ने कहा कि मीडिया ने इस बारे में गलत तरीके से रिपोर्ट की है, जिसका गलत अर्थ लगा लिया गया है. वित्तमंत्री ने कहा, 'मीडिया का कहना है कि हम नामों का खुलासा नहीं करेंगे. हमारा कहना यह है कि कानून के तहत नामों का खुलासा किया जाएगा.'

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा, 'भारत की जर्मनी के साथ दोहरा कराधान बचाव संधि है. यह करार हमें नामों का खुलासा मीडिया में करने से रोकता है, लेकिन अदालत में नहीं.' जेटली ने कहा, 'नहीं, यह करार हमें नामों का खुलासा करने से नहीं रोकता. इसमें सिर्फ यह कहा गया है कि नामों का खुलासा अदालत में करें, मीडिया में नहीं. लेकिन जब आप अदालत में इसका खुलासा करेंगे, तो यह मीडिया में खुद ही आ जाएगा. हम सिर्फ यही बात कह रहे हैं.'

कालेधन के मुद्दे पर आलोचनाओं में घिरे वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस पर जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि विदेशों में बैंक खातों में कालाधन रखने वाले लोगों के नाम का खुलासा होने पर कांग्रेस को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ेगा. जेटली ने कहा, 'मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि ये नाम सामने आने के बाद मैं (BJP) शर्मिन्दगी की स्थिति नहीं होऊंगा. इन नामों की वजह से कांग्रेस को कुछ शर्मिन्दगी झेलनी पड़ेगी.'

कोई टिप्पणी नहीं: