घायल गेंदबाज मोहित शर्मा भारत और वेस्ट इंडीज के बीच जारी वनडे मैच की सीरीज के दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को टीम में शामिल किया गया है। सीरीज का दूसरा मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली में होना है। मीडियम पेसर मोहित वेस्ट इंडीज के साथ जारी सीरीज के पहले वनडे में खेलते हुए चोटिल हो गए थे। हालांकि, वह इस मैच में सफल नहीं रहे थे और उन्होंने 9 ओवरों में 61 रन खर्च किए थे और एक भी विकेट नहीं ले सके थे। सीरीज के बाकी दो वनडे मैचों के लिए अभी टीम की घोषणा नहीं की गई है।
इससे पहले वेस्ट इंडीज के साथ सीरीज के तीन मैचों के लिए घोषित की गई 14 सदस्यीय टीम में इशांत शर्मा का नाम नहीं था। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच भारत 124 रनों से हार चुका है। इस हार का वनडे रैंकिंग में टॉप पर बैठे भारत की रैंकिंग पर भी असर पड़ेगा। इशांत ने इस साल जनवरी के बाद से कोई वनडे मैच नहीं खेला है। उन्होंने आखिरी मैच जनवरी में ही न्यू जीलैंड के खिलाफ खेला था जिसके बाद उन्हें बांग्लादेश और इंग्लैड के साथ हुई वनडे सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला था। इशांत के लिए खुद को फिर से टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ी साबित करने का मौका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें