हरियाणा विधान सभा चुनाव के लिए हिमाचल युवा कांग्रेस को चुनाव प्रचार के लिए जिम्मेवारी
शिमला, 09 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)। भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री विक्रमादित्य सिहं के नेतृत्व में हरियाणा विधान सभा चुनाव के लिए हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों को चुनाव प्रचार के लिए जिम्मेवारी सौंपी हैैं जिसमें हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव गोल्डी चौधरी, अजय सिहं, गोविन्द शर्मा, सुक्रान्त भाटिया, इन्तिजार अलि व अजय मोदगिल, हमीरपुर लोक सभा क्षेत्र युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष विवेक कुमार, मण्ड़ी लोकसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, कांगडा लोकसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुनिल कुमार शर्मा, शिमला लोकसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस के महासचिव जयदीप शर्मा, चम्बा विधान सभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस अध्यक्ष शिवांक शर्मा और कुटलैहड विधान सभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुमित कुमार शर्मा को चुनाव प्रचार के लिए जिम्मेवारी सौंपी गई हैं। ये सभी कल ही हरियाण के लिए रवाना होंगे। हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री विक्रमादित्य सिहं ने इन सभी पदाधिकारियों से आहवाहन किया है कि वे हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय चण्ड़ीगड़ में अपनी रिर्पोट दें और अपने-2 विधान सभा क्षेत्र में जाकर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कार्य में डट जाएं।
शोक सभा आयोजित
शिमला, 09 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)। उपायुक्त कार्यालय शिमला में कार्यरत वरिष्ठ सहायक, श्री श्याम सिंह वर्मा के आकस्मिक निधन पर उपायुक्त कार्यालय परिसर में आज शोक सभा आयोजित की गई । उपायुक्त श्री दिनेश मल्होत्रा व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रख कर प्रार्थना की व शोक संत्पत परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं । दिनेश मल्होत्रा ने कहा कि स्वर्गीय श्री श्याम सिंह वर्मा स्वच्छ छवी के ईमानदार, परिश्रमी व कर्मठ कर्मचारी थे । श्री वर्मा बेदाग छवी के होने के साथ साथ कार्य की तत्परता के प्रति अत्यधिक निष्ठावान थे। वर्मा ने फरवरी 1987 में उप-मण्डलाधिकारी कार्यालय ठियोग से सरकारी सेवा आरम्भ की । सितम्बर 1988 से अपै्रल 1990 तक उप-मण्डलाधिकारी कार्यालय रोहडू व मई 1990 से जून 2003 तक उप-मण्डलाधिकारी ठियोग के कार्यालय तथा जून 2013 से जिला मुख्यालय में अपनी सेवाएं प्रदान की ।
स्वीप के तहत कार्यशाला सम्पन्न
शिमला, 09 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी, 2015 को आधार तिथि के अनुरूप समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुन: निरीक्षण किया जा रहा है। स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यशाला में यह जानकारी आज शिमला ग्रामीण व मशोबरा क्षेत्र के सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री जी.एस.नेगी ने दी । उन्होंने बताया कि शिमला ग्रामीण व कसुम्पटी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से जुड़े विभिन्न स्तर के अधिकारियों के लिए यह एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई है । इस कार्यशाला का उद्देश्य लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा कर मतदान प्रतिशतता को बढ़ाना है, तथा मतदाताओं से एक ही निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केन्द्र में अपना नाम पंजीकृत करवाने के प्रति प्रेरित करना है उन्होंने कहा कि 15 अक्तूबर, 2014 से 10 नवम्बर, 2014 तक मतदाता अपने मतदान केन्द्र निर्वाचक, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अथवा चिन्हित स्थानों व बूथ लेबल अधिकारी के पास जाकर प्रारूप मतदाता सूचियों को देखकर अपना दावा व आक्षेप प्रस्तुत कर सकते हैं । मतदाता नामों को शामिल करने के लिए फॉर्म नम्बर -6 भरकर आवेदन करें । दर्ज नामों को हटाने के फॉर्म नम्बर-7 भरकर आवेदन किया जा सकता है । संशोधन व शुद्धि के लिए फॉर्म नम्बर-8 भरकर आवेदन कर सकते हैं ।उन्होंने बताया कि जो नगारिक 1 जनवरी, 2015 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हों या इससे अधिक के हों वे मतदाता सूची में अपना नाम आवश्य दर्ज करवाएं । उन्होंने बताया कि 17 अक्तूबर व 30 अक्तूबर को ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सभा व शहरी क्षेत्रों में वार्डो अथवा विशेष मोहल्लों की विशेष बैठकों में मतदाता सूचियॉं उपस्थित नागरिकों के समक्ष पढ़ी जाएगी ताकि उस पर दावे तथा आक्षेप प्राप्त किए जा सके । स्वीप कार्यक्रम के तहत स्कूलों में मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा । बैठक में शिमला ग्रामीण व कसुम्पटी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, खण्ड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी व कर्मचारी ने भाग लिया ।
11 अक्तूबर को बिजली बंद रहेगी।
धर्मशाला, 09 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल नम्बर-एक धर्मशाला के एसके चड्डा ने जानकारी देते हुये बताया कि विद्यृुत एचटी लाईनों की मरम्मत इत्यादि का कार्य किया जाना है, जिसके कारण आस-पास के क्षेत्र पैट्रोल पम्प, चीलगाड़ी, अधिकारी कलोनी चीलगाड़ी, हॉउसिंग बोर्ड कलोनी, सजंय मार्ग चीलगाड़ी, नरघोटा, चाय फैक्ट्ररी, डिग्री कॉलेज, बीएड़ कॉलेज, शिक्षा बोर्ड, एआईआर कलोनी अप्पर सकोह, साई स्पोटस हॉस्टल, क्रिकेट स्टेडियम, जवाहर नगर इत्यादि में 11 अक्तूबर, 2014 को प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम के खराब होने पर यह कार्य अगले दिन किया जायेगा।
हमीरपुर जिला में 37134 ने उठाया निशुल्क एंबुलेंस सेवा का लाभ
- अब तक जिला में 148 सफल प्रसव भी 108 में हुए
- निशुल्क सेवा का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह
हमीरपुर, 09 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)। हमीरपुर जिला में राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा 108 के तहत 37134 लोगों को लाभांवित किया गया है जिनमें से 35982 चिकित्सा संबंधी तथा 901 मामले पुलिस से संबंधित, 251 मामले अग्रिविभाग से संबंधित हैं। इसी तरह से 148 से अधिक सफल प्रसव राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा के माध्यम से करवाए गए हैं। यह जानकारी एडीसी हिमांशु शेखर चौधरी ने वीरवार को बचत भवन में राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा के तत्वाधान में आयोजित लाभाॢथयों के सम्मान समारोह एवं परिचर्चा में बतौर मुख्यातिथि दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा जीवन रक्षक साबित हुई है। 108 एंबुलेंस सेवा हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए सेवा तथा सहायता का पर्याय बन चुकी है और किसी भी समस्या के उत्पन्न होने से पहले 108 नंबर ही जेहन में कौंधता है। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के अतिरिक्त इस नंबर पर पुलिस एवं अग्रिशमन जैसी आपातकालीन समस्याओं के समाधान के लिए भी मोबाइल नंबर अथवा लैंडलाइन से बिल्कुल निशुल्क संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 108 आपातकालीन सेवा के इन एंबुलेंस वाहनों को अति आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित किया गया है तथा अस्पताल पूर्व पीडि़त व्यक्ति के प्राथमिक उपचार होने संबंधी सभी तथ्यों को ध्यान में रखा गया है। एंबुलेंस वाहन केवल ट्रांसपोर्ट का ही साधन नहीं है, अपितु एंबुलेंस वाहनों में सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरणों तथा जीवन बचाने की दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गई हैं ताकि आपातकालीन स्थिति के दौरान पीडि़त व्यक्ति का जीवन बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि इस सेवा की विशेषता यह है कि मरीज को अस्पताल पहुंचाने से पहले ही उपचार शुरू हो जाता है। 108 आपातकालीन सेवा के एंबुलेंस में एक प्रशिक्षित एमरजेंसी मेडिकल टैक्रीशियन उपलब्ध होता है जो कि डाक्टर के परामर्श अनुसार पीडि़त की शारीरिक अवश्था को ध्यान में रखते हुए उसे अस्पताल पहुंचाता है। इस अवसर पर 108 एंबुलेंस का लाभ उठाने वाले लोगों ने एंबुलेंस की कमियों एवं विशेषता के बारे में भी विस्तार से परिचर्चा की गई। इस अवसर पर ड्राइंग कंपीटीशिन में भाग लेने वाले नौ बच्चों को तथा 108 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तकनीशियन पंकज कलसी तथा चालक भी सम्मानित किया गया। इससे पहले जोनल मैनेजर आकाशदीप ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए 108 एंबुलेंस सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि आपातकालीन परिस्थितियों में निशुल्क 108 डायल कर इस सेवा का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। कार्यक्रम में 108 के मार्केटिंग मैनेजर अभिषेक भंगालिया तथा हमीरपुर 108 के इंचार्ज राकेश शर्मा भी उपस्थित थे।
प्रदेश में खोले 49 नए स्वास्थ्य संस्थान : लखनपाल
- सीपीएस ने मैहरे में सुनीं लोगों की समस्याएं
हमीरपुर, 09 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)। प्रदेश सरकार घर द्वार पर विश्वसनीय एवं बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है, प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 49 नए स्वास्थ्य संस्थान खोले गए हैं ताकि लोगों को उनके घर के समीप बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने शुक्रवार को मैहरे में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में डाक्टरों एवं अन्य अन्य पैरामेडिकल स्टाफ के 638 पद भरे गए हैं तथा 719 पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है। सरकार द्वारा चंबा, हमीरपुर तथा नाहन में मेडिकल कालेज खोलने का निर्णय भी लिया गया है ताकि लोगों को उपचार के लिए आसानी हो सके। उन्होंने बताया कि डा यशंवत परमार पॉली हाउस योजना के तहत पॉली हाउस लगाने के इच्छुक किसानों को अब कृषि विवि पालमपुर में निशुल्क ट्रेनिंग की व्यवस्था भी की गई है ताकि किसान पॉली हाउस में ज्यादा से ज्यादा पैदावार प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला में फल उत्पादन का कार्य तेजी से बढ़ा है तथा बागबानों को फलों की मार्केटिंग के लिए उपयुक्त व्यवस्था की जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान बागबानी की तरफ अपने कदम बढ़ा सकें। उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिला में छह हजार मीट्रिक टन फल उत्पादन किया जा रहा है, इस के लिए किसानों को बेहतर मुनाफा दिलाने के लिए फूड प्रोसेसिंग पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है जबकि कृषि में पॉली हाउस योजना के अंतर्गत किसानों को लाभांवित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करना सुनिश्चित किया जाए तथा मनरेगा के तहत डिमांड के अनुरूप शीघ्र ही बजट उपलब्ध करवाया जाएगा मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि समाज कल्याण के लिए आरंभ की गई योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाए इस के साथ ही लोगों को भी सरकार के कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाए ताकि पात्र लोग इन योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों एवं कर्मचारी भी सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए जरूरतमंद एवं गरीब लोगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को निर्धारित समय के भीतर लाभ मिल सके।
मुख्यमंत्री का विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण पर बल
शिमला, 09 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने प्रदेश के समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण पर बल देते हुए कहा कि प्रदेश को विकास के साथ-साथ अपनी समृद्ध परम्पराओं का भी संरक्षण करना चाहिए।मुख्यमंत्री आज कुल्लू स्थित कलाकेन्द्र में अन्तरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के समापन अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को देव भूमि के नाम से जाना जाता है और यहां पर देवी-देवताओं के अनेकों ऐतिहासिक मन्दिर हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अनूठी देव संस्कृति है और पहाड़ी लोगों का जीवन देवी-देवताओं के ईद-गिर्द ही रहता है।श्री वीरभद्र सिंह ने प्रदेश की बहुमूल्य सम्पदा का बिना किसी पारिस्थितिक व पर्यावरण से छेड़छाड़ किए दोहन की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री डा. वाई.एस. परमार के हिमाचल प्रदेश को भारतीय संघ का 18वां राज्य बनाने के लिए दिए गए योगदान को भी याद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रति वचनबद्ध है तथा इन क्षेत्रों में सरकार द्वारा विद्यार्थियों की सुविधा के लिए अनेकों स्कूल खोले व स्तरोन्नत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अध्यापकों का कार्य न केवल विद्यार्थियों को शिक्षित करना है, बल्कि उन्हें एक अच्छा नागरिक बनाना भी है। उन्होंने कहा कि यदि सरकारी स्कूलों के बच्चे सही शैक्षणिक परिणाम देने में असफल रहते हैं तो उसके लिए संबंधित अध्यापक ही जिम्मेवार होगा।उन्होंने राजकीय प्राथमिक पाठशाला, रसोल को माध्यमिक पाठशाला स्तरोन्नत करने, प्राथमिक पाठशाला, पंथल, ग्राम पंचायत कसालड़ी की राजकीय प्राथमिक पाठशाला, बन्सा तथा खारीहार ग्राम पंचायत की राजकीय प्राथमिक पाठशाला, पाह को माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की घोषणा की।मुख्यमंत्री ने कुल्लू में आउटर सराज भवन के निर्माण की भी घोषणा की, जिससे जिला मुख्यालय आने वाले आउटर सराज क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे।श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि भारत सरकार ने मनाली में पुल निर्माण के लिए 11.88 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। उन्होंने ब्यास नदी पर 17 मील में पुल निर्माण की घोषणा भी की, जिसपर नाबार्ड की सहायता से लगभग 8.62 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने ब्यास नदी पर कलाथ में 1.17 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले जीप योग्य पुल तथा ब्यास नदी पर ही नेहरू कुंड मनाली में 9 करोड़ रुपये की लागत से पुल निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भारत के राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा किरतपुर-नेरचौक तक सडक़ को चौड़ा किया जा रहा है और बाद में इसे मनाली तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मार्ग को बाद में फोरलेन किया जाएगा, जिसमें दोलेन ब्यास नदी के बांई तरफ तथा दोलेन ब्यास नदी के दांई तरफ मनाली तक बनेगी। उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में 300 विस्तरों की सुविधा तथा बन्जार विधानसभा क्षेत्र के लारजी में अग्निशमन केन्द्र की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने भारतीय कबड्डी टीम के सदस्य अजय ठाकुर, कविता ठाकुर तथा पूजा ठाकुर, जिन्होंने हाल ही में साऊथ कोरिया के इंकोन में आयोजित एशियन खेलों में स्वर्ण पदक हासिल किए हैं। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने कुल्लू में वाई-फाई, बुक कैफे जैसी आधुनिक सुविधाओं वाले जिला पुस्तकालय का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का यह सराहनीय प्रयास है, और प्रदेश के प्रत्येक उप-मण्डल में इस तरह के पुस्तकालय खोलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि देश में इस तरह का यह पहला पुस्तकालय है जिसमें सभी आयुवर्ग के लोगों के लिये पुस्तकों का विशिष्ट संग्रह है। उन्होंने पुस्तकालय परिसर में बच्चों के संभाग की भी प्रसंशा की। श्री वीरभद्र सिंह ने सप्ताह भर चलने वाले कुल्लू उत्सव को उत्साहपूर्वक आयोजित करने के लिये जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मैगा नृत्य शो जो लिमका बुक में अपना रिकार्ड दर्ज करवा पाया है, सहित कई नये आकर्षण इस बार उत्सव में शामिल किये गये हैं। उन्होंने कहा कि इन परम्पराओं को नियमित तौर पर व्यवहार में लाना चाहिए। विधायक एवं पूर्व सांसद श्री महेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री की प्रदेश में देव संस्कृति के सरंक्षण बारे चिंता और इस दिशा में उनके द्वारा किये जा रहे विशेष प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने देवताओं के लिये 5 करोड़ रूपये का रिवॉल्विंग कोष बनाया है, जिसके लिये समूचा कारदार संघ मुख्यमंत्री का आभारी है। उन्होंने प्रदेश के प्राचीन मन्दिरों की देखरेख कर रहे चौकीदारों के लिये लाईसेन्स देने की मांग की। उन्होंने स्थानीय देवताओं को पालकियों में उठाकर उनके नाम पर लोगों से उगाही करने वालों के विरूद्ध सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने जिला अस्पताल तथा सामुदायिक अस्पताल तेगुबेहड़ में ट्रॉमा सेन्टर स्थापित करने के लिये मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सरवरी नाला पर पुल के लिये स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से 40 लाख रूपये की राशि प्रदान करने के लिये कुल्लू के उपायुक्त का आभार जताया।बंजार के विधायक श्री कर्ण सिंह ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उन्होंने बंजार में पथ परिवहन निगम का सब-डिपो और लारजी में अग्निशमन स्टेशन खोलने की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं।जिला परिषद के अध्यक्ष श्री हरि सिंह शर्मा ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया और कांग्रेस के वर्तमान शासनकाल के दौरान हुऐ विकास कार्यों का उल्लेख किया।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री बुद्धि सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए जिला के लिये 300 बिस्तरों वाले अस्पताल की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास करने के लिये उनका आभार जताया।इससे पूर्व उपायुक्त श्री राकेश कंवर ने मुख्यमंत्री, पूर्व सांसद एवं हि.प्र. राज्य रेड क्रॉस समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा सिंह, मुख्यमंत्री की सुपु़त्री सुश्री अपराजिता सिंह तथा अन्य अतिथियों का स्वागत किया।वूल फेडरेशन के अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह ठाकुर, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति निगम के उपाध्यक्ष श्री टेक चन्द डोगरा, अध्यक्ष एपीएमसी कुल्लू तथा लाहौल व स्पिति श्री वाई.के. मिश्र सहित विभिन्न बोर्डों और निगमों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री का पंचायतों से सघन सफाई अभियान चलाने का आह्वान
शिमला, 09 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह कहा कि प्रदेश सरकार पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने के प्रति वचनबद्ध है तथा प्रदेश भर में सफाई अभियान पंचायत स्तर से आरम्भ किया जाएगा जो न केवल इसे केवल एक दिन का प्रतिकात्मक कार्य होगा, बल्कि यह निरन्तर चलेगा। मुख्यमंत्री आज कुल्लू स्थित जिला परिषद भवन में रोगना युवक मण्डल को पर्यावरण संरक्षण के लिए आयोजित सम्मानित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों को अपनी पंचायतें स्वच्छ रखने की जिम्मेवारी लेनी चाहिए। उन्होंने प्रदेश के लोगों से आग्रह किया कि वह सफाई अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाएं और अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाने में सहयोग दें। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि निर्वाचित संस्थाएं चाहे वह पंचायत समिति, जिला परिषद व विधानसभा हो, की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका है, जहां प्रत्येक नागरिक को अपनी आवाज उठाने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि विश्व में बहुत से देश ऐसे हैं, जहां लोगों द्वारा लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से प्रतिनिधि चुने जाते हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता का प्रयोग राजनीतिक हितों की पूर्ति के लिए नहीं होना चाहिए, बल्कि निर्वाचित प्रतिनिधियों को लोगों के कल्याण पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों की सेवा से ही कोई व्यक्ति राष्ट्र का सच्चा नायक बन सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला परिषद की मांगों पर विचार किया जाएगा। उन्होंने जिला परिषद अध्यक्ष श्री हरिचन्द शर्मा को निर्देश दिए कि अपनी मांगे संबंधित मंत्री के समक्ष रखें। इससे पूर्व जिला परिषद द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला परिषद द्वारा मुख्यमंत्री तथा पूर्व सांसद एवं राज्य अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा सिंह को सम्मनित भी किया गया। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री अनिल शर्मा, पंचायतों के प्रतिनिधि व जिला परिषद के सदस्य इस अवसर पर उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने किया बंदरोल सब्जी मंडी का शिलान्यास
शिमला, 09 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज कुल्लू जिला के बन्दरौल में 7.17 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली सब्जी मण्डी का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सब्जी मण्डी के बनने से कुल्लू जिला के अतिरिक्त लाहौल-स्पिति जिले के किसानों व बागवानों को अपने उत्पाद के विपणन व भण्डारण के लिए और अधिक स्थान उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि निर्माण के दूसरे चरण में नदी के साथ एक कंकरीट की दीवार बनाई जाएगी और किसानों व बागवानों के लिए पर्याप्त अधोसंरचना उपलबध करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के लोगों का कृषि व बागवानी मुख्य व्यवसाय है और इस विपणन यार्ड के बन जाने से स्थानीय किसानों तथा बागवानों को उनके उत्पादों के बेहतर दाम प्राप्त होंगे। इस तरह के सब्जी विपणन यार्ड टापरी, जुखाला, कांगड़ा में चरणखड्ड तथा रोहडू व प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी निर्मित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसानों को फलों व सब्जियों के प्रतिदिन के भाव संबंधी जानकारी ूूूण्ंहउंतामजण्दपबण्पद व इस तरह की अन्य बैवसाईट पर उपलब्ध करवाई जाएगी। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय 82611 है, जबकि विकास दर 10 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश भर में सबसे विकसित राज्य के रूप में उभरा है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने कुल्लू में कृषि उत्पाद विपणन समिति (कुल्लू-लाहौल एवं स्पिति) कार्यालय के ऑनलाईन प्रणाली का शुभारम्भ किया। यह एपीएमसी का इस तरह की तकनीक अपनाने वाला पहला कार्यालय है और इसी तरह कृषि विपणन समिति के सभी कार्यालयों को चरणबद्ध तरीके से कम्पयूटरीकृत किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कैेस गांव को सडक़ सुविधा से जोडऩे के लिए ब्यास नदी के ऊपर से जीप योग्य सडक़ निर्माण की भी घोषणा की। हिमाचल प्रदेश राज्य कृषि विपणन उत्पाद बोर्ड के अध्यक्ष श्री सुभाष मंगलेट एपीएमसी (कुल्लू-लाहौल एवं स्पिति) के अध्यक्ष श्री वाई.के. मिश्रा ने कुल्लू स्थित एपीएमसी कार्यालय में ऑनलाईन प्रणाली आरम्भ करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सब्जी मण्डी की आधारशिला रखने से क्षेत्र के किसानों के हित लम्बे समय के लिए सुरक्षित होंगे। बाद में मुख्यमंत्री ने कुल्लू में सरवरी नाले पर 65 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पुल की आधाशिला रखी। उन्होंने 78 लाख रुपये की लागत से निर्मित प्रारम्भिक शिक्षा उप निदेशक कार्यालय का शुभारम्भ भी किया। मुख्यमंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) कुल्लू की विज्ञान प्रयोगशाला का भी शुभारम्भ किया जिस पर 80 लाख रुपये व्यय किए गए हैं। उन्होंने कुल्लू में 75 लाख रुपये की लागत से निर्मित जिला परिषद के अतिथि गृह का भी लोकार्पण किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तेगु बेहड़ की आधारशिला भी रखी, जिसके निर्माण पर 4.63 करोड़ रुपये व्यय होंगे। मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों व गैर-सरकारी संस्थाओं द्वारा प्रदेश व जिले में हो रहे विकास पर आयोजित प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने कुल्लू दशहरा उत्सव के मुख्य देवता भगवान रघुनाथ जी के शिविर का भी दौरा किया तथा इस अवसर पर स्थानीय देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना भी की। बाद में मुख्यमंत्री सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उपायुक्त श्री राकेश कवंर ने उन्हें सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्मारिका का विमोचन भी किया। उपायुक्त ने पूर्व सांसद श्रीमती प्रतिभा सिंह तथा मुख्यमंत्री की सुपुत्री अपराजिता सिंह को भी सम्मानित किया। कृषि एवं ऊर्जा मंत्री श्री सुजान सिंह पठानिया, वन मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी, आबकारी एवं कराधान मंत्री श्री प्रकाश चौधरी, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री अनिल शर्मा, पूर्व सांसद श्रीमती प्रतिभा सिंह, विधायक सर्वश्री महेश्वर सिंह, कर्ण सिंह व खूब राम, एपीएसआईडीसी के अध्यक्ष श्री अतुल शर्मा, एपीएमसी (शिमला तथा किन्नौर) के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सतान, उपायुक्त कुल्लू श्री राकेश कंवर, पुलिस अधीक्षक कुल्लू श्री सुरेन्द्र वर्मा, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
सीडी का विमोचन
सोलन, 09 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)। उपायुक्त मदन चौहान ने आज यहां ओम प्रकाश चन्द शर्मा की पहाड़ी गीतों की सीडी ‘मेरी ख्वाईश’ का विमोचन किया। ओम प्रकाश शर्मा माता हाटकोटी मंदिर के पुजारी हैं। मदन चौहान ने इस अवसर पर ओम प्रकाश शर्मा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस सीडी के माध्यम से पहाड़ी विशेषकर महासू क्षेत्र की समृद्ध लोक संस्कृति एवं संगीत के संरक्षण में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि गायक ने अपने गीतों के माध्यम से प्रदेश की संस्कृति को वास्तविक रूप में जीवन्त करने का सफल प्रयास किया है। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश के गायकों से आग्रह किया कि वे अपने गीतों के माध्यम से हिमाचल के विशिष्ट लोक संगीत को जन-जन तक पहुंचाएं। गायक ओम प्रकाश शर्मा ने इस अवसर पर सीडी के विमोचन के लिए उपायुक्त का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सीडी में माता की भेंटों के साथ-साथ अन्य पहाड़ी गीतों का समावेश किया गया है। इस सीडी का संगीत सुरेन्द्र नेगी द्वारा तैयार किया गया है और ओम प्रकाश शर्मा के साथ-साथ पंकज मतैइक ने भी स्वर दिया है। खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश चौहान, अतिरिक्त उपायुक्त सीपी वर्मा, सहायक आयुक्त सुभाष सकलानी, उपमण्डलाधिकारी टशी सन्डूप तथा अन्य गण्मान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
डॉ. शांडिल सोलन के दो दिवसीय दौरे पर
सोलन, 09 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मन्त्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल जि़ला सोलन के 8 व 9 सितम्बर को दो दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। अपने प्रवास के दौरान डॉ. शांडिल 8 सितम्बर को प्रात: 11:30 बजे दी माल सोलन में स्लीपवेल शोरूम का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद 12 बजे दोपहर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सोलन में महर्षि बाल्मीकि भगवान जी के कार्यक्रम में तथा 1:30 बजे सलोगड़ा में श्री ब्रिजेश्वर माहाराज मेला में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। 9 सितम्बर को डॉ. शांडिल दोपहर 1 बजे दुर्गा पब्लिक स्कूल रबौन में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि होंगे।
हिमाचल के सपूत विक्रम चौहान वायुसेना शौर्य पुरस्कार से सम्मानित
धर्मशाला, 09 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)। वायुसेना दिवस के मौके पर गाजियाबाद में वायुसेना के जांबाजों के जोश ने सभी को आकर्षित किया। लेकिन, हिमाचल के लिए यह कार्यक्रम विशेष यादगार क्षण बना। हर प्रदेशवासी उस समय गौरवान्वित महसूस कर रहा था, जब प्रदेश के जाबाज़ विंग कमांडर गौरव बिक्रम सिंह चौहान को वायु सेना शौर्य पदक से सम्मानित किया गया। वायु सेना अध्यक्ष अरूप रूहा ने विंग कमांडर गौरव विक्रम सिंह चौहान को यह पुरस्कार प्रदान किया। विंग कमांडर गौरव विक्रम सिंह को वायु सेना शौर्य पुरस्कार उनकी उत्कृष्ट सेवाओं एवं वीरता के लिए प्रदान किया गया है। श्री चौहान शिमला जिले से संबंधित हैं और उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा शिमला के बिशप कॉटन स्कूल से प्राप्त करने के पश्चात एनडीए के द्वारा वायु सेना में प्रवेश लिया। चौहान के पिता श्री बी.एस. चौहान भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी हैं और उनकी माता श्रीमती मीनू चौहान बिशप कॉटन स्कूल में अध्यापिका हैं। माता-पिता को अपने होनहार बेटे में गर्व है। उनका कहना है कि बचपन से ही विक्रम में कुछ नया कर गुजरने का जज्बा था और आरम्भ से ही सेना में जाकर देश सेवा करने की इच्छा थी।
सरकार ने गरीब मरीजो को मारने का रास्ता बनाया
धर्मशाला, 09 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)। एनडीऐ सरकार ने गरीब मरीजो को मारने का रास्ता बनाया ये बात हिमाचल बिल्डिंग एवम कन्स्टरक्शन मजदूर यूनियन के राज्य अध्यक्ष एवम इंटक के प्रदेश महासचिव कॉमरेड जगत राम शर्मा ने प्रेस नोट में कही उन्होंने आगे कहा के भारत में पहले चेचक, प्लेग, मलेरिया, डेंगू, टीवी, डाइटीबिज़, पोलियो और दिल कि बीमारियाँ होती थी जिन पर पिछले 60 सालों में सुधार कर के काफी काबू पा लिया है परन्तु विदेशो से आई हुई एंथ्रिक्स, एड्स, कैंसर आदि पर काबू पाना अभी बाकी है जगत राम ने कहा की मोदी सरकार ने यूपीए सरकार दवारा 108 जीवन रक्षक दवाओं लगा हुआ सरकारी नियन्त्रण हटा दिया है और जो रोगी एड्स, टीवी, डाइटीबिज़ व अन्य बीमारियाँ से पीडि़त हैं उनका बचना दवाइयों पर सरकारी नियंत्रण बंद होने से मुशकिल हो जाएगा जगत राम ने उद्हाहरण देते हुए कहा की कैंसर की दवा गिल्वेक की कीमत 9500 से बढकर 108000 रुपए हो गई है बल्डप्रेशेर की दबा प्लाविक्स 147 से बढकर 1615 रुपए की हो गई है पागल कुत्ते के काटने पर रेबीज की दबा 2670 रुपए की थी मगर अब 7000 हज़ार रुपए की हो गई है जगत राम ने कहा की नेशनल फार्म औथोरिटीएस ने ये सब कुछ बहु राष्ट्रीय कम्पनी को खुश करने के लिए भाजपा सरकार ने दवाओं पर सरकारी नियन्त्रण को हटाया गया देश में कीमती दवाओं पर विदेशी कंपनियों का कब्ज़ा है जगत राम ने एनडीए सरकार से पूछा ये भी गरीबों के लिए अच्छे दिन आने की सोगात है जगत राम ने इस बात को उजागर किया के फार्म उद्योग ने मौजूदा सरकार पर दबाब बना कर कहा के जब मंगहाई हटाने पर किसी और चीज पर सरकारी नियन्त्रण नहीं तो दवा निर्मातायों पर ये नियत्रंण क्यों लगाया गया है सरकार के इस कड़वे फैसले से निजी क्षेत्रों के हस्पतालों से अगर बच गए तो लूट हो कर आएंगे नहीं तो मर कर आएंगे
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री का कांगड़ा जिला में प्रवास
धर्मशाला, 09 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं तकनीकी शिक्षा व परिवहन मंत्री जीएस बाली 10 अक्तूबर, 2014 को प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक मिनी सचिवालय धर्मशाला में लोगों की समस्याओं को सुनेंगे। इसके उपरांत दोपहर 12 बजे वह मिनी सचिवालय में ही प्रैस वार्ता को सम्बोधित करेंगे। परिवहन मंत्री दोपहर के बाद 1.30 बजे आईपीएच विश्राम गृह नगरोटा बगवॉ, 2.30 बजे पठियार, 3 बजे सेराथाना, 3.30 बजे 53 मील, 4.30 बजे सरोत्री व सायं 6 बजे बालूगलोआ में आपका विधायक आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत् नगरोटा बगवॉ विधान सभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनेंगे। श्री बाली 11 व 12 अक्तूबर, 2014 को विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में लोगों की समस्याओं का निवारण करेंगे।
पठानिया ने किया पेयजल आपूर्ति योजना का उदघाटन
धर्मशाला, 09 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)। वन निगत उपाधयक्ष केवल पठानिया ने आज कालापुल धर्मशाला में पेयजल आपूर्ति संवर्धन योजना का उदघाटन किया। इसके उपरांत केवल पठानिया ने कजलोट में वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार वाल्मीकि समुदाय के लाभार्थ अनेक योजनायें चला रही है तथा सरकार समुदान की हर समस्या के समाधान के लिये तत्पर है।कजलोट वाल्मीकि सभा के सचिव महिन्द्र ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और उन्हें समुदाय को पेश रही विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। महिन्द्र पाल ने केवल पठानिया द्वारा इससे पूर्व में समस्याओं के समाधान करने के लिये उनका धन्यवाद भी किया। कजलोट में सभास्थल तक की सडक़ बनवाने का भी अनुरोध किया। केवल पठानिया ने सडक़ की मांग शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देव दत्त शर्मा, मिड हिमालयन से डॉ0 डीआर पवनेश, कजलोट पंचायत प्रधान प्रभात चंद, देश राज, वाल्मीकि सभा के प्रधान संजय, उप प्रधान अनिल, लालमन, प्रधान डढम्भ मधुबाला, प्रधान मनेई रेखा चौधरी, सुशील शर्मा, शशीकांत शर्मा, कैप्टन मदन शर्मा के अतिरिक्त गणमान्य लोग उपस्थित थे
हिमाचल कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश के खिलाडियों को बधाई दी
धर्मशाला, 09 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय सिंह चैहान ने कहा कि कुल्लू जिले के मनाली की कविता ठाकुर, बिलासपुर जिले के जुखाला की पूजा ठाकुर और जिला सोलन के नालागढ़ के अजय ठाकुर के शानदार प्रदर्शन से पुरूष और महिला कबड्डी टीमों ने एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीता और हमीरपुर जिला के शूटर विजय कुमार ने शूटिंग में रजत पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया। उन्होंने कहा कि हमारे हिमाचली खिलाडिय़ों के शानदान प्रदर्शन से यह साबित हुआ है कि प्रदेश में प्रतिभा की कोई कमी नही है और ये खिलाड़ी प्रदेश सरकार द्वारा घोषित नकद पुरस्कार के वाकई में हकदार है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय सिंह चैहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी व प्रदेश सरकार की प्राथमिकता सिर्फ क्रिकेट ही नही बल्कि सभी खेलों को प्रोत्साहित करने की है जिसके लिए सरकार वचनवद्व है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में खेलों के लिए आधारभूत ढांचा विकसित करने के लिए प्रयासरत है और प्रदेश के खिलाडिय़ों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है इसके लिए प्रदेश के विभिन्न भागों में खेल मैदानों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है और भारतीय टीमों द्वारा कबड्डी में स्वर्ण पदक जीतना यह साबित करने के लिए पर्याप्त है कि ग्रामीण खेलें वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय हो रही हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इन खिलाडिय़ों को सरकारी क्षेत्र में नौकरी प्रदान की जाए जिससे युवाओं का खेल के प्रति रूझान बढेगा और नये खिलाडिय़ों को कड़ी मेहनत व अपने क्षेत्र में अच्छे प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
मोदी का दौर खत्म हो जायेगा: दीपक शर्मा
धर्मशाला, 09 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने यहां दावा किया कि आने वाला समय कांग्रेस का ही है। लोग मोदी की बातों में अब नहीं आयेंगे। उनका झूठ ज्यादा समय तक नहीं चलेगा। दीपक शर्मा यहां पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार यूपीए सरकार के समय की योजनाओं को ही लागू करके अपनी उपलब्ध्यिां गिना रही है। व भाजपा सरकार यूपीए द्धारा किए गए विकास कार्यो का ही श्रेय ले रही है। केंद्र सरकार ने अपनी कोई भी नई नीति या योजना अभी तक जनता को सपर्पित नही की। बल्कि भाजपा यूपीए द्धारा तैयार की गई योजनाओं को ही तोड़-मरोड़ कर जनता को भ्रमित कर रही है। दीपक शर्मा ने कहा कि देश व प्रदेश की जनता यह समझ चुकी है कि कांग्रेस ही गरीब की सेवा के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि जनता मोदी सरकार से विश्वास उठ गया है जिसका ताजा उदाहरण देश में हुए उपचुनावों के परिणामों से मिलता है। जनता झूठे व लोक लुभावने वायदों पर न जाकर सच्चाई तथा धरातल पर किए गए विकासात्मक कार्यों को तरजीह देती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मौजूदा कांग्रेस सरकार द्धारा विभिन्न योजनाएं व विकास कार्य करवाएं जा रहे है। लेकिन भाजपा के लोग प्रदेश में हो रहे विकास का पचा नही पा रहे है। दीपक शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म करने, प्रदेश के कर्मचारियों को दस फीसदी महंगाई भत्ता देना व तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर रहे युवक-युवतियों को कौशल विकास भत्ता जैसी योजनाएं कांग्रेस सरकार की ही देन है। दीपक शर्मा ने कहा कि कांगे्रस सरकार गांव व गरीब की सेवा के ऐजेंडे का नारा लेकर सत्ता में आई है, पूर्ण रूप से अमलीजामा पहनाया जा रहा है।
कांग्रेस हमेशा ही हर वर्ग को साथ लेकर देश व प्रदेश के विकास में अहम भुमिका निभाती रही: संजय
धर्मशाला, 09 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)। ज्वालामुखी मंडल कार्यसमिति की बैठक को पार्टी प्रभारी प्रदेश प्रवक्ता दीपक शर्मा ने आज यहां कार्यकर्ताओं से आने वाले पंचायत चुनावों के लिये अभी से जुट जाने का आहवान करते हुये कहा कि संगठन को मजबूत करने के मकसद से हर किसी को अपने मतभेछ भुला लेने चाहिये। उन्होंने कहा कि संगठन को पंचायत स्तर पर मजबूत करने के लिये पूरे प्रयास किये जायेंगे। व नियमित बैठकें होंगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुर सुखविन्दर सिंह ज्वालामुखी का दौरा करेंगे। व कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे। बैठक में विधायक संजय रतन को कार्यकर्ताओं के गुस्से का भी शिकार होना पड़ा। कुछ कांग्रेसियों को शिकायत थी कि विधायक उनके फोन नहीं सुनते न ही उन्हें तरजीह देते हैं। वहीं इलाके में भाजपा की कांग्रेस में घुसपैठ का मुद्दा भी जोर शोर से उठा। लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं की शिकायतों का संजय रतन ने सिलसिलेवार जवाब दिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस हमेशा ही हर वर्ग को साथ लेकर देश व प्रदेश के विकास में अहम भुमिका निभाती रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग कांग्रेस की सरकारों पर देश व प्रदेश लूटने का आरोप लगाते है, वह पहले अपने अंदर झांक कर देख् ो कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान देश व प्रदेश को किस ढंग से लूटा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा ही देश को तोडऩे का प्रयास किया है व कभी ईंट की, कभी लोहे की, तो कभी नोट की राजनीति की है। संजय रतन ने कहा कि आज प्रदेश के अंदर पिछले दो वर्ष में कांग्रेस के कार्यकाल में अभुतपूर्व विकास हुआ है । उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य की मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ प्रत्येक पंचायत मुख्यालय को सडक़ के साथ जोड़ा गया है ताकि कठिन भागौलिक परिस्थितियों में जीवन यापन कर रहे लोगों के जीवन स्तर में सुधार हो सके। संजय रतन ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में ही ज्वालामुखी को उपमंडल का दर्जा दिया गया है तथा स्थायी तौर पर एसडीएम की नियुक्ति भी की गई है इससे ज्वालामुखी के दुर्गमक्षेत्रों के लोगों को सरकारी कामकाज के लिए तीस से पच्चीस किलोमीटर का सफर कम हुआ है। संजय रतन ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा रहा है।
हमीर उत्सव स्मारिका के लिये 18 अक्तूबर तक लेख आमंत्रित
हमीरपुर, 09 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)। तीन दिवसीय राज्य स्तरीय हमीर उत्सव- 2014 जिला मुख्यालय में 11 नवम्बर से 13 नवम्बर तक स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ( बाल ), हमीरपुर के खेल मैदान में आयोजित होगा। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त हिमांशु शेखर चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि उत्सव के अवसर पर एक बहुरंगी स्मारिका भी प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने समस्त जिला वासियों से आग्रह किया कि स्मारिका के लिये जिला हमीरपुर की पृष्ठ भूमि से संबन्धित लेख, कविताएं 18 अक्तूबर तक जिला भाषा अधिकारी/जिला लोक सम्पर्क अधिकारी के कार्यालय में पहुंचाना सुनिश्चित करें।
स्कूल मुखिया आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिये मॉक ड्रिल करवाएं
हमीरपुर, 09 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)। उप शिक्षा निदेशक उच्चतर सोमदत्त संख्यान ने समस्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के मुखियों को निर्देश देते हुए कहा है कि 13 अक्तूबर को प्रात: 11 बजे समर्थ -2014 आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए स्कूलों में मॉक ड्रिल करवाएं । उन्होंने कहा कि संबन्धित सूचना उप निदेशक कार्यालय को तुरन्त भेजना सुनिश्चित करें।
31 तक कांगू दा गलू से कलाहू रूट परिवर्तित
हमीरपुर, 09 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा)। जिला दण्डाधिकारी, हमीरपुर हिमांशु शेखर चौधरी ने मोटर वाहन एक्ट 1988 की धारा 115 के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किये है कि 31 अक्तूबर तक कांगू दा गलू से कलाहू सडक़ की मुरम्मत कार्य के चलते गाडिय़ों का आवागमन बंद किया है। आदेशों में कहा गया है कि कांगू दा गलू से सरकाघाट वाया भरेड़ी गाडिय़ों के आवागमन के लिये वैकल्पिक मार्ग रहेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें