हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (06 अक्टूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 6 अक्तूबर 2014

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (06 अक्टूबर)

हिमाचल प्रदेश में एक प्राइवेट बस करीब 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 15 लोगों की मौत

शिमला , 06   अक्तूबर  (विजयेन्दर शर्मा)।   हिमाचल प्रदेश में एक प्राइवेट बस करीब 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 15 लोगों की मौत होने के समाचार हैं। ये हादसा दोपहर 12 बजे मंडी और कुल्‍लू की सीमा पर हुआ है। जिस समय यह हादसा हुआ बस में करीब 20 लोग सवार थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह प्राइवेट बस छतरी से कुल्‍लू के लिए जा रही थी। राणाबाग से करीब एक किलोमीटर दूर ये बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। मौके पर स्‍थानीय लोग भी बचाव कार्य में आगे आए हैं। हादसे के बाद प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई है। जिस जगह पर हादसा हुआ है वह काफी गहरी खाई है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार सभी घायलों को खाई से बाहर निकाल लिया गया है। इन्हें स्‍थानीय आनी अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस के अनुसार कुछेक घायलों की हालत काफी गंभीर है। हादसे के कारणो को टटोलने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ध्यान दें कि कुछ दिन पहले ही बिलासपुर में भी एक प्राइवेट बस गोबिंद सागर झील में गिर गई थी, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी।

कचरा प्रबन्धन के लिए नीदरलैंड के साथ समझौता हस्ताक्षरित

himachal news
शिमला , 06   अक्तूबर  (विजयेन्दर शर्मा)।   हिमाचल प्रदेश को ‘कचरा मुक्त’ व ‘कचरा शून्य राज्य’ बनाने के उद्देश्य से शहरी विकास विभाग और डच कम्पनी नेक्सस नोवस के बीच आज यहां व्यवहारिकता अध्ययन समझौता हस्ताक्षरित किया गया। शहरी विकास विभाग के निदेशक कैप्टन जे.एम. पठानिया और नेक्सस नोवस के प्रबन्ध निदेशक श्री रूटगर डी. ब्रूजिन ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस अध्ययन पर 51565 यूरो (लगभग 40 लाख रुपये) का खर्च आएगा, जिसे नेक्सस नोवस वहन करेगी। शहरी विकास विभाग फील्ड स्तर पर कंपनी को हर सहायता प्रदान करेगा। इस अध्ययन को पूरा करने के लिए छ: महीने का समय निश्चित किया गया है। अध्ययन के अन्तर्गत तीन कलस्टरों जिनमें धर्मशाला-कांगड़ा, शिमला-सोलन और मण्डी-कुल्लू-मनाली-सुन्दरनगर शामिल हैं, में अध्ययन किया जाएगा। यह करार जून, 2014 में शहरी विकास मंत्री श्री सुधीर शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल तथा नीदरलैंड के राजदूत श्री अल्फोंसस स्टोलिंगा की अगुवाई में प्रतिनिधिमण्डल के मध्य आपसी तकनीकी सहयोग बैठक का नतीजा है। इस बैठक के दौरान प्रदेश में नगर अपशिष्ट प्रबन्धन के सम्मुख समस्याओं पर चर्चा की गई थी और कचरा प्रबन्धन के क्षेत्र में नीदरलैंड की विशेषज्ञता को ध्यान में रखते हुए उनसे समस्या के तकनीकी और प्रबन्धनात्मक समाधान उपलब्ध करवाने का आग्रह किया गया था। सरकार, प्रदेश में ठोस कचरा प्रबन्धन, शहरी और क्षेत्रीय योजना, शहरी विकास योजना, जल प्रबन्धन, मल निकासी, परिवहन प्रबन्धन तथा सभी शहरी स्थानीय निकायों के लिए ऊर्जा संरक्षण व क्षमता निर्माण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में नीदरलैंड से तकनीकी सहयोग की इच्छुक हैै। प्रदेश में कूड़े का निपटान एक मुख्य मुद्दा है, जिसके लिए सरकार नीदरलैंड के मॉडल को अपनाना चाहती है। नीदरलैंड शहरी विकास के विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी है और इन विकसित तकनीकों तथा प्रबन्धन प्रयासों की प्रदेश में लागू किए जाने की वृहद संभावनाएं हैं। प्रदेश सरकार ने नीदरलैंड द्वारा वित्तपोषित शहर सफाई योजना के अन्तर्गत राज्य के दो शहरों को शामिल करने के लिए केन्द्र सरकार को पहले ही प्रस्ताव भेजा है। नीदरलैंड के राजदूत के साथ हुई बैठक के दौरान नीदरलैंड ने प्रदेश के एक शहर को आदर्श शहर के तौर पर विकसित करने के लिए तकनीकी सहायता देने का प्रस्ताव दिया था। इस आदर्श शहर में मल निकासी, पार्किंग, सडक़ें, पक्की नालियां जैसी मूलभूत सुविधाओं के अलावा कई अद्यतन सुविधाएं होंगी। प्रदेश को ऊर्जा दक्षता राज्य के तौर पर भी विकसित किया जाएगा और यह प्रयोग प्रदेश में ऊर्जा के संरक्षण में सहायक सिद्ध होगा। इस अध्ययन के माध्यम से कचरे के संसाधन के तौर पर अंतरिम मूल्य के बारे में जानकारी उपलब्ध होगी, जो स्थानीय निकायों को कचरे के प्रबन्धन के लिए रणनीतिक वाणिज्यक मॉडल विकसित करने में सहायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर, कैप्टन पठानिया ने कहा कि नेक्सस नोवस प्रदेश में कचरा प्रबन्धन के उपयुक्त तकनीकी तथा प्रबन्धनात्मक समाधान खोजने में सहायता करेगी, जो कचरा प्रबन्धन के क्षेत्र में आवश्यक नीति निर्धारण में सहायक सिद्ध होगी। विभाग द्वारा प्रदेश के लोगों को कचरा प्रबन्धन के प्रति जागरूक करने के लिए व्यापक अभियान चलाया जाएगा ताकि सामुदायिक सहभागिता से इस अध्ययन को सफल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य कचरे को स्त्रोत स्तर पर पृथक करने पर रहेगा। उन्होंने कहा कि धर्मशाला और सुन्दरनगर शहरों में इस तरह की मुहिम आरम्भ की जा चुकी है। नगर परिषद सोलन के अध्यक्ष श्री कुल राकेश पंत, ठोस कचरा भराव क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त ट्राईसोप्लास्ट कंपनी, ठोस कचरा भराव क्षेत्र से गैस निष्कर्षण में विशेषज्ञता प्राप्त मल्टीवैल कंपनी तथा विटीवीन-बी.ओ.एस. कम्पनियों के प्रतिनिधि और शहरी विकास विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

पशुधन को लावारिस न छोड़े लोग: श्री वीरभद्र सिंह

शिमला , 06   अक्तूबर  (विजयेन्दर शर्मा)।   मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि पशुधन को विशेषकर गायों को उपयोग के उपरान्त लावारिस छोड़ देना हमारी हमारी परम्पराओं के विरूद्ध है। लोगों को पशुधन की देखभाल करनी चाहिए और उन्हें लावारिस छोडऩे के बजाए उनकी सेवा करनी चाहिए। मुख्यमंत्री आज शिमला जिले के कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के नालदेहरा के गांव टिक्कर में मेला समिति टिक्कर और जन जागृति मंच द्वारा आयोजित स्थानीय मेले के दौरान जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पशुधन की रक्षा के लिए स्थानीय लोगों को आगे आकर लोगों को जागरूक करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हम गायों को सडक़ों, गलियों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में लावारिस घुमते देखते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा और डरे हुए पशुओं से बच्चों पर आक्रमण का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां गौ-धन को पूजा जाता है और इस तरह का व्यवहार प्रदेश की समृद्ध संस्कृति और परम्पराओं के विरूद्ध है। हमें अपनी मानसिकता बदलने और इस बारे लोगों विशेषकर युवाओं को जागरूक करने की आवश्यकता है। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार लावारिस पशुओं के लिए गौ सदन खोलने के लिए प्रतिबद्ध है और जिन लोगों ने पशुओं के लिए इस तरह की गौशालाएं खोली हैं, उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने लोगों से स्वेच्छा से आगे आकर बेसहारा पशुओं को आश्रय उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में गौ सदन स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया और नानल देवता समिति के नजराने को बढ़ाकर एक लाख तथा टिक्कर मेला समिति को 25 हजार रुपये देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बड़ोग में सराय भवन के निर्माण के लिए चार लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने राजकीय माध्यमिक पाठशाला, टिक्कर को स्तरोन्त कर राजकीय उच्च पाठशाला तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला सौंथल को स्तरोन्नत कर राजकीय माध्यमिक पाठशाला करने की घोषणा की। विद्यालयों के स्तरोन्नत करने की घोषणा के उपरान्त मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यालयों में प्रथम कक्षा से आठवीं कक्षा तक परीक्षा लेने की जगह विद्यालय अध्यापकों द्वारा ही बच्चों के प्रदर्शन के आधार पर ग्रेडिंग करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है कि प्रथम कक्षा से ही राजकीय विद्यालयों में गणित, इंगलिश और हिन्दी जैसे विषय अनिवार्य होंगे और प्रदेश सरकार माध्यमिक पाठशालाओं में बच्चों की दिलचस्पी होने और 30 से 40 बच्चों के बैच की उपलब्धता पर पंजाबी और उर्दू कक्षाएं आरम्भ करने पर विचार कर रही है। मुख्यमंत्री ने मशोबरा और बलदेहां के मध्य लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के निर्माण की भी घोषणा की। प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा समय-समय पर वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने के बावजूद विकासात्मक गतिविधियों का श्रेय प्रदेश के लोगों को जाता है, जिन्होंने विकासात्मक कार्यों को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दिया है और हिमाचल प्रदेश को विकसित राज्य बनाने की दिशा में स्वेच्छा से कार्य किया है। मशोबरा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने की लोगों की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि संबंधित विभाग से इस मामले पर विचार-विमर्श किया जाएगा। स्थानीय विधायक श्री अनुरूद्ध ने इस अवसर पर क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और उन्हें स्थानीय लोगों की मांगों से अवगत करवाया। इस अवसर पर पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष श्री प्रताप सिंह बाजवा विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। विधायक श्री अनुरूद्ध सिंह ने श्री बाजवा को सम्मानित किया। इससे पूर्व, मेला समिति के अध्यक्ष श्री केवल राम ने मुख्यमंत्री का स्वागत व सम्मान किया। पूर्व मंत्री श्री रूप दास कश्यप, ग्राम पंचायत नालदेहरा की प्रधान श्रीमती सुषमा कश्यप, खण्ड कांग्रेस समिति के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र कंवर, चम्याणा के पार्षद श्री नरेन्द्र ठाकुर, जिला परिषद सदस्य श्रीमती योग्यता शर्मा, पूर्व प्रधान श्री हेम सिंह वर्मा, विभिन्न पंचायतों के प्रधान व बीडीसी सदस्य, उपमण्डलाधिकारी श्री ज्ञान सागर नेगी, तहसीलदार शिमला श्री मनजीत शर्मा, विभिन्न विभागों के अधिकारी व बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

मुकेश अग्निहोत्री ने कुल्लूवासियों को दी दशहरे की बधाई
  • दूसरी सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत की

himachal news
कुल्लू    , 06   अक्तूबर  (विजयेन्दर शर्मा)।   उद्योग, सूचना एवं जनसंपर्क और श्रम एवं रोजगार मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अंतर्राष्ट्रीय लोकनृत्य उत्सव कुल्लू दशहरा-2014 की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। समस्त जिलावासियों को दशहरा उत्सव की बधाई देते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कुल्लू के अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव की देश-विदेश में एक अलग पहचान है। कुल्लू की समृद्ध लोक संस्कृति व देव परंपराओं को प्रतिविंबित करने वाला यह अनूठा उत्सव है, जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले देवी-देवताओं का अद्भुत समागम होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल की समृद्ध लोक संस्कृति के संरक्षण के प्रति कृतसंकल्प है और इस दिशा में गंभीर प्रयास किए गए हैं। इससे पहले मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदर्शनी ग्राउंड में विभिन्न विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों व संस्थाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग तथा उद्योग विभाग के स्टॉल्स के अवलोकन के दौरान विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इससे पूर्व कुल्लू पहुंचने पर सर्किट हाउस में विधायक कर्ण सिंह, जिलाधीश राकेश कंवर, एसपी सुरेंद्र वर्मा, प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुंदर सिंह ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष हरि चंद शर्मा, कृषि उपज मंडी समिति कुल्लू एवं लाहौल-स्पीति के अध्यक्ष यूपेंद्र कांत मिश्रा, कांग्रेस के पदाधिकारियों व विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने उद्योग मंत्री का स्वागत किया। 

मुख्यमंत्री करेंगे कई उदघाटन व शिलान्यास, सात से नौ अक्तूबर तक कुल्लू में ही रहेंगे मुख्यमंत्री

कुल्लू    , 06   अक्तूबर  (विजयेन्दर शर्मा)।   मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान तीन दिन तक कुल्लू में ही रहेंगे और उत्सव का समापन करने के बाद 9 अक्तूबर को दोपहर बाद शिमला लौटेंगे। अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री कई उदघाटन व शिलान्यास करेंगे तथा सामूहिक लोकनृत्य ‘प्राइड ऑफ कुल्लू’ में भी विशेष रूप से शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री के प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वह सात अक्तूबर को दोपहर बारह बजे भुंतर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद कला केंद्र में ‘सेव गर्ल चाइल्ड’ की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। करीब डेढ़ बजे वह रथ मैदान में ‘प्राइड ऑफ कुल्लू’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसी दिन सायं 4:25 बजे मुख्यमंत्री मौहल में नेचर पार्क का लोकार्पण करेंगे। आठ अक्तूबर सुबह दस बजे बंदरोल में सब्जी मंडी का शिलान्यास करने के बाद वीरभद्र सिंह कुल्लू में प्रारंथिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय और ब्वायज स्कूल ढालपुर में साइंस ब्लॉक का उदघाटन करेंगे। दोपहर बाद ढाई बजे मुख्यमंत्री जिला परिषद कार्यालय परिसर में गैस्ट हाउस का लोकार्पण करने के बाद करीब साढे तीन बजे तेगूबेहड़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की आधारशिला भी रखेंगे। इसी दिन सायं मुख्यमंत्री लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में दशहरा उत्सव की सांस्कृतिक संध्या के मुख्यअतिथि होंगे। सांस्कृतिक संध्या से पहले मुख्यमंत्री का प्रदर्शनी ग्राउंड का दौरा तथा भगवान रघुनाथ के अस्थायी शिविर में पूजा-अर्चना का भी कार्यक्रम है। नौ अक्तूबर को सुबह साढे दस बजे जिला लाइब्रेेरी के लोकार्पण के बाद वीरभद्र सिंह कला केंद्र में अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव के समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।   

धारकंडी में शीघ्र ही लगाया जायेगा किसान मेला: केवल पठानिया

himachal news
धर्मशाला, 06   अक्तूबर  (विजयेन्दर शर्मा)।   वन निगम उपाध्यक्ष केवल पठानिया ने आज रैत में खुला दरबार लगाकर लोगों की समस्यायें सुनीं। इस अवसर पर शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के धारकंडी क्षेत्र के लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मांग की कि उनके क्षेत्र में किसान मेला लगाया जाये। इस पर केवल पठानिया ने धारकंडी के लोगों को आश्वासन दिया की शीघ्र ही वहां किसान मेले का आयोजन किया जायेगा और लोगों की आवश्यकतानुसार मेले में विभिन्न किस्म के बीज भी वितरित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के उत्थान और विकास के लिए कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं और इन पर सरकार द्वारा उपदान भी दिया जा रहा है। ड्रिप व स्प्रींकलर सिंचाई सुविधा के लिए 80 प्रतिशत और अनुदान टयूबवैल तथा टैंक इत्यादि पर 50 प्रतिशत तक का उपदान दिया जा रहा है। उन्होंने किसानों से आहवान किया कि हर किसान उपलब्ध संसाधनों को पूरा दोहन करें, जिससे इसका भरपूर फायदा किसानों को मिले। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देव दत्त शर्मा, सचिव कांगडा कांग्रेस कमेटी सुशील शर्मा, शशीकांत शर्मा, बोवी शर्मा, बीडीसी बिहारी लाल, प्रधान ठारू सुरिन्द्र सिंह, इकबाल मिंटा, कैप्टन मदन शर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मुनीष पटियाल, प्रवीण गुलेरिया, अनूप नाग, कर्म चंद, सदस्य प्रदेश व्यापार कल्याण बोर्ड संजीव उपाध्याय, प्रभात चंद, प्रधान मझग्रां नीना ठाकुर, किसान मोर्चा अध्यक्ष दुर्गा मैहरा, प्रधान रैत उत्तम चंद, प्रधान घरोह हंस राज, अनिल कुमार, विपन कुमार उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: