शरीफ की चेतावनी, 'गलतफहमी में न रहे भारत' - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 10 अक्तूबर 2014

शरीफ की चेतावनी, 'गलतफहमी में न रहे भारत'

halt-firing-honour-sanctity-of-loc-nawaz-sharif-tells-india
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शुक्रवार को भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि वह उसकी शांति की इच्छा को लेकर किसी गलतफहमी में न रहे। नवाज ने कहा कि भारत सीमाओं पर गोलीबारी को तुरंत बंद करे। शरीफ ने भारत से नियंत्रण रेखा तथा अंतरराष्ट्रीय सीमा की गरिमा का तुरंत सम्मान किए जाने तथा ठोस शांति के लिए गोलीबारी बंद करने को कहा। शरीफ इस्लामाबाद में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की एक उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे, जिसमें कैबिनेट सदस्यों, जॉइंट चीफ आफ स्टाफ कमिटी के अध्यक्ष तथा तीनों बलों के प्रमुखों और आईएसआई प्रमुख ने हिस्सा लिया।

पाक प्रधानमंत्री ने बैठक में कहा कि शांति की उनकी इच्छा को लेकर गलतफहमी नहीं होनी चाहिए। नवाज ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि वह तुरंत नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा (अस्थायी सीमा) की गरिमा का सम्मान करते हुए, ठोस शांति के लिए गोलीबारी बंद करे। बैठक में भारत के साथ सीमा तनाव तथा सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। शीर्ष सैन्य नेताओं ने बैठक में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा की ताजा स्थिति की जानकारी दी। शरीफ को बताया गया कि पाकिस्तानी बल केवल अपने बचाव में गोलीबारी कर रहे हैं और नागरिक क्षेत्रों को निशाना नहीं बना रहे हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले एक हफ्ते से भी अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर भारी गोलीबारी हो रही है। इस बैठक में सुरक्षा के समग्र हालात तथा उत्तरी वजीरिस्तान में जर्ब ए अज्ब अभियान पर भी चर्चा की गई। गुरुवार को क्षेत्र का दौरा करने वाले शरीफ ने इलाके से आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए चलाए गए सफल अभियान पर संतोष जताया। इससे पूर्व सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ, नौसेना प्रमुख एडमिरल जकुल्लाह तथा विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने प्रधानमंत्री से अलग-अलग मुलाकात की और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मसलों पर चर्चा की।

कोई टिप्पणी नहीं: