हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (10 अक्टूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 10 अक्तूबर 2014

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (10 अक्टूबर)


मुख्यमंत्री ने पूह में किया मिनी सचिवालय भवन का लोकार्पण

himachal news
शिमला, 10 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने किन्नौर जिला के पूह में 2.35 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित मिनी सचिवालय भवन का लोकार्पण करने के उपरान्त पूह में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि नवनिर्मित मिनी सचिवालय से लोगों को एक छत्त के नीचे विविध सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि पूह तथा कल्पा में शीघ्र ही पार्किंग सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा।वीरभद्र सिंह ने कहा कि किन्नौर जिला में पिछले वर्ष जून माह के दौरान भारी वर्षा के कारण सडक़ों और मकानों को भारी क्षति हुई थी, जिसके लिए प्रदेश सरकार ने प्रभावी कदम उठाते हुए लोगों को करोड़ों रुपये की राहत राशि राज्य निधि से वितरित की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर उरनी सडक़ का बन्द होना यातायात के लिए एक बड़ी बाधा है और जल्दी ही इसका स्थाई हल निकाला जाएगा।मुख्यमंत्री ने किन्नौर के लोगों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों की सराहना करते हुए वन विभाग से और अधिक पौधारोपण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता हो तो इन पौधों में पानी देने के लिए स्थानीय लोगों की सेवाएं ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि जहां संभावना होगी, वहां नदियों से बागीचों और खेतों की सिंचाई के लिए और पेयजल एवं अन्य उपयोग के लिए पानी उठाया जाएगा। वीरभद्र सिंह ने कहा कि उनकी जिम्मेवारी पूरे प्रदेश के विकास को देखना है, फिर भी वह किन्नौर जिला के लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा अनिवार्य है और व्यक्तित्व विकास के लिए सभी को अपने बच्चों को शिक्षित करना चाहिए।वीरभद्र सिंह ने कहा कि किन्नौर जिला के लोगों से उनका गहरा संबंध है, जो हमेशा रहेगा। उन्होंने पूह के लिए उप-स्वास्थ्य केन्द्र की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने पूह मेें भारतीय सेना के 36-हैडक्वार्टर इन्फैंट्री ब्रिगेड़ के युद्ध स्मारक का दौरा भी किया।मुख्यमंत्री ने पूह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को 25 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा भी की।विधानसभा उपाध्यक्ष श्री जगत सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि श्री वीरभद्र सिंह ने ही वर्ष 2006 में मिनी सचिवालय की आधाशिला रखी थी और यह एक यादगार मौका है कि आज पूह के लोगों को मिनी सचिवालय मिला है।नेगी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के जनजातीय और दूरदराज के क्षेत्रों के विकास को गति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में श्री वीरभद्र सिंह के मुख्यमंत्री बनने के बाद ही सही मायने में विकास को देखा है। उन्होंने जिला में भारी वर्षा और बाढ़ के दौरान लोगों को वित्तीय सहायता और नैतिक सहारा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। उन्होंने इस वर्ष अगस्त माह में भारी वर्षा से फसलों के नुकसान के लिए 17 करोड़ रुपये और मकानों के लिए 8 करोड़ रुपये की राहत राशि प्रभावितों को वितरित करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने नौतोड़ भूमि की प्रक्रिया को सरल करने के लिए भी उनका आभार जताया और लोगों के हित में राजस्व संबंधी कुछ और जटिलताओं को दूर करने की मांग की।उन्होंने कहा कि पूह, काफनू, ग्याबंग, पिओ तथा सांगला में मिनी स्टेडियमों का निर्माण प्रगति पर है और इसी तरह चांगों, लियो, मूरंग, निचार और अन्य स्थानों पर खेल के मैदान बनाए जाएंगे।अतिरिक्त मुख्य सचिव, जनजातीय विकास श्री वी.सी. फारका, पंचायत समिति की अध्यक्ष सुश्री आशा नेगी, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्री सूर्य बोरस, लोबरंग के उप-प्रधान श्री कर्म सिंह, किन्नौर के उपायुक्त श्री डी.डी. शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल नाथ और विभिन्न पंचायतों के प्रधानों व उप-प्रधानों सहित वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

जनजातीय क्षेत्रों के अधिकाधिक गांवों को सडक़ सुविधा से जोडऩे पर बल: मुख्यमंत्री

himachal news
शिमला, 10 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने किन्नौर जिला के सांगला में सांगला घाटी के प्रसिद्ध फूलों के त्यौहार ‘उख्यांग’ के समापन समारोह के अवसर पर कहा कि मेले और त्यौहार प्रदेश की समृद्ध संस्कृति के अभिन्न अंग हैं और हिमाचल के लगभग सभी गांवों में इनका आयोजन किया जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस उत्सव की शुरूआत के लिए सांगला के लोग बधाई के पात्र हैं, जिससे क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा और संस्कृति के संर्बद्धन को बल मिलेगा। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अगले दो सालों के लिए नौतोड़ की प्रक्रिया को सरल बनाया है। उन्होंने कहा कि अब नौतोड़ कम पेड़ों वाली भूमि पर भी उपलब्ध किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के अस्तित्व में आने के बाद राज्य ने विकास की अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं, जिसे बरकरार रखकर प्रदेश के विकास को जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सडक़े पहाड़ी राज्यों की जीवन रेखाएं है और सरकार प्रदेश के सभी क्षेत्रों विशेषकर जनजातीय और दूरदराज क्षेत्रों को सडक़ सुविधा उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में सडक़ सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए वन संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत जल्द स्वीकृति प्राप्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं। श्री वीरभद्र सिंह ने सांगला से दिल्ली के लिए सीधी बस सेवा चलाने और सांगला स्टेडियम में चार दिवारी लगाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने अन्तरराष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी शशी नेगी तथा महिला बॉक्सरों, जिन्होंने धर्मशाला में 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की चैम्पियनशिप में 9 से अधिक स्वर्ण पदक जीते हैं, को भी सम्मानित किया। विधानसभा उपाध्यक्ष श्री जगत सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और किन्नौर जिला में विकास कार्यों के लिए उनका आभार प्रकट किया। तीन दिवसीय उत्सव के दौरान कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के वैज्ञानिकों ने किसान मेले का आयोजन किया। 

विधिक साक्षरता शिविर

शिमला, 10 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )। शिमला ग्रामीण क्षेत्र की दूरदराज पंचायत मूलबरी (देवनगर) में एक दिवसीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । सिविल जज, सीनियर डिविजन व एडीशनल जुडिशीयल मजिस्ट्रेट, श्री अमित मण्डयाल ने शिविर की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कुछ लोग पिछड़ेपन, आर्थिक व लाचारी के कारण अन्याय का शिकार हो जाते हैं । उन लोगों को सुलभ  और शीघ्र न्याय के लिए जागरूक किया जाए, इसलिए विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जाता है ।उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लोग जिनकी वार्षिक आय 1 लाख रूपये से कम है, उन्हें मुफ्त कानूनी सेवा प्रदान की जाती है।शिविर में अधिवक्ता, श्रीमती रीता ठाकुर ने घरेलू हिंसा तथा भरणपोषण अधिनियम, अधिवक्ता, मोहेन्द्र कंवर ने किशोर न्याय अधिनियम, बाल विवाह निषेध कानून, अधिवक्ता, श्री वीरेन्द्र शर्मा ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम तथा खाद्य सुरक्षा अधिनियम के बारे में जानकारी दी ।ग्राम पंचायत प्रधान श्रीमती किरण शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया तथा उप-प्रधान श्री जीत सिंह ने आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर वार्ड सदस्य श्रीमती निशा शर्मा, महिला मण्डल की प्रधान, श्रीमती चम्पा शर्मा, सचिव, श्रीमती चन्द्रकला के अलावा शिविर में 90 लोगों ने भाग लिया ।

जुब्बल-कोटखाई में विकास योजनाओं पर 177 करोड़ रूपये खर्च

शिमला, 10 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )। विगत डेढ वर्षो के दौरान जुब्बल-कोटखाई क्षेत्र के विकास पर 177 करोड़ रूपये की राशि खर्च की गई है । मुख्य संसदीय सचिव श्री रोहित ठाकुर ने आज यह जानकारी  कोटखाई के डी.ए.वी. सेन्टेनरी कॉलेज में उत्तर भारत इन्टर यूनिवर्सिटी वॉलीबाल चैमपियनशिप के समापन अवसर पर दी ।उन्होंने बताया कि इस सेब सीजन के दौरान अभी तक 2 करोड़ 40 लाख पेटियॉं प्रदेश से विभिन्न मण्डियो में पहुंचाई गई हैं, जबकि 8 हजार मीट्रिक टन सेब मण्डी मध्यस्ता के तहत इक्टठा किया गया है । सेब सीजन के दौरान बागवानो को सरकार द्वारा हर सम्भव सुविधा उपलब्ध करवाई गई है ।उन्होंने कहा कि 321 करोड़ रूपये की राशि से बन रहे ठियोग, हाटकोटी व खड़ापत्थर सडक़ का निर्माण कार्य 2 वर्षो में पूरा कर लिया जाएगा ।यह वर्तमान सरकार की वचनबद्धता है और इस सडक़ के निर्माण में कोई भी कोताही नही बरती जाएगी । इस सडक़ के निर्माण के लिए सरकार द्वारा समीक्षा कमेटी के माध्यम से निरन्तर निगरानी रखी जाएगी । उन्होंने बताया कि जुब्बल-कोटखाई क्षेत्र में सडक़ो के विस्तार के लिए सरकार बचनबद्ध हैं । इस क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 100 करोड़ रूपये की राशि सडक़ व पुलों के निर्माण पर खर्च की जा रही है । वर्तमान सरकार का प्रयास है कि जुब्बल कोटखाई की हर पंचायत मुख्यालय को पक्की सडक से जोड़ा जाए । उन्होंने कहा कि 11 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली कोटखाई-खनेटी सडक़ के लिए प्रथम चरण में 5 करोड़ रूपये की राशि प्राप्त हो चुकी है जिस पर कार्य तुरन्त आरम्भ किया जाएगा । जुब्बल कोटखाई क्षेत्र में पेयजल व सिंचाई योजनाओं पर 75 करोड़ रूपये की राशि खर्च की जा रही है । इस क्षेत्र में डेढ वर्षो के दौरान 21 मुख्य परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं । उन्होंने बताया कि जुब्बल कोटखाई क्षेत्र में स्वास्थ्य संस्थानों में जहां-जहां स्टाफ की कमी है, वहां कर्मचारियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है । रोहित ठाकुर ने  बताया कि डेढ करोड़ रूपये की लागत से  एफ.आर. यू. कोटखाई अस्पताल को जल्द ही तैयार कर जनता को समर्पित किया जाएगा । कोटखाई में 43 लाख रूपये की लागत से निर्मित 22 के.वी. कन्ट्रोल पवांयट ने कार्य करना आरम्भ कर दिया गया है । इससे क्षेत्र में बिजली की समस्या को निजात मिलेगी । उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधी से टुर्नामैन्ट के लिए 30 हजार रूपये देने की घोषणा की ।  उत्तरी भारत के विभिन्न क्षेत्रों से 23 विश्वविद्यालयों के 262 खिलाडिय़ों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय ने पहला स्थान प्राप्त किया तथा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय दूसरे स्थान पर रहा । पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला तीसरे व गुरू नानक देव विश्वविद्यायल अमृतसर चौथे स्थान पर रहे । पहले, दूसरे, तीसरे व चौथे स्थानों पर आने वाली टीमें राष्ट्रीय स्तर पर बॉलीबाल प्रतिस्पर्धा में भाग लेगी । इस अवसर पर डी.ए.वी. सेन्टेनरी कॉलेज कोटखाई की प्रधानाचार्य श्रीमती स्नेह लता रैना ने मुख्यतिथि का स्वागत किया व इस आयोजन की सफलता के लिए सभी की सक्रिय भागेदारी के लिए आभार व्यक्त किया । उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस शिमला श्री गुमान सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जुब्बल कोटखाई श्री रमेश चौहान, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राजेन्द्र चौहान, निदेशक हिमफैड श्री पवन चौहान, निदेशक शारीरिक शिक्षा डॉ. रमेश चौहान भी उपस्थित थे । 

अन्तर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस

शिमला, 10 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )। जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण शिमला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री नीरज कुमार ने आज यहां बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस-समर्थ 2014 के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम 13 अक्तूबर, 2014 को प्रात: 11 बजे ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित किया जाएगा । इस अवसर पर चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ आरट्रैक, शिमला लैफ्टिनेंट जनरल बी.एस. सच्चर,   एस.एम., वी.एस.एम. मुख्यातिथि होंगे ।इस अवसर पर आपदा प्रबन्धन पर आधारित नाटक, मॉकड्रिल के साथ-साथ प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी ।

शिमला जिला मुसाबी से ल_े के डिजिटलाईजेशन में अग्रणी

शिमला, 10 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )। विभिन्न विकास कार्यों के दौरान राजस्व प्रक्रिया  के अनुपालन में मुसाबी यानि गॉंव के मानचित्र की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है । मुसाबी राजस्व विभाग की बंदोवस्त शाखा द्वारा बंदोवस्त के दौरान तैयार की जाती है । यह सामान्यत: 30 से 50 वर्षो बाद पुन: बनाई जाती है। इस अवधि के दौरान बार-बार प्रयोग किए जाने के कारण मुसाबी के खराब होने की सम्भावना बनी रहती है ।  जिला शिमला में 3325 राजस्व गॉंव हैं । इन सभी राजस्व गॉंवों में मुसाबी से ल_े की प्रतिलिपियॉं तैयार करने में कई वर्ष लग सकते हैं । मुसाबी से ल_ा तैयार करने की जटिल प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए जिला प्रशासन शिमला ने महत्वकांक्षी योजना तैयार कर इसका क्रियान्वयन आरम्भ किया है ।प्रचलित तरीके से मुसाबी से ल_ा (विलेज मैप )की प्रतिलिपि तैयार करने में लगभग 40 दिन का समय लगता है । जिला शिमला में ल_ा अब आधुनिकतम डिजिटल प्रक्रिया से तैयार किया जा रहा है । इस तकनीक से मुसाबी से ल_ा तैयार करने के लगभग 10 घण्टे लगते हैं । इस प्रक्रिया के दौरान मुसाबी की हाई-रिजोलयूशन स्कैनिंग, ई कॉपिंग व पलॉंटिग कर प्रिंट टॉंसफर किया जाता है ।नीरज कुमार, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी शिमला (प्रोटोकॉल) ने बताया कि इस तकनीक से बनाया गया ल_ा न केवल समयबद्ध तैयार होता है बल्कि ल_े की गुणवत्ता भी निर्धारित मापदण्डों के अनुसार होती है। इस प्रक्रिया से प्रशासन को लोगों को समयबद्ध सेवाएं प्रदान करने में मद्द मिलेगी ।डिजिटल मुसाबी तकनीक के माध्यम से खराब हो चुके ल_ों के डिजिटल प्रिंट उपलब्ध होगें और राजस्व रिकार्ड को व्यवस्थित करने में भी मद्द मिलेगी।डिजिटल तकनीक से ल_ा तैयार करने में जिला शिमला नेे प्रदेश भर में अग्रणी पहल की है । यह कदम निश्चित रूप से राजस्व रिकार्ड के डिजिटलाईजेशन में भी मील का पत्थर साबित होगा ।   

मनाली विधानसभा क्षेत्र के निर्चाचकगण सूची  लोगों के निरीक्षण के लिए तैयार
   
कुल्लू   , 10 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मनाली विनय धीमान ने एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि मनाली विधानसभा क्षेत्र के निर्चाचकगण सूची  लोगों के निरीक्षण के लिए तैयार की गई है, जिसकी एक प्रति कार्यालय समय के दौरान उपमण्डल कार्यालय मनाली, सम्बन्धित तहसील कार्यालय तथा प्रत्येक मतदान केंद्र में निरीक्षण के लिए उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि निर्चाचक नामावली तैयार करने की तिथि 1 जनवरी, 2014 है। इस अर्हक तिथि के बाद प्रकाशित नामावली में किसी नाम को शामिल किये जाने वाले कोई भी दावा या किसी नाम के शामिल किये जाने के लिए कोई आक्षेप किया जाता है तो 10 नवम्बर, 2014 से पूर्व अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए मतदाताओं को 6,7,8 व 8क फॉर्म को भरकर कार्यालय में जमा किया जाए। उन्होंने कहा कि यह दावा उपमण्डल अधिकारी कार्यालय, सम्बन्धित तहसील कार्यालय तथा मतदान केंद्र में अभिहित अधिकारी के समक्ष पेश किया जाए या डाक द्वारा उपमण्डलाधिकारी मनाली को भेजा जा सकता है।
 
हिमाचल की कबड्डी टीम क्वाटर फाइनल में

शिमला, 10 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )। पांडीचेरी में खेली जा रही ऑल इंडिया सीविल सर्विस कबड्डी प्रतियोगिता, 2014-15 में हिमाचल प्रदेश की टीम ने गुजरात को हराकर क्वाटर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। हिमाचल प्रदेश कबड्डी टीम के कोच श्री प्रमोद चौहान ने आज यहां यह जानकारी दी। श्री चौहान ने कहा कि इस प्रतियोगिता में देश भर की 22 कबड्डी टीमें भाग ले रही हैं और राष्ट्रीय कबड्डी टीम के सदस्य और एशियाई कबड्डी टीम के कई सदस्य इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश का अब तक उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है और टीम ने पहले आठ में क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया है। आज हुए मैच में हिमाचल की टीम ने गुजरात को 28 के मुकाबले 31 से हराकर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया। 

भाजपा ने किया गरीबों के हितों पर कुठाराघात: विक्रमादित्य सिंह

शिमला, 10 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )। प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भाजपा ने ‘अच्छे दिन आएंगे’ का नारा देकर केंद्र में सरकार बनाई। लेकिन, देश की जनता समझ गई है कि किसके अच्छे दिन आए। केंद्र में पूंजीपतियों की सरकार चल रही है और केंद्र की 100 दिन की सरकार ने गरीबों के हितों पर कुठारघात किया है। श्री विक्रमादित्य सिंह ने आज हरियाणा के यमुनानगर जिला के संठोरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी राजपाल भुकरी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। श्री सिंह ने कहा कि हरियाणा की हुड्डा सरकार ने राज्य के विकास में अनेक आयाम स्थापित किए हैं। पिछले 10 वर्षों में हरियाणा में शिक्षा क्षेत्र में अनेक संस्थान स्थापित किए गए हैं। आज प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति निवेश के मामले में हरियाणा देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। युवा, किसान, मजदूर और आम आदमी के लिए हुड्डा सरकार ने अनेक योजनाएं कार्यान्वित कीं, जिसका परिणाम है कि आज राज्य को विकास का आदर्श माना जाता है। खेलों में राज्य से अनेक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देश का नाम रौशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार पुन: सत्तासीन होगी और भाजपा को इन चुनावों में लोग आईना दिखाएंगे। उन्होंने भाजपा सरकार पर खोखली बातें करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता को गुमराह कर लोगों का विश्वास हासिल नहीं किया जा सकता। 

3.53 करोड़ रुपये से निर्मित मूलिंग पुल का लोकार्पण

शिमला, 10 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह की पूर्वानुमति से लाहौल एवं स्पीति के विधायक श्री रवि ठाकुर ने आज 353 लाख रुपये की लागत से निर्मित मूलिंग पुल का लोकार्पण किया। इस पुल के बनने से जिले के दो सबसे बड़े गांव गोशाल और मुलिंग के हजारों लोग लाभान्वित होंगे। ठाकुर ने 1.97 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित केलांग जिम्नेजिय़म का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि जिम्नेजिय़म के निर्माण से क्षेत्र के युवाओं को हर मौसम में व्यायाम की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके पश्चात्, विधायक ने कारगा में प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम की भी अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम मेें पांच पंचायतों, जिनमेें गोशाल, शांशा, रानीका और बारी शामिल हैं, के लोगों ने विधायक को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। विधायक ने जिला प्रशासन की उपस्थिति में लोगों की समस्याओं का मौके पर निपटारा किया और संबंधित अधिकारियों को उचित निर्देश दिए। लाहौल-स्पीति के उपायुक्त श्री हंसराज चौहान, उप-मण्डलाधिकारी नागरिक श्री सुरजीत सिंह राठौर, परियोजना अधिकारी, एकीकृत जनजातीय विकास श्री मुरारी लाल, मूरिंग पंचायत के प्रधान श्री शेर सिंह, केलंग पंचायत के प्रधान श्री ग्याल सन तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी करवाचौथ की बधाई

शिमला, 10 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )। राज्यपाल श्रीमती उर्मिला सिंह और मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने महिलाओं को करवाचौथ की पूर्व संध्या पर बधाई दी है।राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि करवाचौथ का त्यौहार वैवाहिक जीवन के सुदृढ़ एवं पवित्र बंधन का द्योतक है।मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि करवाचौथ महिलाओं का एक पवित्र एवं विशिष्ट त्यौहार है जिसके माध्यम से वे अपने पति की दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना करती हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में सरकारी विभागों में कार्यरत महिला कर्मचारियों के लिए करवाचौथ को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है ताकि वे पूर्ण विधि-विधान से इस त्यौहार को मना सकें।
             
दशहरे में दुरूस्त रही बिजली-पानी और यातायात व्यवस्था
  • कुल्लू का अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव इस वर्ष बड़े ही हर्षोल्लास, प्राचीन परंपराओं के बीच और और नए अनुभवों के साथ शांतिपूर्वक एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। 
कुल्लू , 10 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )। कोई भी आयोजन तब तक सफल नहीं हो सकता जब तक उसमें जन भागीदारी सुनिश्चित न हो। 3 से 9 अक्तूबर तक आयोजित कुल्लू दशहरा उत्सव भी आम लोगों की भागीदारी से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। दशहरा उत्सव को सफल बनाने में विभिन्न विभागों ने भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दशहरा उत्सव के दौरान कुछ विभागों द्वारा दी जा रही सुविधाएं सीधे तौर पर आम जनता को प्रभावित कर सकती हैं और ये विभाग हैं पुलिस, बिजली, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद आदि। सात दिनों के दौरान मेला स्थल सहित समूचे कुल्लू शहर में विद्युत, पेयजल और अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं काफी अच्छी रही। इतने बड़े आयोजन में बिजली व पानी की पर्याप्त व सुचारू व्यवस्था बनाए रखना अपने आप में एक बहुत बड़ी चुनौती थी लेकिन विद्युत बोर्ड और सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करते हुए व्यापारियों, आम लोगों और बाहर से बड़ी संख्या में आने वाले पर्यटकों को पर्याप्त पेयजल और बिजली की आपूर्ति की। उत्सव के दौरान एक मिनट के लिए भी बिजली की सप्लाई बाधित नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने भी सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग की सराहना की। उनके अनुसार दशहरे के दौरान कुल्लू की स्थानीय आबादी के अलावा बाहर से आए व्यापारियों व दुकानदारों को भी विभाग पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाया तथा शहर में पानी की किल्लत नहीं आने दी। इसी प्रकार सफाई व्यवस्था में नगर परिषद के कर्मचारियों ने भी सराहनीय योगदान दिया। मेले में कानून और यातायात व्यवस्था भी काफी दुरूस्त रही। इस दौरान कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई तथा वाहनों की भारी संख्या के बावजूद इनकी आवाजाही सुचारू बनी रही। दशहरे के दौरान अक्सर कुल्लू शहर व इसके बाहरी इलाकों में यातायात व्यवस्था चरमरा जाती थी और कई घंटों तक ट्रैफिक जाम रहता था लेकिन इस बार शहर की यातायात व्यवस्था में काफी सुधार देखा गया तथा आम लोग भी पुलिस की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर संतुष्ट नजर आए। इस ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए विशेषकर कालेज व स्कूल के एनसीसी कैडेटों तथा रोवर्स एंड रेंजर्स का भी विशेष योगदान रहा। इन विद्यार्थियों ने पूरी निष्ठा व नि:स्वार्थ भाव से इस कार्य को बखूबी अंजाम देकर पुलिस का सहयोग किया। विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने दशहरा उत्सव के दौरान ढालपुर के सभी मैदानों में कूड़ा-कर्कट एकत्रित करने का बीड़ा उठाया जिसकी आम नागरिकों काफी सराहना की। प्रिंट एवं इलैक्ट्रॉनिक मीडिया ने बेहतर कवरेज करके इस उत्सव को देश-विदेश के पाठकों व दर्शकों तक पहुंचाया। विभिन्न संस्थाओं के वालंटियर्स एवं स्कूली बच्चों ने भी अपनी सेवाएं दशहरा उत्सव के दौरान दीं। इस बार दशहरा उत्सव का एक प्रमुख आकर्षण रहा ‘प्राइड ऑफ कुल्लू’ का आयोजन। इसमें जिले भर के महिला मंडलों की सदस्याओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्कूली छात्राओं और स्थानीय लोक कलाकारों बड़ी संख्या में भाग लिया। स्थानीय लोक कलाकारों के सहयोग से ‘प्राइड ऑफ कुल्लू’ को सफलता मिली। 

आरटीओ के स्थान पर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण का गठन
  • नगरोटा में 200 करोड़ से भी अधिक की योजनाओं पर चल रहे है: बाली 
himachal news
धर्मशाला, 10 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )। बिना लाईसैंस, ओवरलोड़, तेज रफतार से बस चलाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए प्रदेश में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों के स्थान पर अब क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण का गठन किया गया है। इस प्राधिकरण को इस प्रकार के उल्लघंन पर भारी जुर्माना करने का अधिकारी होगा। यह जानकारी खाद्य नागरिक आपूर्ति, तकनीकी शिक्षा एवं परिवहन मंत्री जीएस बाली ने आज यहां मिनी सचिवालय में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुये दी। उन्होंने बताया कि डिप्टी सचिव की अध्यक्षता में गठित की गई यह कमेटी बिना परमिट, बिना पासिंग गाड़ी, के भी चालान करेंगी। यह समिति आज से ही कार्य आरम्भ कर देगी। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर प्राधिकरण की अधिसूचना जारी कर दी जायेगी। ऐसा करने से प्रदेश में होने वाली बस दुर्घटनाओं में कमी आयेगी। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व यह समस्त कार्य सम्बन्धित आरटीओ के अधीन थे। आरटीओ द्वारा कम जुर्माना करने के कारण प्राइवेट आप्रेटर बार-बार उल्लघंन करते थे, जिससे दुर्घटनाओं के गा्रफ दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा था। प्राधिकरण के प्रभावी ढग़ से कार्य करने पर निजी आप्रेटरों में अनुशासन आयेगा। बाली ने कहा कि प्रदेश में प्रदूषण के संदर्भ में किये गये सवेंक्षण में यह सामने आया है कि प्रदेश पूर्व प्रचलित मालवाहक वाहन सबसे अधिक प्रदृषण कर रहे है जबकि आधुनिक मल्टीएक्सल वाहन प्रचलित मालवाहकों की अपेक्षा कम ईधन की खपत एवं कम प्रदूषण कर रहे है। इस बात को ध्यान में रखते हुये प्रदेश में मल्टी एक्सल वाहनों को ही मालवाहक के तौर पर प्रयोग करने को बढ़ावा देने के दृष्टिगत एक राष्ट्र स्तरीय कार्यशाला परिवहन निदेशालय में शीघ्र ही करवाई जायेगी, तथा भविष्य में मल्टीएक्सल वाहनों को खरीदने के लिए लोगों को प्रेरित किया जायेगा। प्रदेश के बस अड्डों एवं कार्यशालाओं सुधार हेतु फ्रांस की टीम प्रदेश दौरे पर आ रही है जो इनके सुधार के संदर्भ में प्रदेश सरकार को सलाह देगी। परिवहन मंत्री ने कहा कि जेएनयूआरएम योजना के अन्तर्गत आने वाली 850 बसों में से पहली खेप नवम्बर माह के प्रथम सप्ताह में प्रदेश में पहुंच जायेगी।उन्होंने कहा कि इन बसों को तय दर पर विभिन्न कलस्टरों के मध्य चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि 200 बसें जिला कांगड़ा में आयेगी जिनके लिए जिला में चार विभिन्न कलस्टर तय किये गये है जोकि पालमपुर, धर्मशाला, ज्वालामुखी व नूरपुर निर्धारित किये गये है। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम के समस्त कार्यरत एवं सेवानिवृत कर्मचारियों को उनके देय भत्ते एवं लाभ जारी करने के निर्देश भी जारी कर दिये गये है।उन्होंने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को यातायात की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से सम्बन्धित एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटियां गठित की गई है जो सरकार को इन क्षेत्रों में क्षमता अनुसार वाहनों की उपलब्धता के लिए सिफारिश करेगी। बाली ने कहा कि कुछ शरारती तत्व यह अफवाह फैला कर लोगों भ्रमित कर रहे है कि नगरोटा बगवॉ में विकास कार्य बंद पड़े है। उन्होंने जानकारी देते हुये बताया कि नगरोटा में 200 करोड़ से भी अधिक की योजनाओं पर कार्य चल रहे है। वर्तमान में 42 करोड़ रूपये सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से विभिन्न पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं पर व्यय हो रहे है जबकि 90 करोड़ रूपये राजीव गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज पर व्यय होगा, जिसके तीन खंडों के निर्माण के लिए 11 करोड़ जारी कर दिये गये है तथा एक करोड़ रूपये निर्माण स्थल के साथ लगते नाले के चैनलाईजेशन पर व्यय किये जा रहे है। इसके अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग को भदरेहड़-चामुण्डा मार्ग के निर्माण के लिए 6 करोड़ रूपये प्रदान किये गये है व डाढ़- मलां मार्ग के सुधारीकरण के लिए 2 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये है। प्रदेश में पैट्रोलियम पदार्थों के निर्माण के लिए 650 कनाल भूमि उना के मैहतपुर में एक रूपया टोकन लीज पर इडियन ऑयल कार्पोरेेशन को 90 वर्षों के लिए लीज पर प्रदान की जा रही है।उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश में पैट्रोलियम पदार्थों की उपलब्धता सुगमता से हो पायेगी।इस अवसर पर एडीएम राकेश शर्मा, जिला कॉग्रेस कमेटी के महासचिव मनोज मैहता, नगरोटा बगवॉ ब्लॉक कॉग्रेस के अध्यक्ष मान सिंह चौधरी, राकेश नागपाल, रोशन लाल चौधरी सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। 

एक बार फिर छाए लोरेट के होनहार

himachal news
धर्मशाला, 10 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )। एक बार फिर लोरेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कथोग के छात्र और छात्राओं ने अपना लोहा प्रदेश भर में मनवा लिया है । हाल ही में आये हिमाचल प्रदेश तकनिकी विश्वविदलया के प्रणामो के अनुसार फार्मेसी वर्ग में मिस दीपिका कौंडल ने छठे सेमेस्टर में प्रदेश भर में तीसरा स्थान, राधिका सूद नवां स्थान , अजय चौधरी दूसरा सेमेस्टर में पांचवा स्थान, प्रतिभा चौधरी ने सातवां स्थान  प्राप्त किया है । इस की लेकर इंस्टिट्यूट में ख़ुशी का मौहल बना हुआ है। कॉलेज के निदेशक डा रण सिंह और प्राचार्य डा एम् एस आशावय ने  सभी यूनिवर्सिटी में स्थान  हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को बधाई दी और  कहा की उन्हें आने वाले गत वर्ष के वार्षिक महोत्सव में सम्मानित किया जायेगा । छात्र छात्राओं ने अपनी इस जीत का श्रय अपने शिक्षकों को दिया ।

बाली ने सुनी लोगों की समस्याएं     

धर्मशाला, 10 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )। खाद्य नागरिक आपूर्ति, तकनीकी शिक्षा एवं परिवहन मंत्री जीएस बाली ने मिनी सचिवालय धर्मशाला में लोगों की समस्याओं को सुना व मौके पर निपटारा कर दिया शेष समस्याओं को सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निपटाने के निर्देश देेते हुये कहा कि लोगों की समस्याओं के हल प्राथमिकता के आधार पर होने चाहिए। बाद दोपहर खाद्य नागरिक आपूर्ति, तकनीकी शिक्षा एवं परिवहन मंत्री जीएस बाली ने नगरोटा बगवॉ, पठियार, सेराथाना, 53 मील, सरोत्री तथा बालूगलोआ में बिजली, पानी, सडकों, सामाजिक पैंशन, चिकित्सा इत्यादि सम्बन्धित लोगों की जन समास्याएं सुनीं, अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया शेष शिकायतों के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को शीघ्र निपटाने के निर्देंश दिये। 

13 व 14 अक्तूबर को बिजली बंद

धर्मशाला, 10 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल नम्बर-दो के एसके चड्डा ने जानकारी देते हुये बताया कि विद्युत एचटी लाईनों की मरम्मत तथा उचित रख-रखाव के कारण फरसेटगंज, मैकलोडगंज, जोगीबाडा रोड, मंदिर रोड़, हीरू, माउट्रेनिंग संस्थान, दलाईलामा कम्पलैक्स इत्यादि में 13 अक्तूबर, 2014 को प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इसके अतिरिक्त सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल शाहपुर ने जानकारी देते हुये बताया कि 33/11 केवी उपकेन्द्र शाहपुर फीडर में विद्युत लाईनों की मरम्मत व उचित रख-रखाव के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों में शाहपुर, रैत, रजोल, हरनेरा, द्रमण, दरीणी इत्यादि क्षेत्रों में 14 अक्तूबर, 2014 को प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने के कारण यह कार्य अगले दिन किया जायेगा। 

17-शाहपुर तथा 18-धर्मशाला में नये मतदाताओं के बनेंगे वोट    

धर्मशाला, 10 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )। जिला निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम धर्मशाला बलवीर ठाकुर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कांगड़ा जिला के निर्देशानुसार 01 जनवरी, 2015 को आधार तिथि मानते हुये उपमंडल धर्मशाला के 17- शाहपुर तथा 18-धर्मशाला विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियां दिनांक 15 अक्तूबर, 2014 को प्रारूप में प्रकाशित की जा रही है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 15 अक्तूबर, 2014 को 17-शाहपुर तथा 18-धर्मशाला विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर उपमंडलीय निर्वाचन कार्यालय धर्मशाला तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार) धर्मशाला/ शाहपुर के कार्यालयों में किया जायेगा।  उन्होंने बताया कि प्रारूप में प्रकाशित मतदाता सूचियां प्रत्येक मतदान केन्द्र पर जनसाधारण के नि:शुल्क निरीक्षण हेतू 15 अक्तूबर से 10 नवम्बर, 2014 अभिहित अधिकारियों के पास उपलब्ध रहेंगी। जिसमें फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन (मतदान केन्द्रों और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक अधिकारियों के कार्यालयों में 15 अक्तूबर, 2014 को, दावे/आक्षेप दाखिल करने की अवधि उपरोक्त सभी स्थानों पर 15 अक्तूबर, 2014 से 10 नवम्बर, 2014 तक, फोटोयुक्त मतदाता सूची का सम्बन्धित भाग/अनुभाग गा्रम सभा/ स्थानीय निकायों की बैठकों में पढ़ा/सत्यापन किया जाना 17 अक्तूबर व 30 अक्तूबर, 2014 को, विशेष अभियान की तारीखें 19 अक्तूबर व 2 नवम्बर, 2014 तथा फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 5 जनवरी, 2015 को होगा। उन्होंने बताया कि 17-शाहपुर तथा 18- धर्मशाला विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के नागरिकों से अनुरोध है कि सभी पात्र नागरिक जो 1 जनवरी, 2015 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली होगी और उस क्षेत्र के साधारण निवासी हो, और जिनका नाम किसी कारणवश प्रारूप में प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूची में पंजीकृत नहीं है वे अपना नाम दर्ज करने हेतू अपने सम्बन्धित मतदान केन्द्र अभिहित अधिकारी के पास प्ररूप-6 के साथ साधारण आवास प्रमाण-पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र तथा दो पासपोर्ट के नवीनतम फोटो सहित आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूुची में पहले से दर्ज किसी मतदाता के नाम को, जिसकी मृत्यु हो चुकी है, स्थान त्याग कर गये तथा किसी मतदाता के नाम दो बार दर्ज है को हटाने के लिए आपति प्रारूप-7 पर, किसी नाम को ठीक करने के लिण् प्रारूप-8 तथा निर्वाचन क्षेत्र के भीतर किसी प्रविष्टि को अन्यत्र रखने के लिए प्रारूप-8 पर दावा प्रस्तुत किया जा सकता उन्होंने बताया जिस व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं होगा वह आगामी विधानसभा/ लोकसभा निर्वाचनों में वोट नहीं डाल सकेगा। चाहे उसके पास मतदाता पहचान-पत्र उपलब्ध होगा। उन्होंने राजनैतिक दलों एवं पात्र मतदाताओं से आहवान् किया है कि उपरोक्त स्थलों पर निर्धारित अवधि के बीच मतदाता सूचियों का निरीक्षण कर लें और दावे या आक्षेप समुचित प्रारूप पर प्रस्तुत करें।

सीपीएस ने बड़ाग्रां में वितरित कीं स्पोट्र्स किट्स, सठवीं पंचायत में लोगों की समस्याएं भी सुनीं
  • विकास कार्यों का लिया जायजा अधिकारियों को दिए निर्देश
himachal news
हमीरपुर, 10 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )। मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने बड़ाग्रां पंचायत में युवाओं को स्पोट्र्स किट्स वितरित की गई। इस अवसर पर इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं इसके अतिरिक्त राजीव गांधी खेल अभियान के तहत खिलाडिय़ों को अभ्यास के लिए खेल मैदानों का निर्माण भी करवाया जा रहा है ताकि ग्रामीण प्रतिभाएं आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि एशियाई गेम्स में हिमाचल के खिलाडिय़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया गया है। इंद्र दत्त लखनकहा कि वर्तमान सरकार ने खिलाडिय़ों को सरकारी नौकरियों में तीन प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान भी किया गया है ताकि युवाओं में खेलों के प्रति दिलचस्पी पैदा हो सके।  उन्होंने कहा कि बच्चों में प्रारंभ से ही खेलों के प्रति रूचि पैदा करने के लिए प्राथमिक पाठशालाओं की खेल प्रतियोगिताओं को अनिवार्य किया गया है जबकि राजीव गांधी खेल अभियान के तहत ग्रामीण प्रतिभाओं के लिए ब्लाक स्तर तथा जिला स्तर पर प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई जा रही हैं इन खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को राज्य तथा राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। इसके उपरांत मुख्य संसदीय सचिव ने सठवीं पंचायत में लोगों की समस्याएं भी सुनीं तथा विकास कार्यों का जायजा भी लिया गया। सीपीएस ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा सभी कार्यों को समयबद्व पूरा किया जाना सुनिश्चित किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग विकास कार्यों से लाभाविंत हो सकें। उन्होंने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों में बिना किसी भेदभाव के समग्र विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। इस अवसर पर बड़ाग्रां के पंचायत प्रधान बलराम, उपप्रधान पुरूषोत्तम, रमेश चंद, विमला, शमसेर सिंह, कर्म सिंह, पुरवाकर सिंह, जाकिर हुसैन, विमला देवी, चत्तर सिंह, होशियार सिंह सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

वन विभाग ने छेड़ा सफाई अभियान
   
himachal news
हमीरपुर, 10 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )। वन विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने स्वच्छता अभियान के तहत अपने कार्यालय परिसरों में साफ सफाई की गई तथा प्रत्येक सप्ताह कम से कम दो घंटे सफाई अभियान के लिए समर्पित करने का संकल्प भी लिया गया। इस अवसर पर सहायक अरण्यपाल प्रदीप ठाकुर ने बताया कि दो अक्तूबर से प्रारंभ हुए स्वच्छता अभियान को नियमित तौर पर चलाया जा रहा है तथा इस के लिए वन विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी प्रत्येक सप्ताह कम से कम दो घंटे सफाई अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सभी के लिए अनिवार्य है इसी को ध्यान में रखते हुए वन विभाग नियमित तौर पर स्वच्छता अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेगा। इस अवसर पर डीएफओ अनिल जोशी ने भी कर्मचारियों को स्वच्छता के फायदों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
        
भोरंज में एसडीएम राकेश कुमार शर्मा ने किया स्वीप का शुभारम्भ, स्वीप प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित
   
हमीरपुर, 10 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )। भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत 10 अक्तूबर को 11:30 बजे विधान सभा क्षेत्र 36-भोरंज (अ0जा0)  के लघु सचिवालय के प्रांगण से निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एस.डी.एम.भोंरज राकेश कुमार शर्मा ने स्वीप रैली का शुभारम्भ किया । रैली में राजकीय महाविद्यलय तरक्वाड़ी, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोरंज के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया । इस अवसर पर रैली में आए छात्र व छात्राओं को मतदान करने व लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये प्रेरित किया  गया । इस श्रृंखला में गत दिन राजकीय महाविद्यालय, तरक्वाड़ी , औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भोंरज में भाषण प्रतियोगिता , नारा लेखन प्रतियोगिता व वाद-विवाद प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय , तरक्वाड़ी के  रोहित  कुमार प्रथम , अनिल कुमार द्वितीय  व अनीता चौहान तृतीय  स्थान पर रहे तथा आई.टी.आई.,भोरंज से दीक्षा प्रथम , सुनील द्वितीय व सुनील कु मार तृतीय स्थान पर रहे। एस.डी.एम. राकेश कुमार शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । 

सावधानी के तौर पर विद्युत की उच्च वोल्टेज लाईन से हमेशा दूर रहें
   
हमीरपुर, 10 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )। हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद् लिमिटेड द्वारा 33 के0वी0 टिक्कर पावरग्रिड लाईन जो गधरियाणा, चौकी और कनकरी गांवों से गुजर रही है, को सफलतापूर्वक एनराइजस कर लिया है। यह जानकारी अभियंता पावरग्रिड, हमीरपुर, रोशन सिंह ने दी। उन्होंने सर्वसाधारण के अतिरिक्त विशेष तौर पर जिला हमीरपुर की जनता से आग्रह किया है कि वे भारतीय विद्युत एक्ट के दिशा निर्देशों की अनुपालना करते हुए इस उच्च वोल्टेज  लाईन से भविष्य के लिये हर प्रकार की सावधानियां रखते हुए हमेशा दूर रहें। 

12 अक्तूबर को बिजली बंद रहेगी
   
हमीरपुर, 10 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )। सहायक अभियंता , विद्युत उपमण्डल 2, ई. बलदेव चंद ने जानकारी दी है कि 12 अक्तूबर को बिजली की लाईनों की मुरम्मत एवं रिकंडक्टिंग एवं नए विद्युत पोल स्थापित करने के कारण 250 केवीए मटानी, 100 केवीए चयन बोर्ड, 100 केवीे पक्का भरो-।। ,  गोपाल नगर तथा पक्का भरो और दडूही ट्रांसफार्मरों के आस-पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति 10 बजे से 5:30 बजे तक बंद रहेगी।  उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

2 दिवसीय उपमण्डल स्तरीय विज्ञान सम्मेलन का आयोजन
   
हमीरपुर, 10 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 2 दिवसीय उपमण्डल स्तरीय विज्ञान सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में विकास खण्ड भोरंज के 71 स्कूलों के 400 बच्चों ने भाग लिया । मौसम का मुख्य उद्देश्य नन्हेें विज्ञानिकों के अन्दर विज्ञान से संबन्धित अधिकाधिक रूचि पैदा करना और जलवायु एवं मौसम को समझना था । सम्मेलन के समापन समारोह की अध्यक्षता मण्डी समिति के अध्यक्ष प्रेम कौशल ने की । इस अवसर पर उन्होंने सर्व प्रथम भारतीय विज्ञानिकों को कड़ी मेहनत कर कम व्यय कर चन्द्रयान को स्पेस में  प्रथम प्रयास में ही स्थापित करने के लिये बधाई दी ।  उन्होंने अध्यापकों से आग्रह किया कि वे बच्चों प्रतिदिन होने वाली घटनाओं को विज्ञान से जोड़ कर पढ़ाएं।  उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह करते हुए कहा कि विज्ञान विषय को केवल अंक अर्जित करने के लिये ही न पढ़े अपितु आपके परिवेश में दैनिक घटनाओं को सांईस से जोड़ कर उनके उपर अपने गुरूजनों की सहयता से खोज करने के लिये समय दें। इस मौके पर उन्होंने बच्चों के द्वारा निर्मित मॉडल का अवलोकन किया और सराहना करते हुए नन्हें विज्ञानिकों को उत्साहित किया । उन्होंने  दो दिवसीय विभिन्न वर्गों के विजेता प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया । इससे पूर्व जिला विज्ञान पर्यवेक्षक अश्वनी चम्बियाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और दो दिवसीय विज्ञान सम्मेलन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं को राजकीय डिग्री कॉलेज, हमीरपुर में 5,6,7 नवम्बर को होने वाली जिला स्तरीय विज्ञान सम्मेलन में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा । प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे  साईस क्वीज की प्रबतियोगिता  जिसमें  वरिष्ठ वर्ग में रावमापा जाहू के अशीष कुमार  तथा अभिषेक ठाकुर प्रथम , लक्ष्मी मैमोरियल पब्लिक स्कूल की एकता तथा अक्ष्य नेगी द्वितीय तथा रावमापा परोल की ममता तथा शिवम तीसरे स्थान पर रहे  ।  शहरी क्षेत्र के मैट्रिक स्तर के बच्चों में  लक्ष्मी मैमोलियर पब्लिक स्कूल (एलएमपीएस) भोटी के रिश्व   तथा नवनीत प्रथम  तथा रावमापा भोरंज की मनीषा और नाचिके ता द्वितीय रहीं। ग्रामीण क्षेत्र के मैट्रिक स्तर के बच्चों में ग्रीन बैली पब्लिक स्कूल जाहू की अंचल वर्मा तथा अतुल कुमार प्रथम तथा रावमापा, जाहू के अतुल शर्मा और डिम्पल शर्मा द्वितीय तथा न्यू इरा स्कूल परोल के अनीष पंडित  तथा शाहिल शर्मा तीसरे स्थान पर रहे ।  शहरी क्षेत्र के 8वी स्तर के बच्चों की प्रतियोगिता में एलएमपीएस भोटी की राधिका और अंजली प्रथत तथा रावमपा भोरंज की भूमिका तथा शुभम द्वितीय स्थान पर रहे जबकि इसी स्तर के ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों मे राजकीय माध्यमिक पाठशला लल्यार के अक्षय और शिवांग प्रथत तथा राजकीय माध्यमिक पाठशाला खतरवाड़ की अनु और निशा द्वितीय और शांति निकेतन पब्लिक स्कूल भरेड़ी के अखिल और जतिन तृतीय स्थान पर रहे । प्रोटोकॉल (एक्टिविटी कॉर्नर) में वरिष्ठ वर्ग में रावमपा भोरंज के मुकल डोगरा प्रथम तथा न्यू ईरा पब्लिक स्कूल परोल के प्रतीक शर्मा द्वितीय,  9वी, 10वीं स्तर के वरिष्ठ गा्रमीण में न्यू ईरा परोल के आयुष भारती प्रथत तथा रावमापा ताल के विनय कुमार द्वितीय , शहरी वर्ग में एलएमपीएस भोटी के अक्षित प्रथत  तथा रावमपा भोरंज की काजल द्वितीय, 8वीं स्तर के ग्रामीण  कनिष्ठ वर्ग में राजकीय उच्च पाठशाला, बडैहर की दिवयांस प्रथम तथा ग्रीन वैली जाहू के निखल ठाकुर ,ितीय  जबकि शहरी वर्ग में रावमापा भोरंज के हिमांशु प्रथत तथा एलएमपी भोटी की शाक्षी आर्य  द्वितीय स्थान पर रहीं।  रावमपा बगवाड़ा की पूनम , ग्रीन वैली पीएस जाहू के दरेश भाटिया  तथा आशिश पब्लिक स्कूली डिडवीं टिक्कर के रोहित और रावमपा भोटी पट़टा की अक्षिता  ओवर आल वेस्ट मॉडल रहे। इस अवसर पर कल्याण बोर्ड के सदस्य गरीब दास, एपीएमसी सदस्य देव राज, प्रधान ग्राम पंचायत भोंरज सुषमा देवी, प्रधान ग्राम पंचायत सुधरियाण कुलदीप महला, स्कूल प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष रणवीर ठाकुर, अध्यापक संघ के अध्यक्ष केवल सिंह, स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य कुलदीप डोगरा,  प्रधानाचार्य लक्ष्मी मैमोरियल पब्लिक स्कूल भोटी करतार पटियाल के अतिरिक्त अन्य गणमानय व्यक्ति उपस्थित थे। 

हिमाचल भवन एवं निर्माण कामगार संगठन (इंटक) को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बचत भवन ऊना में

ऊना, 10 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )। हिमाचल भवन एवं निर्माण कामगार संगठन (इंटक) को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बचत भवन ऊना में प्रदेश भवन एवं निर्माण कामगार निर्माण संगठन इंटक के प्रदेशाध्यक्ष कामरेड जगतराम शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में इंटक के महामंत्री व राष्ट्रीय इंटक के विशेष आमंत्रित सदस्य सीता राम सैणी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। इस बैठक में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें कि मनरेगा में कार्यरत मजदूरों को भी भवन एवं अन्य निर्माण कामगार बोर्ड  में जोडऩे के लिए प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री व प्रदेश इंटक अध्यक्ष बाबा हरदीप सिंह का आभार व्यक्त किया गया। इस बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई व प्रदेश सरकार के समक्ष विभिन्न मांगों को भी उठाया गया। जिनमें राष्ट्रीय स्वास्थय बीमा योजना के अन्तर्गत दिए जाने वाली राशि के क्रडिट कार्ड बनाना। महिलाओं को साईकिल के स्थान पर सिलाई मशीन प्रदान की जाए। पहली कक्षा से स्नातक कक्षा तक शिक्षा हेतू प्रदान करने वाली वित्तिय सहायता में प्रति कक्षा 500 रूपए बढौतरी करना, व्यवसायिक कोर्स में शिक्षा ग्रहण कर रहे प्रशिक्षुओं को प्रति कक्षा शिक्षा अनुदान में 5000 रूपए की बढौंतरी करना, बोर्ड में श्रमिकों के लम्बित पड़े क्लेम का शीघ्र निपटारा करना, श्रमिकों को स्टोव की बजाए इंडक्शन चूल्हे प्रदान करना इत्यादि मांगे शामिल हैं। इस बैठक में लगभग एक दर्जन वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इस बैठक में वरिष्ठ अध्यक्ष सुषमा शर्मा, रामजी दास, महामंत्री रूप सिंह ठाकुर, सुरेखा राणा, कांंगड़ां के प्रधान नरेश सैणी, कुल्लू के प्रधान उमेश शर्मा, सिरमौर के राम चन्द सहित कामगार संगठन के सर्वश्री प्रेम लाल भाटिया, टेक चन्द राणा, जगदीश राम, मोहिन्द्र राणा, दिपीका, नरेश ठाकुर, संदीप कुमार कपिला, मोहन लाल धीमान, जगतार वैंस सहित प्रदेश भर  के कार्यकारिणी के सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

स्वां तटीयकरण की फडिंग में अब कोई दिक्कत नहीं रही, केन्द्र व प्रदेश सरकार ने जारी की राशि , इस साल खर्च होंगे 308 करोड़: : मुकेश अग्रिहोत्री
                 
ऊना, 10 अक्तूबर (विजयेन्दर शर्मा )। उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा है कि जिला ऊना के लिए वरदान साबित होने वाली 922 करोड़ 48 लाख लागत की स्वां तटीयकरण योजना की फंडिग में अब कोई दिक्कत नहीं रही है। केन्द्र जल संसाधन मंत्रालय व प्रदेश सरकार ने 70: 30 के अनुपात में अपने- अपने हिस्से की राशि जारी कर दी है और इस वर्ष स्वां तटीयकरण पर जिला में 308 करोड़ रूपए खर्च करने का मार्ग पूरी तरह प्रशस्त हो गया है। उन्होंने कहा कि स्वां तटीयकरण प्रोजेक्ट पर केन्द्र अपनी 70 प्रतिशत भागेदारी के हिसाब से 645.74 करोड़ रूपए खर्च करेगा जबकि प्रदेश सरकार अपने 30 प्रतिशत हिस्से के रूप में 276.75 करोड़ रूपए देगी। इसमें से केन्द्रीय जल संसाधन मंत्रालय ने 7 अक्तूबर को 107.80 करोड़ रूपए जारी कर दिए हैं और प्रोजेक्ट की गाईडलाईन के मुताबिक इस राशि का 50 फीसदी खर्च होते ही जल संसाधन मंत्रालय 107.80 करोड़ की दूसरी किश्त भी जारी कर देगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने अपने 30 फीसदी हिस्से के 51 करोड़ रूपए भी जारी कर दिए हैं और इसे मिलाकर प्रदेश सरकार अब तक 152 करोड़ रूपए जारी कर चुकी है। उद्योग मंत्री ने इसके लिए  मुयमंत्री वीरभद्र सिंह का आभार भी व्यक्त किया। उद्योग मंत्री ने कहा कि देश की इस सबसे बड़ी तटीयकरण योजना के तहत इस वर्ष 308 करोड़ रूपए खर्च करके 137 किलोमीटर क्षेत्र का तटीयकरण करने का लक्ष्य रखा गया है  जिससे 2200 हैक्टेयर जमीन रिक्लेम होगी । इसमें से अब तक 20 किलोमीटर क्षेत्र में तटीयकरण कार्य पूरा किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत 120 करोड़ के टैंडर पहले ही अलाट किए जा चुके हैं जिन पर युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है।  इस माह के अंत तक 200 करोड़ के टैंडर भी अलाट कर दिए जायेंगे। उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि मार्च, 2017 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा करके जिला में खुशहाली की नई इबारत लिखी जायेगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013-14 में इस प्रोजेक्ट के लिए 15 करोड़ 86 लाख रूपए का वित्तीय लक्ष्य रखा गया था, जिसे शत प्रतिशत पूरा कर लिया गया था और अब दिनों दिन इस परियोजना का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा किया जायेगा। उद्योग मंत्री ने कहा कि जिला ऊना की जनता भाग्यशाली है कि उसे कांग्रेस सरकार के प्रयासों की बदौलत यह ऐतिहासिक तोहफा मिला है और कार्य की क्वालिटी पर अधिकारियों को विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।

तटीयकरण से 165 गांवों के लोग होंगे लाभान्वित
              
उद्योग मंत्री ने कहा कि इस प्रोजेक्ट से ऊना जिला में दौलतपुर पुल से गगरेट पुल तक स्वां नदी का 11 किलोमीटर लंबा क्षेत्र चेनेलाईज किए जाने के साथ-साथ ऊना जिला की दौलतपुर से संतोषगढ़ पुल तक सभी 73 खड्डें चौनेलाईज हो जायेंगी। तटीकरण की कुल लंबाई 387.58 किलोमीटर होगी और इसमें 1200 वर्ग किलोमीटर जलागम क्षेत्र शामिल होगा। परियोजना के क्रियान्वयन से 7163.40 हैक्टेयर भूमि जोकि अभी तक बाढ़ के कारण बेकार वड़ी थी, पर पुन: फसल लहलहाएगी। इस परियोजना से 165 गांवों के 2 लाख 35 हजार 834 लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना का कार्य 31 मार्च, 2017 तक पूरा किया जाना है । परियोजना के कार्य को गति देने के लिए सरकार ने ऊना में स्वां प्रोजेक्ट का सर्कल व कुंगढ़त में  नई डिवीजन खोली है। इसके अलावा 2 सब डिवीजनें हरोली व ऊना में खोली हैं। उन्होंने बताया कि 2015-16 में 333.48 करोड़ रूपए खर्च करके 3300 हैक्टेयर भूमि रिक्लेम की जायेगी जबकि 2016-17 में 265.16 करोड़ रूपए के वित्तीय लक्ष्य से 1664 हैक्टेयर भूमि फिर से रिक्लेम होगी।  

कोई टिप्पणी नहीं: