हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (20 अक्टूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 20 अक्तूबर 2014

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (20 अक्टूबर)

प्रतिनिधिमण्डल की वन मंत्री से भेंट

शिमला, 20 अक्तूबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।    राज्य ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री आत्मा राम शर्मा की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमण्डल आज यहां वन मंत्री श्री ठाकुर सिंह भरमौरी से मिला।प्रतिनिधिमण्डल ने वन मंत्री से भरमौर क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास और निर्माण कार्यों को गति प्रदान करने का आग्रह किया ताकि लोगों को सरकार की नीतियों एवं विकास योजनाओं का समय पर समुचित लाभ मिल सके।श्री भरमौरी ने प्रतिनिधिमण्डल के आग्रह को ध्यानपूर्वक सुना और भरमौर क्षेत्र में निर्माणाधीन परियोजनाओं और विकास के कार्यों में तेजी लाने का आश्वासन दिया, जिसके लिए उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए। 

उच्च स्तरीय समिति ने फीस वृद्धि मामले पर सौंपी रिपोर्ट

शिमला, 20 अक्तूबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।    हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा फीस में की गई वृद्धि मामले के लिए गठित तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति ने आज मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश श्री वी.के. शर्मा की अध्यक्षता में 22 सितम्बर, 2014 को समिति का गठन किया गया था। श्रीमती सरोजनी गंजू ठाकुर और श्री ए.आर. चौहान इस समिति के सदस्य बनाए गए थे। प्रदेश सरकार ने फीस वृद्धि मामले पर समिति को अपनी सिफारिशें और रिपोर्ट इसके गठन की अधिसूचना से 30 दिनों के भीतर प्रस्तुत करने को कहा था।मुख्यमंत्री ने रिपोर्ट को निर्धारित समयावधि के भीतर प्रस्तुत करने के लिए समिति का धन्यवाद किया।मुख्यमंत्री ने उच्च शिक्षा विभाग को रिपोर्ट की पूरी तरह जांच पड़ताल करने के बाद प्रस्तुत करने को कहा है।

शिमला नगर निगम क्षेत्र में 24 अक्तूबर को स्थानीय अवकाश

शिमला, 20 अक्तूबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।    हिमाचल प्रदेश सरकार ने 24 अक्तूबर, 2014 को शिमला स्थित सभी सरकारी विभागों, बोर्डों व निगमों के कर्मचारियों और शिक्षण संस्थानों में स्थानीय अवकाश घोषित किया। है।यह अवकाश केवल नगर निगम शिमला की परिधि में लागू होगा। आज यहां जारी अधिसूचना के अनुसार यह अवकाश दैनिक भोगी कर्मियों और नेगोशियेबल इंस्ट्रूमेंट अधिनियम-1881 की धारा-25 के अन्तर्गत नहीं होगा।

राष्ट्रीय संकल्प दिवस की तैयारियों बारे बैठक आयोजित

शिमला, 20 अक्तूबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।    उपायुक्त शिमला श्री दिनेश मल्होत्रा की अध्यक्षता में आज यहां 31 अक्तूबर, 2014 को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागो द्वारा की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। मल्होत्रा ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के शहादत दिवस पर रिज मैदान में स्थापित उनकी प्रतिमा पर मुख्य अतिथि, उपस्थित  अन्य गणमान्य महानुभावों, स्थानीय नागरिकों व स्कूली बच्चों द्वारा प्रात: 10.30 बजे माल्यार्पण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित जन समूह को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई जाएगी।इस मौके पर  सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा भजन व देश भक्ति के गीत भी गाए जाएंगें    बैठक में सहायक आयुक्त नगर निगम श्री नरेश कुमार, उपायुक्त के सहायक आयुक्त श्री सचिन कंवल  जिला समन्वयक नेहरू युवा केंंद्र श्री प्रभात कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक श्री संदीप धवल, श्री जी.एस.उप मंडलाधिकारी(शहरी) प्राध्यापक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लक्कड बाजार, प्रवक्ता, रा.व.मा. पाठशाला पोर्टमोर, लालपानी स्कूल के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

कृषि विकास के लिए इस वर्ष प्रदेश में 328 करोड़ रूपये की राशि खर्च होगी- सुजान सिंह पठाानिया

शिमला, 20 अक्तूबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।    प्रदेश सरकार द्वारा कृषि विकास को उच्च प्राथमिकता प्रदान की गई हेै। इस वर्ष कृषि विकास के लिए 328  करोड़ रूपये की राषि खर्च की जाएगी। यह जानकारी आज उर्जा एवं कृषि मंत्री श्री सुजान सिंह पठाानिया ने कृषि विभाग द्वारा संचालित कृषि प्रोद्यौगिकी प्रबंधन अभिकरण के तहत आयोजित जिला स्तरीय किसान मेेला एवं उत्कृष्ट किसान सम्मान समारोह के अवसर पर पीटर हॉफ में दी । पठानिया ने कहा कि  हिमाचल प्रदेश में 321 करोड रूपये की फसल विविधीकरण प्रोत्साहन योजना लागू की गई है।जापान इंटरनैशनल कॉपरेशन एजेंसी के सहयोग से चल रही इस परियोजना के अंर्तगत 210 लघु सिंचाई योजनाएं, 147 सम्पर्क मार्ग व 37 एकत्रीकरण केंद्रो की स्थापना की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष इस योजना के तहत 55 करोड़ रूपये खर्च करने का प्रावधान है।   उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 111.19 करोड़ रूपये की डा.वाई.एस.परमार किसान स्वरोजगार योजना लागू की गई है जिसके तहत इस वर्ष से 2018 तक 4700 पॉली हाउस व 2150 स्प्रिंकलर / ड्रीप इकाईयां लगाई जाएंगी जिन पर 85 प्रतिशत उपदान उपलब्ध है। इस योजना के अंर्तगत इस वर्ष 8 करोड रूपये की राशि खर्च की जाएगी। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंर्तगत इस वर्ष 86.11 करोड रूपये विभिन्न विभागों की परियोजनाओं के लिए स्वीकृत किए गए हैं।कृषि विभाग की योजना के लिए 39 करोड रूपये स्वीकृत किए गए है।    प्रदेश में धान, मक्की व दालों का उत्पादन व उत्पादकता बढाने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अभियान के तहत इस वर्ष 19.37 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगें। प्रदेश में सुक्ष्म सिंचाई जैसे स्प्रिंकलर अथवा ड्रीप को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। नाबार्ड के तहत इस योजना में 12 करोड़ रूपये का प्रावधान रखा गया है। उन्होंने विभिन्न स्वयं सहायता समुहों द्वारा लगाई गई अपने उत्पादों की प्रर्दशनी का भी अवलोकन किया।  मुख्य संसदीय सचिव श्री रोहित ठाकुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्ष 2014-15 के लिए कृषि प्रोद्योैगिकी प्रबंधन अभिकरण के तहत जिला शिमला को 23 करोड 4 लाख रूप्ये की राशि आबंटित की गई है । उन्होंने बताया कि इस राशि के माध्यम से किसानों को प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए जिला के भीतर राज्य व राज्य से बाहर भेजा जाएगा। क्षेत्र विस्तार योजना के अंर्तगत किसानों के खेतों में प्रर्दशनियां लगाई जाएंगी। अध्ययन भ्रमण के तहत किसानों को जिला के भीतर राज्य व राज्य से बाहर भ्रमण करवाने व खंड स्तर पर प्रगतिशील किसानों के खेतो में कृषि पाठशालाएं लगाई जाएंगी व स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस समारोह के दौरान शिमला जिला के 104 उत्कृष्ट किसानों को कृषि, बागवानी, पशुपालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 10 हजार रूप्ये का नगद पुरस्कार, प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह दिए गए। इसके अलावा 6 उत्कृष्ट स्वयं सेवी समूहों को 20 हजार रूप्ये की नगद राशि, प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह दिए गए। समारोह में शिमला जिला के विभिन्न ब्लॉकों के 400 किसानों ने भाग लिया।  निदेशक कृषि एवं राज्य नोड्ल अधिकारी आतमा डा0 जे.सी.राणा ने अपने स्वागत भाषण में प्रदेश में आतमा योजना के माध्यम से किसानों को लाभान्वित किए जाने सम्बन्धी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी।  कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि, भाषा एवं संस्कृति एवं सूचना प्रोद्यौगिकी विभाग श्रीमती उपमा चौधरी, सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।  

राष्ट्रीय संकल्प दिवस की तैयारियों बारे बैठक आयोजित

शिमला, 20 अक्तूबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।    उपायुक्त शिमला श्री दिनेश मल्होत्रा की अध्यक्षता में आज यहां 31 अक्तूबर, 2014 को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागो द्वारा की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।श्री मल्होत्रा ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के शहादत दिवस पर रिज मैदान में स्थापित उनकी प्रतिमा पर मुख्य अतिथि, उपस्थित  अन्य गणमान्य महानुभावों, स्थानीय नागरिकों व स्कूली बच्चों द्वारा प्रात: 10.30 बजे माल्यार्पण किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित जन समूह को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई जाएगी।इस मौके पर  सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा भजन व देश भक्ति के गीत भी गाए जाएंगें।  बैठक में सहायक आयुक्त नगर निगम श्री नरेश कुमार, उपायुक्त के सहायक आयुक्त श्री सचिन कंवल  जिला समन्वयक नेहरू युवा केंंद्र श्री प्रभात कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक श्री संदीप धवल, श्री जी.एस.उप मंडलाधिकारी(शहरी) प्राध्यापक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लक्कड बाजार, प्रवक्ता, रा.व.मा. पाठशाला पोर्टमोर, लालपानी स्कूल के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

प्रदेश में निजी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों का होगा निरीक्षण: बाली
  • व्यवसायिक वाहनों की फिटनेस के लिये खोले जायेंगे प्रमाणिकरण एवं परीक्षण केन्द्र

himachal news
धर्मशाला , 20 अक्तूबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।    प्रदेश में निजी क्षेत्र में खोले गये तकनीकी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों का निरीक्षण किया जायेगा तथा अनियमिततायें पाये जाने पर इनके विरूद्व कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। यह जानकारी परिवहन, खाद्य आपूर्ति एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री जीएस बाली ने आज कांगड़ा में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुये दी। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार के ध्यान में सोलन मेें निजी क्षेत्र में चल रहे विश्वविद्यालय द्वारा उसके कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त हुई हैं । उन्होंने कहा कि इन शिकायतों पर सरकार ने कड़ा संज्ञान लेते हुये कुलपति तकनीकी शिक्षा की अध्यक्षता में हाई-पावर कमेटी का गठन कर इस कमेटी को आगामी चार कार्यदिवसों में रिपोर्ट सरकार के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा गया है। उन्होंने सरकार द्वारा गत 18 अक्तूबर को विश्वविद्यालय का औचक निरीक्षण करवाया गया है जिसमें अनियमिततायें पाई गई हैं। उन्होंने कहा कि यह हाई-पावर कमेटी सारे तथ्यों को ध्यान में रख कर छानबीन करेगी तथा दोषी पाये जाने पर विश्वविद्यालय के विरूद्व कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने विश्वविद्यालय को उसके समस्त कर्मचारियों के वेतन को जारी करने के निर्देश तत्काल प्रभाव से दे दिये गये हैं। कमेटी में तकनीकी शिक्षा विभाग के डीन, अकाउंट अधिकारी व कार्यक्रम अधिकारी को सम्मिलित किया गया है। परिवहन मंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश में व्यवसायिक वाहनों की फिटनेस प्रमाण पत्र प्रदान करने के उद्देश्य से प्रमाणिकरण एवं परीक्षण केन्द्र खोले जा रहे हैं जिसके लिये प्रथम चरण में प्रदेश के सोलन जिला के बद्दी, बिलासपुर व कांगड़ा में यह केन्द्र खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में इस केन्द्र के लिये खोली पंचायत में जगह का चयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक जिला के लिये एक इस प्रकार का केन्द्र खोला जायेगा जिसमें पूर्णयता कम्पयूटरीकृत एवं स्वचालित तकनीक के आधार पर वाहनों का परीक्षण कर इनके फिटनेस सर्टिफिकेट जारी किये जाया करेंगे। दूसरे चरण में कुल्लु एवं मण्डी के मध्य व शिमला एवं सिरमौर के मध्य इस प्रकार का एक-एक केन्द्र स्थापित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में खुलने वाले इन केन्द्रों के लिये विभाग को जमीन हस्तांतरण के आदेश दे दिये गये हैं। परिवहन मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर लगने वाले जाम एवं दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से इन मार्गों पर पार्किंग को रोकने के संदर्भ में सरकार ने निर्णया लिया है कि प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर ट्रांस्पोर्ट नगर बनाये जायेंगे तथा पुलिस विभाग को भी राजमार्गों पर किसी प्रकार की पार्किंग को बंद करने के संदर्भ में चालान करने के आदेश दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इन मार्गों पर पार्किंग की वजह से लम्बे-लम्बे जाम लग रहे हैं तथा आये दिन दुर्घटनायेें घटित हो रही हैं । इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता अजय वर्मा व अन्य गणमान्य लोग भी उनके साथ थे।

स्कूली बच्चों को भी रैडक्रॉस से जोड़ा जायेगा, रैडक्रॉस को जन आन्दोलन का रूप देने की जरूरत: रासू

himachal news
धर्मशाला , 20 अक्तूबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।    रैडक्रॉस की गतिविधियों का लाभ जरूरतमंद व पात्र लोगों तक पहुंचे यह सुनिश्चित करना आवश्यक है। आज के परिवेश में रैडक्रॉस कीर गतिविधियों को ग्रामीण स्तर तक जोड कर इसे जन आन्दोलन का रूप देने की जरूरत है। यह उद्गार उपायुक्त एवं अध्यक्ष रैडक्रॉस सोसाईटी कांगड़ा सी पालरासू ने दो दिवसीय जिला स्तरीय रैडक्रॉस मेला के समापन समारोह में प्रकट करते हुये कहा कि रैडक्रॉस प्रदेश के दूरगामी क्षेत्रों में भी अपनी सेवायें प्रदान करके पीडि़त मानवता, जरूरतमंद गरीब एवं पात्र व्यक्तियों के कल्याण हेतु अहम भूमिका निभा रही है।  उपायुक्त ने कहा कि रैडक्रॉस सोसायटी पीडि़तों व अभाव ग्रस्त समाज की सहायता तथा सेवा में सदैव अपना सक्रिय योगदान देती रही है। उन्होंने इस अवसर पर रैडक्रॉस सोसायटी कांगड़ा की गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुये बताया कि सोसायटी द्वारा गरीब, बीमार, जरूरतमंद, असहाय लोगों के उपचार हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के अतिरिक्त, चिकित्सा शिविर भी लगाये जाते हैं। सोसायटी द्वारा जिला में रोगियों की सुविधा के लिये रियायती दरों पर रोगी वाहन की सेवायें उपलब्ध करवाई जा रही हैं। वर्ष 2013-14 में 228 रोगियों ने इस सेवा का लाभ उठाया। इसके अतिरिक्त सोसायटी प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़, दुर्घटना तथा आग से प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य मेें अपना पूरा सहयोग देती है तथा उस समय रोगी वाहन सेवायें निशुल्क उपलब्ध करवाई जाती है। सोसायटी द्वारा कई बार जिला प्रशासन के निर्देश पर घायलों तथा पीडि़तों को अस्पताल तक निशुल्क रोगी वाहन सेवायें उपलब्ध करवाई जाती हैं। उन्होंने बताया कि रोगी वाहनों की स्थिति जानने के लिये जीपीएस यंत्र लगाये गये हैं। उन्होंने बताया कि सोसायटी द्वारा प्रयास भवन में वर्ष 2002 में स्थापित नशा निवारण केन्द्र में नशे से पीडि़त व्यक्तियों का उपचार किया जाता है। इस केन्द्र में नशा करने वाले व्यक्तियों के उपचार के लिये काउंसलिंग तथा निशुल्क दवायें प्रदान की जाती हैं। वर्ष 2013-14 में इस केन्द्र में 345 नशे से पीडि़त लाभान्वित हुये जिसमें से 260 व्यक्तियों को इन्डोर तथा 85 व्यक्तियों को आउटडोर सर्विस प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त प्रयास भवन में फिजियोथैरेपी यूनिट के माध्यम से विभिन्न प्रकार के रोगों हेतु कम्यूटरीकृत उपकरणों से उपचार उपलब्ध करवाया जा रहा है, वर्ष 2013-14 में फिजियोथैरेपी युनिट में  2558 रोगियों ने इस सुविधा का लाभ उठाया। उपायुक्त ने बताया कि इसी भवन में स्थापित जिला पुर्नवास केन्द्र में क्षेत्रीय अस्पताल के माध्यम से मैडिकल बोर्ड कैम्पों का आयोजन किया जाता है। इसके अतिरिक्त विकलांग व्यक्तियों को मौके पर ही सहायता उपकरण उपलब्ध करवाये जाते हैं। सोसायटी द्वारा गत वर्ष  अक्षम व्यक्तियों की सहायतार्थ 42 कैम्प लगाये ये जिसमें 1872 पंजीकृत व्यक्तियों में से 895 अक्षम व्यक्तियों को अक्षमता प्रमाण पत्र जारी किये गये जबकि 354 अक्षम व्यक्तियों को बस पास तथा 178 व्यक्तियों को पैंशन सुविधा के लिये जिला कल्याण विभाग रैफर किया गया तथा 97 अक्षम व्यक्तियों को श्रवण यंत्र, 23 को व्हील चेयर, 03 को बैसाखियां, एक को ट्राईसाईकिल तथा 11 व्यक्तियों को कृत्रिम अंग निशुल्क उपलब्ध करवाये गये। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त सोसायटी द्वारा अक्षम बाल सदन दाड़ी के बच्चों के लिये केबल सुविधा तथा खाद्य सामग्री भी उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने बताया कि सोसायटी द्वारा अक्षम व्यक्तियों व्यवसायिक पुर्नवास केन्द्र, ऊना के सहयोग से प्रयास भवन में निशुल्क व्यवसायिक प्रशिक्षण देने के लिये जुलाई 2013 में 2 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला मं 150 अक्षम व्यक्तियों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त सोसायटी गत वर्ष नशा निवारण दिवस, विश्व विकलांगता दिवस, विश्व रैडक्रॉस दिवस पर भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जबकि ग्रीष्मोत्सव के दौरान बेबी शो, रैडक्रॉस मेला के दौरान स्मारिका प्रकाशित करने के साथ लक्की बैग ड्रॉ भी निकाले गये।  इस अवसर पर रैडक्रॉस की पैर्टन सदस्य अनिता मनकोटिया ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में सम्पूर्ण स्वच्छता का आहवान करते हुये कहा कि अगर हमारा वातावरण एवं परिवेश साफ-सुथरा रहेगा तो रोगों एवं बिमारियों को पनपने के कम अवसर मिलेंगे। उन्होंने रैडक्रॉसा सोसायटी के साथ जुड़ कर अधिक से अधिक मानव सेवा करने का भी आहवान किया।  मेला में आज के दिन स्कूली बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता, महिलाओं की म्यूजिकल रेस प्रतियोगिता, पुरूषों की रस्सा कस्सी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया तथा रैडक्रॉस के लक्की ड्रॉ भी निकाले गये। चित्रकला प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में अविनाश, कुन्दन तथा राहुल क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर जबकि कनिष्ठ वर्ग में धनमानिया, संगीता तथा अकाश क्रमश: पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे। इस अवसर पर वालिवाल प्रतियोगिता में डाईट धर्मशाला की टीम पहले, सकोह की टीम दूसरे तथा राजकीय कॉलेज की टीम तीसरे स्थान पर रही। रस्सा कस्सी में हिमाचल पुलिस की टीम पहले, जिला स्कूल स्पोर्टस की टीम दूसरे तथा डाईट की टीम तीसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर महिलाओं के लिये आयोजित म्यूजिकल चेयर रेस में त्रिलोकपुर की राधा पहले, डाईट धर्मशाला की सत्या दूसरे तथा सकोह की प्रिया तीसरे स्थान पर रहीं।  इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर एडीसी सुदेश मोख्टा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के सदस्य व रैडक़ॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य उपस्थित थे।

मुकेश अग्रिहोत्री ने लिया विकास कार्यों का जायजा, लोगों से भी हुए रूबरू

ऊना, 20 अक्तूबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।    उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने आज हरोली हलके में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि के भीतर पूरा किया जाए और कार्य की गुणवत्ता से किसी किस्म का समझौता न किया जाए।  उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास और गांव व गरीब की सेवा उनका एकमात्र एजेंड़ा है और इस एजेंड़े को पूरी ताकत से अमलीजामा पहनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले पौने दो साल के दौरान हरोली हलके को विकास के अनेक अनमोल तोहफे मिले हैं और यह सिलसिला निरंतर जारी है। उद्योग मंत्री ने कहा कि हरोली हलका तेजी से एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बन रहा है। नगडोली से बाथड़ी तक पूरे हलके का कायाकल्प किया जा रहा है। हरोली में  एसडीएम कार्यालय ने काम करना शुरू कर दिया है। अब लोगों के लाईसैंस, वाहनों व सोसायटियों के पंजीकरण सहित अनेक महत्वपूर्ण राजस्व कार्य यहीं पर होना शुरू हो गए हैं और इस उपमंडल को वाहनों के पंजीकरण के लिए एचपी-80 सीरिज अलाट हुई है, जिससे दूर से ही पता चल जायेगा कि अमुक नंबर हरोली का है। उन्होंने कहा कि एसडीएम व डीएसपी कार्यालय किसी भी उपमंडल की यमंत्री वीरभद्र सिंहप्रशासनिक व्यवस्था की प्रमुख कड़ी होते हैं और मु द्वारा हरोली को डीएसपी कार्यालय का तोहफा देने से हरोली विधानसभा क्षेत्र को दोनों प्रमुख कार्यालय मिल गए हैं। उन्होंने कहा हरोली में तहसील कल्याण अधिकारी का कार्यालय खुलना, हरोली हलके के कुंगढ़त में बाढ़ नियंत्रण का एक्सियन बैठना और अब हरोली को इलैक्ट्रिक डिवीजन मिलने से यहां बिजली के एक्सियन रैंक के अधिकारी के बैठने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। उन्होंने कहा कि पेयजल व सिंचाई सुविधाओं के विस्तार, सडक़ नेटवर्क को सुदृढ़ करने , तालाबों का सौंदर्यकरण करने, स्वास्थय सुविधाओं को स्तरोन्नत करने, औघोगिकीकरण की गति तेज करने के अलावा कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट इस हलके को दिलाए गए हैं।  बाथू में 35 करोड़ से 132 केवी विद्युत सब स्टेशन जनता को समर्पित कर दिया गया है और 33 केवी का नया विद्युत सब स्टेशन बनने जा रहा है। बाथू में 10 करोड़ से कामन फैसीलिटी सेंटर का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। बाथू में ही साढ़े चार करोड़ से श्रमिक हॉस्टल तैयार हो रहा है। हरोली में 11 करोड़ से सिविल हस्पताल भवन भी बन रहा है। उन्होंने कहा कि हरोली हलके के विभिन्न टौबों को अब सरोवरों में बदला जा रहा है और इनके इर्द गिर्द खूबसूरत ट्रैक भी बनाए जायेंगे, ताकि लोग सुबह- शाम इनमें टहल सकें। पूबोबाल में  जलाशय के साथ भव्य पार्क निर्मित करके यहां अनारकली रेलिंग लगाई जा रही है । ढिलवां के जलाशय का सौंदर्यकरण करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं और गोंदपुर बुला में जलाशय के सौंदर्यकरण के लिए 25 लाख रूपए जारी कर दिए गए हैं। कांगढ़ में जलाशय  का सौंदर्यकरण करने सहित यहां पर्यटन सूचना केन्द्र भी बनाया जा रहा है। हरोली हलके में 2-3 रैन बसैरे भी बनाये जायेंगे। भदसाली में साढ़े तीन करोड़ की लागत से सब्जी मंडी का काम अब युद्ध स्तर पर पूरा किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि समूचे हरोली हलके की सडक़ों की काया पलटी जा रही है।  हरोली विधानसभा क्षेत्र के लिए नाबार्ड के तहत 6 करोड़ 14 लाख की चार सडक़ें मंजूर हुई हैं जिनसे हरोली हलके में सडक़ नेटवर्क और सुदृढ़ होगा। उन्होंने कहा 15 करोड़ 15 लाख लागत से अजौली-लालूवाल सडक़ का स्तरोन्नत कार्य अंतिम चरण में है और 25 करोड़ लागत से झलेड़ा-बनखंडी सडक़ एक साल में स्तरोन्नत हो जायेगी। झलेड़ा की तर्ज पर घालूवाल में भी एक खूबसूरत चौक निर्मित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि टाहलीवाल- पालकवाह- जैंजो सडक़ की 25 करोड़ की डीपीआर तैयार करके मंजूरी के लिए भेजी गई है। उद्योग मंत्री ने कहा कि फुटबाल की नर्सरी माने जाने वाले  खड्ड गांव  में फुटबाल स्टेडियम व फुटबाल अकादमी के लिए 51 लाख रूपये की राशि प्राप्त हो गई है और यहां 91 लाख रूपये की लागत से फुटबाल अकादमी व अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पोलियां में वन विभाग के विश्राम गृह का नवीनीकरण किया गया है । अब पोलियां में नेचर पार्क बनाया जायेगा और जंगल के बीचों बीच ट्रैक भी बनेगा। उन्होंने कहा कि ललड़ी में पशुओं के लिए पॉली क्लीनिक भी मंजूर किया गया है। उद्योग मंत्री ने कहा कि  संत बाबा ढ़ागूवाला राजकीय महाविद्यालय , बीटन में साईंस व कामर्स की कक्षाओं को सरकार ने फिर से मंजूरी देकर विद्याार्थियों से पिछली सरकार द्वारा किया गया अन्याय दूर किया है। पूर्व भाजपा सरकार ने इन कक्षाओं को निरस्त कर दिया था। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को घर के निकट गुणात्मक उच्च शिक्षा प्राप्त होगी।           

मदनपुर बसोली में कलाकारों ने ग्रामीणों को आरटीआई की जानकारी

ऊना, 20 अक्तूबर  ( विजयेन्दर शर्मा) । सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की मल्टीमीडिया प्रदर्शनी वैन के जरिए आज ऊना विधानसभा क्षेत्र के मदनपुर बसोली में प्रदेश सरकार की विभिन्न स्कीमों व उपलब्धियों की ग्रामीणों को जानकारी दी गई। इस दौरान नटराज कला मंच, नादौन के कला जत्थे ने नुक्कड़ नाटकों व गीत संगीत के जरिए लोगों को सूचना का अधिकार कानून की जानकारी भी दी। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से ग्रामीणों को बताया  कि सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत कोई भी व्यक्ति किसी भी सरकारी विभाग से अपने परिवार व समाज की भलाई के लिए सूचना प्राप्त कर सकता है। कलाकारों ने यह जानकारी भी दी कि सामान्य श्रेणी के प्रार्थी आरटीआई के तहत जानकारी प्राप्त करने के लिए 10 रूपये की शुल्क राशि के पोस्टल ऑर्डर के साथ निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन कर सकता है जबकि आईआरडीपी परिवारों को अधिनियम के तहत नि:शुल्क सूचना उपलब्ध करवाई जाती है। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तकनीकी सहायक प्रदीप कुमार ने कहा कि संबंधित विभाग के जन सूचना अधिकारी निर्धारित समयावधि के भीतर प्रार्थी को सूचना प्रदान करने के लिए बाध्य है। 

कलाकारों ने नुक्कड़ नाटकों से किया जागरूक 

himachal news
ऊना, 20 अक्तूबर  ( विजयेन्दर शर्मा) । सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कैजुअल कलाकारों ने आज ऊना के आईटीआई व वार्ड नंबर में प्रदेश सरकार की डेढ़ साल की उपलब्धियों और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से मंचन कर लोगों से इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आहवान किया। आईटीआई ऊना में कलाकारों ने युवाओं को कौशल विकास भत्ता स्कीम की विस्तार से जानकारी दी और इस स्कीम का लाभ उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य सीआर डांगी ने की। इस अवसर पर उपप्राचार्य चंद्रमणि धीमान व एचसीएम संतोष कुमारी सहित शिक्षकगण भी मौजूद थे।
कलाकारों अनिल कतनौरिया, पूनम, , तेजेन्द्र सिंह बागी , रोशनी जस्टा, लता ठाकुर, प्रवीण व रविन्द्र कुमार ने अपने गीत ‘हिमाचल हमारा प्यारा-प्यारा, नई-नई योजनाओं का अनोखा नजारा’ तथा नाटिका ‘नई सवेर’ के माध्यम से जहां कौशल विकास भत्ता योजना, सामाजिक यमंत्री कन्यादान योजना आदि योजनाओं कीसुरक्षा पैंशन, आवास योजनाओं, मु विस्तृत जानकारी दी, वहीं अपनी प्रस्तुतियों से ग्रामीणों का भरपूर मनोरंजन भी किया। तेजेन्द्र बागी ने गीत- संगीत के जरिए सरकार की योजनाओं का बखान करने के साथ- साथ ग्रामीणों से नशाखोरी से दूर रहने का आह्वान किया। कलाकारों  ने कन्या भ्रूण हत्या पर दर्द भरा गीत- ‘क्यों घुट घुट रोई रूह तेरी, इक बारी दसदे मां, सारी उम्र करूंगी सेवा , ए दुनिया दस दे मां’  गाकर सभी को भावुक कर दिया। इस अवसर पर तकनीकी सहायक प्रदीप कुमार ने ग्रामीणों को बताया कि पिछले डेढ़ साल के दौरान ऊना जिला को विकास के अनेक तोहफे मिले हैं और जिला में कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करके हजारों लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। 

स्मारिका में मिलेगा ऊना की कला, संस्कृति व विकास की झलक: एडीएम

ऊना, 20 अक्तूबर  ( विजयेन्दर शर्मा) । राज्य स्तरीय सोमभद्रा महोत्सव की स्मारिका समिति की बैठक आज एडीएम राजेश कुमार मारिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में स्मारिका में प्रकाशित होने वाली सामग्री की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में एडीएम ने बताया कि स्मारिका में ऊना जिला के इतिहास, कला संस्कृति, धार्मिक व पर्यटन स्थलों , रीति रिवाजों व परंपराओं की जानकारी देते लेखों के अलावा जिला के चहुमुखी  विकास पर भी रोशनी डाली जायेगी। उन्होंने जिला के लेखकों व साहित्यकारों से आग्रह किया कि वे अपनी रचनाएं जिला लोक संपर्क अधिकारी, ऊना के कार्यालय में यथाशीघ्र भिजवाएं । बैठक में स्मारिका समिति के सदस्य एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा, जिला लोक संपर्क अधिकारी गुरमीत बेदी व जिला भाष अधिकारी रेवती सैणी भी उपस्थित थे।

राज्य में जनसेवा डिलिवरी हेल्पलाइन होगी स्थापित : लखनपाल      
  • सीपीएस भोटा नगर पंचायत में विकास कार्यों का लिया जायजा, जन समस्याओं के त्वरित निदान के दिए निर्देश

himachal news
हमीरपुर, 20 अक्तूबर  ( विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश के लोगों के लिए जन सेवा डिलिवरी हेल्पलाइन स्थापित होगी ताकि लोगों की समस्याओं का समयबद्व निदान सुनिश्चित किया जा सके। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने सोमवार को भोटा में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत दी। इससे पहले मुख्य संसदीय सचिव ने भोटा नगर पंचायत में विकास कार्यों की समीक्षा भी की गई तथा नगर पंचायत के अधिकारियों को लोगों से जुड़े कार्यों के त्वरित समाधान के लिए उचित कदम उठाने के दिशा निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से चल रही विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों का सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए नियमित तौर पर समीक्षा बैठकें ब्लाक तथा जिला स्तर पर आयोजित की जाएं इसके साथ ही अधिकारी विकास कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण करना सुनिश्चित करें ताकि निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्व पूरा किया जा सके। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण विकास, पंचायती राज तथा पशुपालन विभाग सीधे तौर पर ग्रामीण विकास के साथ जुड़े हुए हैं तथा इन विभागों के अधिकारियों को सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया जाना चाहिए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने समाज कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करने के दृष्टिगत सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, राजीव आवास योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना इत्यादि की अनुदान राशि में बढ़ोतरी की गई है ताकि गरीब तथा निर्धन लोगों का उत्थान सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के सभी वर्गों के सर्वांगीण एवं संतुलित विकास के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रही है, निर्धन और निर्बल वर्ग सरकार की नीति एवं नियोजन का केंद्र बिंदु रहा है। प्रदेश सरकार ने जनहित के सैकड़ों निर्णय लिए हैं जिनसे राज्य का प्रत्येक व्यक्ति लाभांवित हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास को सर्वाच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है तथा इस के लिए अनेकों योजनाएं भी कार्यान्वित की जा रही हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग लाभाविंत हो सकें। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सर्बजीत कौर, उपाध्यक्ष देशराज शर्मा, पार्षद राजकुमार, सरोज कुमारी, वीना कुमारी, लता कुमारी, अश्वनी सोनी, पवन कुमार अंजना शर्मा सहित मनोनित पार्षद सुशील कुमार शर्मा, रिंका देवी, सुरेश कुमार उपस्थित थे।

कलाकारों ने भोरंज में आरटीआई पर किया जागरूक

हमीरपुर, 20 अक्तूबर  ( विजयेन्दर शर्मा) । सूचना का अधिकार अधिनियम - 2005 के बारे लोगों को जागरूक करने के लिए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत विभाग के दल  सरस्वती कला मंच ने भोरंज उपमंडल के तहत धीरड़ तथा पलपल में नुकक्ड़ नाटक,गीत संगीत तथा भाषण के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। सरस्वती कला मंच दल की प्रधान विमला राठौर ने लोगों को सूचना का अधिकार एक्ट के बारे में विस्तासर पूर्वक जानकारी दी।  उन्होंने बताया कि पूर्व ते किसी भी प्रकार की सूचना लेने के लिए कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था लेकिल सूचना का अधिकार एक्ट लागू होंने के उपरांत निर्धारित अवधि में ही मांगी गई सूचनाऐं मिल जाती हैं। उन्होंने लोगों को बताया कि  आरटीआई के बारे में सूचना लेने से पूर्व आरटीआई एक्ट के बारे में पूर्ण जानकारी का होना आवश्यक है। इस अवसर में कलाकारों ने लघु नाटक के माध्यम से बताया कि प्रत्येक विभाग में  जन सूचना अधिकारियों और सहायक जन सूचना अधिकारियों को सूचना अधिकार के तहत सूचना देने के लिये नियुक्म किया गया है। इा मौके पर धीरड़ पंचायत प्रधान बलदेव सिंह,उपप्रधान शशीकांत , पलपल सुवक मंडल के प्रधान रवि शर्मा के अतिरिक्त भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लेकर एक्ट के बारे में जानकारी हासिल की।

माह  नवम्बर  में  16 परिवार नियोजन शिविर आयोजित होंगे : सीएमओ कटवाल

हमीरपुर, 20 अक्तूबर  ( विजयेन्दर शर्मा) । जिला स्वास्थ्य सेवाएं एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा माह नवम्बर के दौरान जिला में किये जाने वाले परिवार नियोजन शिविरों की सूची जारी कर दी है। नवम्बर माह में ऐसे 16 शिविर आयोजित किये जाएंगे। संबन्धित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को इन शिविरों में आने वाले सभी मामलों को पूरी छानबीन करने के निर्देश दिये गये हैं। ग्राही के हस्ताक्षर के बाद ही संबन्धित दस्तावेज पूरी तरह पूर्ण समझे जाएंगे। यह जानकारी देते हुए मुख्य  चिकित्सा अधिकारी डॉ पीआर कटवाल ने बताया कि संबन्धित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने तथा शल्योत्तर परीक्षण के लिये तैयार रहने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि माह नवम्बर में स्वास्थ्य खण्ड बड़सर के अन्तर्गत परिवार नियोजन शिविर सीएचसी बड़सर में 11 को, पीएचसी भोटा में 12 को, पीएचसी बिझड़ी में 18 को, पीएचसी चकमोह में 12 को, सीएचसी नादौन में 19 को, पीएचसी धनेटा में 15 को, सीएच टौणी देवी में 21 को पीएचसी कुठेड़ा में 13 को, सीएचसी सुजानपुर में 13, सीएचसी गलोड़ में 15को, पीएचसी नालटी में 19 को, सीएचसी भोरंज में 10 का,पीएचसी जाहू में 14 को, पीएचसी महल में 17 को, पीएचसी भरेड़ी में 20 को आयोजित होंगे। डॉ कटवाल ने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर में 21 नवम्बर्र को  परिवार नियोजन शिविर का आयोजन किया जाएगा 

22 अक्तूबर को बिजली बंद रहेगी

हमीरपुर, 20 अक्तूबर  ( विजयेन्दर शर्मा) । सहायक अभियंता ई, बलदेव चंद विद्युत उपमंडल-2  हमीरपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली की लाईनों की आवश्यक मुरम्मत व रिक्डक्टरिंग का कार्य करने के कारण उन्होंने बताया कि बिजली बंद होने के कारण कथाल और बेला जम्बली क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ता प्रभावित होंगे। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।  

मेलों आपसी सदभाव तथा भाई-चारे की भावना को बढ़ावा मिलता है। 
  
हमीरपुर, 20 अक्तूबर  ( विजयेन्दर शर्मा) । मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं। संस्कृति के जीवित होने का प्रमाण त्यौहारों और मेलों से ही मिलता है। यह विचार भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर पर आयोजित मासिक साहित्यक संगोष्ठी कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित जगतारा डोगरा ने व्यक्त किए।  उन्होंने कहा कि मेले हमारे जीवन में अपना एक अलग महत्व रखते हैं जिससे आपसी सदभाव तथा भाई-चारे की भावना को बढ़ावा मिलता है। जिला भाषा अधिकारी नीलम चंदेल ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मेले हमारी संस्कृति के परिचायक हैं। मेले हमें सामाजिक बनाते हैं । मेलों त्यौहारों के मनाने से लोग अपने दुखों को भूलकर कुछ पल हंसी खुशी से व्यतीत करते हैं।  उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कवियों ने निर्धारित विषय पर नवनिर्मित पढ़ी तथा चर्चा परिचर्चा में भाग लिया। 

कोई टिप्पणी नहीं: