हवाई उड़ानों पर आतंकी हमलों के मद्देनजर देश के कई प्रमुख एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी करने की लिस्ट में राची भी शामिल है। मुंबई से उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के एक विमान को बम हमले या संभावित आत्मघाती हमले की धमकी के बाद सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सुरक्षा गुरुवार और शुक्रवार को कड़ी कर दी गई थी। हर यात्रियों की कड़ी जांच की गई। उनके सामान और साथ में उनके आइ-कार्ड भी भी गहन जांच की गई।
एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। प्रवेश द्वारा से लेकर एयरपोर्ट के परिसर में भी अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है। टर्मिनल के अंदर जाने के लिए प्रवेश टिकट पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक आर. राजू ने बताया कि आतंकी हमलों की सूचना के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा दोगुनी कर दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रखी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें